ऐश्वर्या राय vs सुष्मिता सेन: अमीरी में मिस वर्ल्ड के सामने टिक नहीं पाती मिस यूनिवर्स, जानें दोनों हीरोइनों की नेटवर्थ
बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो ब्यूटी प्रतियोगिता जीतकर फिल्मों में आई. इसमें देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली में ऐश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल है. इन दोनों ने अपना करियर 90 के दशक में लगभग साथ-साथ ही शुरू किया था. आज भी ये दोनों इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि अब इन्होंने फिल्में करना कम कर दिया है. आज हम आपको दोनों की नेटवर्थ बता रहे हैं. चलिए जानते हैं अमीरी में कौन आगे हैं.... कितनी अमीर हैं ऐश्वर्या राय? ऐश्वर्या राय का एक्टिंग सफर मणिरत्नम् की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से शुरू हुआ था. फिर वो हिन्दी फ़िल्म ‘और प्यार हो गया’ में नजर आई. लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिला. यहां से उनकी सफलता का ऐसा सफऱ शुरू हो हुआ. जो आजतक कायम है. अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और इनसे बेशुमार दौलत कमाई. View this post on Instagram A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) फोर्ब्‍स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति अब 900 करोड़ के करीब हैं. वो देश दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं. फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस, ब्रांड एंडोर्समेंट (विज्ञापन) और रियल एस्टेट और निवेश के जरिए हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं. ऐश्वर्या के पास मुंबई के अलावा दुबई में भी आलीशान घर हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई मंहगी गाड़ियां भी हैं. सुष्मिता सेन की नेटर्थ कितनी है? सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली भारतीय महिला थी. ये खिताब जीतने के करीब दो साल बाद एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. उनकी दूसरी फिल्म ‘सिर्फ तुम’ और इसके बाद सलमान खान के साथ ‘बीवी नंबर वन’ में नजर आई. इस फिल्म में ग्लैमरस लुक में दिखी. उनकी एक्टिंग के साथ हुस्न के भी लोग दीवाने बन बैठे थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दी. ओटीटी पर भी वो एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. उनकी वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीन पार्ट्स आए थे. View this post on Instagram A post shared by Sushmita Sen (@sushmitasen47) GQ report की रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता सेन की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए है. वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती है. सुष्मिता का मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान घर भी है. सुष्मिता के गैराज में BMW 7 सीरीज 730Ld, लेक्सस LX 470, BMW X6, Fiat Linea और ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं. ये भी पढ़ें - आर्यन खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड लारिसा बोनेसी की 8 तस्वीरें, एक बार देख लीं तो नोरा फतेही को भूल जाएंगे

बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो ब्यूटी प्रतियोगिता जीतकर फिल्मों में आई. इसमें देश की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस कही जाने वाली में ऐश्वर्या राय और मिस यूनिवर्स का ताज पहन चुकी एक्ट्रेस सुष्मिता सेन का भी नाम शामिल है. इन दोनों ने अपना करियर 90 के दशक में लगभग साथ-साथ ही शुरू किया था. आज भी ये दोनों इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. हालांकि अब इन्होंने फिल्में करना कम कर दिया है. आज हम आपको दोनों की नेटवर्थ बता रहे हैं. चलिए जानते हैं अमीरी में कौन आगे हैं....
कितनी अमीर हैं ऐश्वर्या राय?
ऐश्वर्या राय का एक्टिंग सफर मणिरत्नम् की तमिल फिल्म ‘इरुवर’ से शुरू हुआ था. फिर वो हिन्दी फ़िल्म ‘और प्यार हो गया’ में नजर आई. लेकिन उन्हें असली पहचान सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिला. यहां से उनकी सफलता का ऐसा सफऱ शुरू हो हुआ. जो आजतक कायम है. अपने लंबे करियर में एक्ट्रेस ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी और इनसे बेशुमार दौलत कमाई.
View this post on Instagram
- फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय की कुल संपत्ति अब 900 करोड़ के करीब हैं. वो देश दूसरी सबसे अमीर एक्ट्रेस हैं.
- फिल्मों के अलावा एक्ट्रेस, ब्रांड एंडोर्समेंट (विज्ञापन) और रियल एस्टेट और निवेश के जरिए हर साल करोड़ों रुपए की कमाई करती हैं.
- ऐश्वर्या के पास मुंबई के अलावा दुबई में भी आलीशान घर हैं, इसके अलावा एक्ट्रेस के पास कई मंहगी गाड़ियां भी हैं.
सुष्मिता सेन की नेटर्थ कितनी है?
सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स का ताज पहनने वाली भारतीय महिला थी. ये खिताब जीतने के करीब दो साल बाद एक्ट्रेस ने महेश भट्ट की फिल्म 'दस्तक' से अपना फिल्मी करियर शुरू किया. उनकी दूसरी फिल्म ‘सिर्फ तुम’ और इसके बाद सलमान खान के साथ ‘बीवी नंबर वन’ में नजर आई. इस फिल्म में ग्लैमरस लुक में दिखी. उनकी एक्टिंग के साथ हुस्न के भी लोग दीवाने बन बैठे थे. इसके बाद एक्ट्रेस ने कई इंडस्ट्री को सुपरहिट फिल्में दी. ओटीटी पर भी वो एक्टिंग का जलवा बिखेर चुकी हैं. उनकी वेब सीरीज ‘आर्या’ के तीन पार्ट्स आए थे.
View this post on Instagram
- GQ report की रिपोर्ट के मुताबिक, सुष्मिता सेन की नेटवर्थ 95 करोड़ रुपए है. वो फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से मोटी कमाई करती है.
- सुष्मिता का मुंबई के वर्सोवा में एक आलीशान घर भी है.
- सुष्मिता के गैराज में BMW 7 सीरीज 730Ld, लेक्सस LX 470, BMW X6, Fiat Linea और ऑडी Q7 जैसी गाड़ियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






