करीना कपूर ने सौतेली बेटी सारा अली खान को किया बर्थडे विश, शेयर की पति और बच्चों के साथ फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज 30 साल की हो गई हैं. सारा का बर्थडे हर साल खास होता है. उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर दोस्तों और फैमिली तक हर कोई खूब प्यार मिलता है. सारा की सौतेली मां करीना कपूर भी सारा को बर्थडे विश करना नहीं भूलती हैं. सारा के बर्थडे पर करीना कपूर ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. करीना ने शेयर की फैमिली फोटो करीना ने सारा के बर्थडे पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें सारा उनके पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान के साथ करीना पोज देती नजर आ रही हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा. अब तक का बेस्ट बर्थडे हो. ढेर सारा प्यार.' करीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें करीना और सारा बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं. बुआ ने भी लुटाया प्यार सारा के बर्थडे पर उनकी बुआ सबा ने भी पोस्ट शेयर किया है. सबा ने सारा के साथ बचपन से लेकर बड़े होने तक की फोटोज शेयर की हैं और एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'डियर सारा, मेरी छोटी सी पोजर बच्ची एक स्टार बन गई है. मैंने उस शरारती बच्ची को वफ़ादार, दयालु, प्रतिभाशाली, मेहनती और खूबसूरत महिला बनते देखा है, जिसे मैं गर्व से अपनी भतीजी कहती हूं. तुम्हारे अंदर का सिंह राशि का स्वभाव मुझे कभी-कभी निराश कर सकता है लेकिन अंदर ही अंदर, तुम्हारे ओवर प्रोटैक्टिव बहन, खूबसूरत बेटी, एक परवाह करने वाली दोस्त भी है जिसे जानने का मुझे सौभाग्य मिला है. और मैं तुम्हें आश्चर्य से देखती हूं, यह भूलकर कि मैं असल में बड़ी बुआ हूं! हमेशा और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं. जन्मदिन मुबारक हो सारा बिया!'           View this post on Instagram                       A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi) वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में नजर आईं थीं. अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार है. ये भी पढ़ें: इंडिपेंडेंस डे पर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन? किसकी फिल्म ने अब तक की है सबसे ज्यादा कमाई, टॉप 10 की लिस्ट देखें

Aug 12, 2025 - 16:30
 0
करीना कपूर ने सौतेली बेटी सारा अली खान को किया बर्थडे विश, शेयर की पति और बच्चों के साथ फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आज 30 साल की हो गई हैं. सारा का बर्थडे हर साल खास होता है. उनके बर्थडे पर फैंस से लेकर दोस्तों और फैमिली तक हर कोई खूब प्यार मिलता है. सारा की सौतेली मां करीना कपूर भी सारा को बर्थडे विश करना नहीं भूलती हैं. सारा के बर्थडे पर करीना कपूर ने एक स्पेशल पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है.

करीना ने शेयर की फैमिली फोटो

करीना ने सारा के बर्थडे पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की है. जिसमें सारा उनके पिता सैफ अली खान और भाई इब्राहिम अली खान के साथ करीना पोज देती नजर आ रही हैं. करीना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा. अब तक का बेस्ट बर्थडे हो. ढेर सारा प्यार.' करीना का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बता दें करीना और सारा बहुत ही अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.


बुआ ने भी लुटाया प्यार

सारा के बर्थडे पर उनकी बुआ सबा ने भी पोस्ट शेयर किया है. सबा ने सारा के साथ बचपन से लेकर बड़े होने तक की फोटोज शेयर की हैं और एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- 'डियर सारा, मेरी छोटी सी पोजर बच्ची एक स्टार बन गई है. मैंने उस शरारती बच्ची को वफ़ादार, दयालु, प्रतिभाशाली, मेहनती और खूबसूरत महिला बनते देखा है, जिसे मैं गर्व से अपनी भतीजी कहती हूं. तुम्हारे अंदर का सिंह राशि का स्वभाव मुझे कभी-कभी निराश कर सकता है लेकिन अंदर ही अंदर, तुम्हारे ओवर प्रोटैक्टिव बहन, खूबसूरत बेटी, एक परवाह करने वाली दोस्त भी है जिसे जानने का मुझे सौभाग्य मिला है. और मैं तुम्हें आश्चर्य से देखती हूं, यह भूलकर कि मैं असल में बड़ी बुआ हूं! हमेशा और हमेशा के लिए तुमसे प्यार करती हूं. जन्मदिन मुबारक हो सारा बिया!'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Saba Pataudi (@sabapataudi)

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान आखिरी बार अनुराग बसु की मेट्रो इन दिनों में नजर आईं थीं. अब फैंस को उनके अगले प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें: इंडिपेंडेंस डे पर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन? किसकी फिल्म ने अब तक की है सबसे ज्यादा कमाई, टॉप 10 की लिस्ट देखें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow