ऑर्गन पड़ गए थे काले, छूने पर टूटने लगीं हड्डियां, रूह कंपा देने वाली है पाक एक्ट्रेस हुमैरा असगर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट
पाकिस्तानी अदाकारा हुमैरा असगर का शव उनकी मौत के लगभग नौ महीने बाद, कराची स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. वहीं अब एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कंफर्म किया है कि इस महीने की शुरुआत में जब पुलिस अधिकारियों को हुमैरा का शव मिला था, तब वह "पूरी तरह सड़ने" की स्थिति में था. पाक अदाकारा हुमैरा के ऑर्गन पड़ गए थे कालेकथित तौर पर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अभिनेत्री के शरीर के कई अंग बिल्कुल खराब हो चुके थे. क्योंकि उनका शरीर लंबे समय तक रखा गया था. इतना ही नहीं, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी पूरी तरह से पहचान से बाहर हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है, "शरीर के कुछ हिस्सों में मसल्स के टिश्यू पूरी तरह से गायब हो गए थे और हड्डियां छूने पर टूटने लगी थीं." रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "ब्रेन मैटर ऑटोलिसिस के ज़रिए पूरी तरह से डिकम्पोज हो गया था और इंटरनल ऑर्गन ब्लैक कलर मास में बदल गए थे, जॉइंट्स में कार्टिलेज नहीं थी. हालाँकि, हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया." इनवेस्टिगेटर्स ने ये भी बताया कि अवशेषों में कीड़े भी मौजूद थे. रिपोर्ट में कहा गया है, "एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डिटेल उन एनवायरमेंटल कंडीशन का पता लगाने में मदद कर सकते हैं जिनमें वह बिना किसी अनडिस्टर्ब के पड़ी रही." View this post on Instagram A post shared by Humaira Asghar (@humairaaliofficial) मौत के सही कारणों का नहीं हो पाया खुलासापोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर और स्पाइन बरकरार थी, लेकिन रीढ़ की हड्डी नहीं थी क्योंकि शरीर बुरी तरह सड़ चुका था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भूरे रंग के कीड़े मौजूद थे, खासकर बालों में. "हालांकि, इतनी अधिक सड़न के कारण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत के सही कारण का पता नहीं लगा सकी. बताया जा रहा है कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट नहीं किए जाएंगे. हुमैरा असगर कौन थीं?हुमैरा असगर इससे पहले एआरवाई के रियलिटी शो तमाशा घर में हिस्सा ले चुकी हैं और 2015 में आई फिल्म जलेबी में भी काम कर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह न केवल एक अभिनेत्री और मॉडल थीं, बल्कि एक थिएटर कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार और खुद को फिटनेस प्रेमी भी बताती थीं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 7,13,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स थे. 30 सितंबर, 2024 को शेयर की गई उनकी आखिरी पोस्ट में कई कैंडिड तस्वीरें थीं. ये भी पढ़ें:-'तारक मेहता...' की इस भूतनी की वजह से तीन हफ्तों से लगातार TRP में टॉप कर रहा शो, जानें कौन हैं 'चकोरी'

पाकिस्तानी अदाकारा हुमैरा असगर का शव उनकी मौत के लगभग नौ महीने बाद, कराची स्थित उनके अपार्टमेंट से बरामद हुआ है. वहीं अब एक्ट्रेस की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कुछ दिल दहला देने वाले खुलासे हुए हैं. जियो न्यूज़ की रिपोर्ट के अनुसार, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने कंफर्म किया है कि इस महीने की शुरुआत में जब पुलिस अधिकारियों को हुमैरा का शव मिला था, तब वह "पूरी तरह सड़ने" की स्थिति में था.
पाक अदाकारा हुमैरा के ऑर्गन पड़ गए थे काले
कथित तौर पर, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चला है कि अभिनेत्री के शरीर के कई अंग बिल्कुल खराब हो चुके थे. क्योंकि उनका शरीर लंबे समय तक रखा गया था. इतना ही नहीं, उनके चेहरे के एक्सप्रेशन भी पूरी तरह से पहचान से बाहर हो गए थे. रिपोर्ट में कहा गया है, "शरीर के कुछ हिस्सों में मसल्स के टिश्यू पूरी तरह से गायब हो गए थे और हड्डियां छूने पर टूटने लगी थीं."
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, "ब्रेन मैटर ऑटोलिसिस के ज़रिए पूरी तरह से डिकम्पोज हो गया था और इंटरनल ऑर्गन ब्लैक कलर मास में बदल गए थे, जॉइंट्स में कार्टिलेज नहीं थी. हालाँकि, हड्डियों में कोई फ्रैक्चर नहीं पाया गया." इनवेस्टिगेटर्स ने ये भी बताया कि अवशेषों में कीड़े भी मौजूद थे. रिपोर्ट में कहा गया है, "एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये डिटेल उन एनवायरमेंटल कंडीशन का पता लगाने में मदद कर सकते हैं जिनमें वह बिना किसी अनडिस्टर्ब के पड़ी रही."
View this post on Instagram
मौत के सही कारणों का नहीं हो पाया खुलासा
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक, सिर और स्पाइन बरकरार थी, लेकिन रीढ़ की हड्डी नहीं थी क्योंकि शरीर बुरी तरह सड़ चुका था. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि भूरे रंग के कीड़े मौजूद थे, खासकर बालों में. "हालांकि, इतनी अधिक सड़न के कारण, पोस्टमार्टम रिपोर्ट मौत के सही कारण का पता नहीं लगा सकी. बताया जा रहा है कि मौत के कारण का पता लगाने के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग और टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट नहीं किए जाएंगे.
हुमैरा असगर कौन थीं?
हुमैरा असगर इससे पहले एआरवाई के रियलिटी शो तमाशा घर में हिस्सा ले चुकी हैं और 2015 में आई फिल्म जलेबी में भी काम कर चुकी हैं. उनके इंस्टाग्राम बायो के अनुसार, वह न केवल एक अभिनेत्री और मॉडल थीं, बल्कि एक थिएटर कलाकार, चित्रकार, मूर्तिकार और खुद को फिटनेस प्रेमी भी बताती थीं. इस प्लेटफॉर्म पर उनके 7,13,000 से ज़्यादा फॉलोअर्स थे. 30 सितंबर, 2024 को शेयर की गई उनकी आखिरी पोस्ट में कई कैंडिड तस्वीरें थीं.
ये भी पढ़ें:-'तारक मेहता...' की इस भूतनी की वजह से तीन हफ्तों से लगातार TRP में टॉप कर रहा शो, जानें कौन हैं 'चकोरी'
What's Your Reaction?






