'कटहल' से 'लूटकेस' तक...ये सात कॉमेडी क्राइम थ्रिलर बना देंगी वीकेंड मजेदार, जानिए किस ओटीटी हैं मौजूद

कॉमेडी फिल्मों का क्रेज ना सिर्फ खूब है बल्कि अगर इसमें क्राइम का तड़का लग जाए तो एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर हो जाता है. आज आपको ऐसी ही कुछ कॉमेडी क्राइम फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपका दिन बना देंगी. आपको बताते हैं वो सात फिल्में जिनमें क्राइम प्लॉट पर कॉमेडी का तड़का दर्शकों को एक साथ ही हंसाता और डराता दोनों है. ये मूवी बताती हैं कि क्राइम, साजिश सिर्फ डरावनी ही नहीं बल्कि बेवकूफी भरी भी हो सकती हैं. लूटकेस, (जियो हॉटस्टार) - एक सूटकेस के इर्ज गिर्द घूमती इस कहानी में भरपूर ठहाके छिपे हैं. फिल्म में कुणाल खेमू के किरदार को एक कैश से भरा सूटकेस क्या मिलता है उसकी पूरी जिंदगी ही 360 डिग्री टर्न ले लेती है. मजेदार डायलॉग्स और चिड़चिड़े किरदारों से सजी इस फिल्म में ठहाकों की भरमार है. ब्लफमास्टर, (यूट्यूब) - दो ठगों के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म की कहानी में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की जोड़ी को अच्छा खासा पसंद किया गया था. इस फिल्म में ठगी, कॉमेडी और दिलचस्प ट्विस्ट बार बार लगातार देखने को मिलते हैं. अच्छे म्यूजिक और स्टाइलिश अंदाज के साथ ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी. कटहल, (नेटफ्लिक्स)  - क्या आप सोच सकते हैं कि एक कटहल की तलाश में पूरे थाने की पुलिस दिन रात एक कर देती है. इस फिल्म का केंद्रीय किरदार एक फल है, जिसके इर्द गिर्द बुनी कहानी में बाकी के किरदार रंग भरते हैं. सान्या मल्होत्रा ने पुलिस अफसर के किरदार में छाप छोड़ी है तो वहीं विजय राज का किरदार आपको बार बार गुदगुदाता है. ह्यूमर की फुल डोज के साथ ये फिल्म करप्शन, राजनीति और अपराध पर तंज भी कसती है. बंटी और बबली, (अमेजन प्राइम वीडियो) - अपने दौर की इस सुपरहिट फिल्म ने ना सिर्फ कॉमेडी, ठगी की स्कीम्स और शानदार म्यूजिक के साथ हिट का दर्जा हासिल किया था बल्कि फिल्म अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी की करतूतों को देखना दर्शक आज भी पसंद करते हैं. इन दोनों ठगों का पीछा करते डीसीपी दशरथ सिंह के किरदार में अमिताभ बच्चन भी लुभाते हैं. मोनिका ओ माय डार्लिंग, (नेटफ्लिक्स) - रोबोटिक्स इंजीनियर के किरदार के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म को मर्डर के प्लॉट पर बुना गया है. राजकुमार राव का किरदार जब हुमा कुरैशी के किरदार मोनिका से मिलता है तो उसकी जिंदगी ऐसे तूफान में फंसती है जिसे देखकर दर्शक हंसे बिना नहीं रह पाते. पुलिस अफसर के किरदार में राधिका आप्टे बची हुई कॉमेडी डोज की कसर पूरी कर देती हैं. बदमाश कंपनी, (यूट्यूब) - शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, वीर दास, मेयांग छांग के किरदारों से सजी इस फिल्म में ठगी और बिजनेस का ऐसा मॉडल तैयार है. जो दर्शकों को रोमांचित भी करता है, हंसाता भी है और कहीं ना कहीं डराता भी है. दोस्ती, प्यार और तेजी से पैसा कमाने के पीछे भागते चार युवाओं की ये कहानी बेहद दिलचस्प है. लव के लिए कुछ भी करेगा, (यूट्यूब) - सैफ अली खान, फरदीन खान, आफताब शिवदसानी और सोनाली बेंद्रे, ट्विंकल खन्ना जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म में पैसा कमाने की एक स्कीम मुसीबत की जड़ बन जाती है. फिरौती के लिए अपने ही दोस्त के अपहरण का नाटक रचना इन सब को भारी पड़ जाता है. सिचुएशनेल कॉमेडी, गलतफहमी और ह्यूमर से सजी इस फिल्म को दर्शक आज भी पसंद करते हैं. ये भी पढ़ें -  बरेली की लड़की ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में मचाया हुस्न से बवाल, बैकलेस लुक देखकर पूरा बॉलीवुड भूल जाएंगे

Sep 16, 2025 - 19:30
 0
'कटहल' से 'लूटकेस' तक...ये सात कॉमेडी क्राइम थ्रिलर बना देंगी वीकेंड मजेदार, जानिए किस ओटीटी हैं मौजूद

कॉमेडी फिल्मों का क्रेज ना सिर्फ खूब है बल्कि अगर इसमें क्राइम का तड़का लग जाए तो एक्सपीरियंस ज्यादा बेहतर हो जाता है. आज आपको ऐसी ही कुछ कॉमेडी क्राइम फिल्मों के बारे में बताएंगे जो आपका दिन बना देंगी. आपको बताते हैं वो सात फिल्में जिनमें क्राइम प्लॉट पर कॉमेडी का तड़का दर्शकों को एक साथ ही हंसाता और डराता दोनों है. ये मूवी बताती हैं कि क्राइम, साजिश सिर्फ डरावनी ही नहीं बल्कि बेवकूफी भरी भी हो सकती हैं.

लूटकेस, (जियो हॉटस्टार) - एक सूटकेस के इर्ज गिर्द घूमती इस कहानी में भरपूर ठहाके छिपे हैं. फिल्म में कुणाल खेमू के किरदार को एक कैश से भरा सूटकेस क्या मिलता है उसकी पूरी जिंदगी ही 360 डिग्री टर्न ले लेती है. मजेदार डायलॉग्स और चिड़चिड़े किरदारों से सजी इस फिल्म में ठहाकों की भरमार है.


ब्लफमास्टर, (यूट्यूब) - दो ठगों के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म की कहानी में अभिषेक बच्चन और रितेश देशमुख की जोड़ी को अच्छा खासा पसंद किया गया था. इस फिल्म में ठगी, कॉमेडी और दिलचस्प ट्विस्ट बार बार लगातार देखने को मिलते हैं. अच्छे म्यूजिक और स्टाइलिश अंदाज के साथ ये फिल्म दर्शकों ने काफी पसंद की थी.


कटहल, (नेटफ्लिक्स)  - क्या आप सोच सकते हैं कि एक कटहल की तलाश में पूरे थाने की पुलिस दिन रात एक कर देती है. इस फिल्म का केंद्रीय किरदार एक फल है, जिसके इर्द गिर्द बुनी कहानी में बाकी के किरदार रंग भरते हैं. सान्या मल्होत्रा ने पुलिस अफसर के किरदार में छाप छोड़ी है तो वहीं विजय राज का किरदार आपको बार बार गुदगुदाता है. ह्यूमर की फुल डोज के साथ ये फिल्म करप्शन, राजनीति और अपराध पर तंज भी कसती है.


बंटी और बबली, (अमेजन प्राइम वीडियो) - अपने दौर की इस सुपरहिट फिल्म ने ना सिर्फ कॉमेडी, ठगी की स्कीम्स और शानदार म्यूजिक के साथ हिट का दर्जा हासिल किया था बल्कि फिल्म अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी की जोड़ी की करतूतों को देखना दर्शक आज भी पसंद करते हैं. इन दोनों ठगों का पीछा करते डीसीपी दशरथ सिंह के किरदार में अमिताभ बच्चन भी लुभाते हैं.


मोनिका ओ माय डार्लिंग, (नेटफ्लिक्स) - रोबोटिक्स इंजीनियर के किरदार के इर्द गिर्द घूमती इस फिल्म को मर्डर के प्लॉट पर बुना गया है. राजकुमार राव का किरदार जब हुमा कुरैशी के किरदार मोनिका से मिलता है तो उसकी जिंदगी ऐसे तूफान में फंसती है जिसे देखकर दर्शक हंसे बिना नहीं रह पाते. पुलिस अफसर के किरदार में राधिका आप्टे बची हुई कॉमेडी डोज की कसर पूरी कर देती हैं.


बदमाश कंपनी, (यूट्यूब) - शाहिद कपूर, अनुष्का शर्मा, वीर दास, मेयांग छांग के किरदारों से सजी इस फिल्म में ठगी और बिजनेस का ऐसा मॉडल तैयार है. जो दर्शकों को रोमांचित भी करता है, हंसाता भी है और कहीं ना कहीं डराता भी है. दोस्ती, प्यार और तेजी से पैसा कमाने के पीछे भागते चार युवाओं की ये कहानी बेहद दिलचस्प है.


लव के लिए कुछ भी करेगा, (यूट्यूब) - सैफ अली खान, फरदीन खान, आफताब शिवदसानी और सोनाली बेंद्रे, ट्विंकल खन्ना जैसे स्टार्स से सजी इस फिल्म में पैसा कमाने की एक स्कीम मुसीबत की जड़ बन जाती है. फिरौती के लिए अपने ही दोस्त के अपहरण का नाटक रचना इन सब को भारी पड़ जाता है. सिचुएशनेल कॉमेडी, गलतफहमी और ह्यूमर से सजी इस फिल्म को दर्शक आज भी पसंद करते हैं.


ये भी पढ़ें - 

बरेली की लड़की ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में मचाया हुस्न से बवाल, बैकलेस लुक देखकर पूरा बॉलीवुड भूल जाएंगे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow