करण औजला और हनी सिंह ने गानों में अभद्रता के लिए माफी मांगी, महिला आयोग ने भेजा था नोटिस
अपने हालिया गानों में आपत्तिजनक बोलों के लिए तलब किए गए पंजाबी गायक करण औजला और योयो हनी सिंह सोमवार को पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए. दोनों इस समय विदेश में हैं. राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ और हनी सिंह के नवीनतम ट्रैक ‘मिलियनेयर’ में आपत्तिजनक बोलों का स्वत: संज्ञान लिया था और उन्हें 11 अगस्त को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित आयोग के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. हालांकि दोनों सिंगर आयोग के सामने उपस्थित तो नहीं हुए लेकिन उन्होंने माफी मांगी है. करण औजला और हनी सिंह ने माफी मांगीपंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने आज कहा कि उनकी दोनों सिंगर्स से फोन पर बात हुई है और उन्होंने इन गानों में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए खेद जताया है और इन शब्दों को इन गानों से कैसे हटाया जाए इसे लेकर बात हो रही है. सिंगर्स को राज्य महिला आयोग ने भेजा था समनबता दें कि 11 अगस्त, सोमवार को राज्य महिला आयोग ने दोनों गायकों को इन गानों में आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के संबंध में सम्मन किया था. हालांकि दोनों गायक आज हाजिर नहीं हुए. पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इस संबंध में कहा कि दोनों गायकों ने उनसे कहा है कि वे जल्द ही उनके पास आयेंगे क्योंकि अभी वो विदेशी में काम में बिजी हैं.इस बीच, उनके वकील अपना जवाब दाखिल करेंगे। मुझे दो-तीन दिनों में पुलिस रिपोर्ट मिल जाएगी. राज लाली गिल ने ये भी कहा कि सिंगर्स अपने गानों में आपत्तिजनक शब्द न इस्तेमाल करें इसके लिए कानून बनना चाहिए. या तो केंद्र सरकार को ये काम करना चाहिए या फिर राज्य सरकार को ये करना चाहिए. दोनों को तलब करते हुए, महिला आयोग प्रमुख ने पंजाब पुलिस से मामले की जांच करने को कहा था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को लिखे दो पत्रों में, उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत जांच करके कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करे. पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी को निर्देश दिया जाए कि वह यह सुनिश्चित करें कि की गई कार्रवाई और संबंधित गायकों से संबंधित स्थिति रिपोर्ट 11 अगस्त को आयोग के कार्यालय में उपस्थित हो ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह

अपने हालिया गानों में आपत्तिजनक बोलों के लिए तलब किए गए पंजाबी गायक करण औजला और योयो हनी सिंह सोमवार को पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश नहीं हुए. दोनों इस समय विदेश में हैं. राज्य महिला आयोग ने गुरुवार को करण औजला के गाने ‘एमएफ गबरू’ और हनी सिंह के नवीनतम ट्रैक ‘मिलियनेयर’ में आपत्तिजनक बोलों का स्वत: संज्ञान लिया था और उन्हें 11 अगस्त को सुबह 11 बजे चंडीगढ़ स्थित आयोग के कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था. हालांकि दोनों सिंगर आयोग के सामने उपस्थित तो नहीं हुए लेकिन उन्होंने माफी मांगी है.
करण औजला और हनी सिंह ने माफी मांगी
पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने आज कहा कि उनकी दोनों सिंगर्स से फोन पर बात हुई है और उन्होंने इन गानों में आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए खेद जताया है और इन शब्दों को इन गानों से कैसे हटाया जाए इसे लेकर बात हो रही है.
सिंगर्स को राज्य महिला आयोग ने भेजा था समन
बता दें कि 11 अगस्त, सोमवार को राज्य महिला आयोग ने दोनों गायकों को इन गानों में आपत्तिजनक शब्दों के प्रयोग के संबंध में सम्मन किया था. हालांकि दोनों गायक आज हाजिर नहीं हुए. पंजाब राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन राज लाली गिल ने इस संबंध में कहा कि दोनों गायकों ने उनसे कहा है कि वे जल्द ही उनके पास आयेंगे क्योंकि अभी वो विदेशी में काम में बिजी हैं.इस बीच, उनके वकील अपना जवाब दाखिल करेंगे। मुझे दो-तीन दिनों में पुलिस रिपोर्ट मिल जाएगी. राज लाली गिल ने ये भी कहा कि सिंगर्स अपने गानों में आपत्तिजनक शब्द न इस्तेमाल करें इसके लिए कानून बनना चाहिए. या तो केंद्र सरकार को ये काम करना चाहिए या फिर राज्य सरकार को ये करना चाहिए.
दोनों को तलब करते हुए, महिला आयोग प्रमुख ने पंजाब पुलिस से मामले की जांच करने को कहा था. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव को लिखे दो पत्रों में, उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत जांच करके कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई करे. पत्र में कहा गया है कि जांच अधिकारी को निर्देश दिया जाए कि वह यह सुनिश्चित करें कि की गई कार्रवाई और संबंधित गायकों से संबंधित स्थिति रिपोर्ट 11 अगस्त को आयोग के कार्यालय में उपस्थित हो
ये भी पढ़ें:-बॉलीवुड में आने से क्यों परहेज करते हैं साउथ स्टार? जूनियर एनटीआर ने बताई चौंताने वाली वजह
What's Your Reaction?






