Birthday Special: 'अंदाज अपना अपना' के 'भल्ला' शहजाद खान हैं इस बॉलीवुड विलेन के बेटे, कॉमिक टाइमिंग है कमाल
शहजाद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. चाहे वह कॉमिक सीन हो, पुलिस का किरदार हो, इंस्पेक्टर या विलेन का असिस्टेंट, शहजाद हर भूमिका में अपनी खास अंदाज़ लेकर आते थे. उनकी अभिनय क्षमता से साफ जाहिर होता था कि किसी भी किरदार को जीने के लिए सिर्फ लीड रोल की जरूरत नहीं होती. यही वजह है कि दर्शक उन्हें फिल्मों में देखते ही पहचान जाते थे और उनकी हर छोटी या बड़ी रोल याद रखी जाती थी. अजीत खान के बेटे ने बनाई खुद की अलग पहचान शहजाद खान का जन्म 25 अक्टूबर 1966 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता बॉलीवुड के फेमस विलेन अजीत खान थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी से हिंदी सिनेमा में न मिटने वाली छाप छोड़ी. शहजाद के बचपन का आधा समय हैदराबाद में बीता. पिता की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान ने उन्हें फिल्मों की दुनिया से परिचित कराया, लेकिन उन्होंने खुद की मेहनत और टैलेंट से अलग पहचान बनाई. शहजाद खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की. उस समय उनके पास छोटा सा रोल था, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा. शुरुआती दौर में उन्होंने अक्सर साइड रोल्स या विलेन के असिस्टेंट किरदार निभाए, लेकिन उनकी भूमिकाओं में हमेशा जीवन और ऊर्जा दिखाई देती थी. यही वजह है कि उन्हें छोटे रोल में भी याद रखा गया. ‘अंदाज अपना अपना’ के भल्ला बनकर जीता दर्शकों का दिल 1994 में शहजाद खान ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भल्ला का किरदार निभाया. इस भूमिका में उनकी कॉमिक टाइमिंग और शक्ति कपूर के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. इस फिल्म के बाद उन्हें हंसी और मददगार किरदारों के लिए और ज्यादा पहचान मिली. इसके अलावा उन्होंने 'इत्तेफाक' (2001), 'श्रीमान ब्लैक श्रीमान व्हाइट' (2008) और 'भारत' (2019) जैसी फिल्मों में इंस्पेक्टर, पुलिस अधिकारी और विलेन के असिस्टेंट जैसे रोल निभाए. फिल्मों से लेकर म्यूजिक एल्बम तक, हर एरिया में दिखाया हुनर शहजाद केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने टेलीविजन में भी अपनी छवि बनाई. खासकर बच्चों में वह 'शाका लाका बूम बूम' में टाइगर के किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय हुए. उनके किरदारों में हमेशा हंसी, एनर्जी और सादगी थी, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस करते थे. इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक एल्बम 'असली लोइन मिक्स' भी लॉन्च किया और 2010 में फिल्म 'फंडा अपना अपना' का निर्माण किया, हालांकि वह कभी रिलीज नहीं हुई.
शहजाद खान भारतीय फिल्म और टेलीविजन इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अपने करियर में कई तरह के रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई. चाहे वह कॉमिक सीन हो, पुलिस का किरदार हो, इंस्पेक्टर या विलेन का असिस्टेंट, शहजाद हर भूमिका में अपनी खास अंदाज़ लेकर आते थे.
उनकी अभिनय क्षमता से साफ जाहिर होता था कि किसी भी किरदार को जीने के लिए सिर्फ लीड रोल की जरूरत नहीं होती. यही वजह है कि दर्शक उन्हें फिल्मों में देखते ही पहचान जाते थे और उनकी हर छोटी या बड़ी रोल याद रखी जाती थी.
अजीत खान के बेटे ने बनाई खुद की अलग पहचान
शहजाद खान का जन्म 25 अक्टूबर 1966 को मुंबई में हुआ था. उनके पिता बॉलीवुड के फेमस विलेन अजीत खान थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय और दमदार डायलॉग डिलीवरी से हिंदी सिनेमा में न मिटने वाली छाप छोड़ी. शहजाद के बचपन का आधा समय हैदराबाद में बीता. पिता की फिल्म इंडस्ट्री में पहचान ने उन्हें फिल्मों की दुनिया से परिचित कराया, लेकिन उन्होंने खुद की मेहनत और टैलेंट से अलग पहचान बनाई.
शहजाद खान ने अपने करियर की शुरुआत 1988 में फिल्म 'कयामत से कयामत तक' से की. उस समय उनके पास छोटा सा रोल था, लेकिन उनकी कॉमिक टाइमिंग और नेचुरल अभिनय ने दर्शकों का ध्यान खींचा.
शुरुआती दौर में उन्होंने अक्सर साइड रोल्स या विलेन के असिस्टेंट किरदार निभाए, लेकिन उनकी भूमिकाओं में हमेशा जीवन और ऊर्जा दिखाई देती थी. यही वजह है कि उन्हें छोटे रोल में भी याद रखा गया.
‘अंदाज अपना अपना’ के भल्ला बनकर जीता दर्शकों का दिल
1994 में शहजाद खान ने फिल्म 'अंदाज अपना अपना' में भल्ला का किरदार निभाया. इस भूमिका में उनकी कॉमिक टाइमिंग और शक्ति कपूर के साथ उनकी जोड़ी ने दर्शकों को खूब हंसाया. इस फिल्म के बाद उन्हें हंसी और मददगार किरदारों के लिए और ज्यादा पहचान मिली.
इसके अलावा उन्होंने 'इत्तेफाक' (2001), 'श्रीमान ब्लैक श्रीमान व्हाइट' (2008) और 'भारत' (2019) जैसी फिल्मों में इंस्पेक्टर, पुलिस अधिकारी और विलेन के असिस्टेंट जैसे रोल निभाए.
फिल्मों से लेकर म्यूजिक एल्बम तक, हर एरिया में दिखाया हुनर
शहजाद केवल फिल्मों तक ही सीमित नहीं रहे. उन्होंने टेलीविजन में भी अपनी छवि बनाई. खासकर बच्चों में वह 'शाका लाका बूम बूम' में टाइगर के किरदार के लिए बेहद लोकप्रिय हुए. उनके किरदारों में हमेशा हंसी, एनर्जी और सादगी थी, जिससे दर्शक जुड़ाव महसूस करते थे. इसके अलावा उन्होंने म्यूजिक एल्बम 'असली लोइन मिक्स' भी लॉन्च किया और 2010 में फिल्म 'फंडा अपना अपना' का निर्माण किया, हालांकि वह कभी रिलीज नहीं हुई.
What's Your Reaction?