एल्विश यादव के आलीशान घर तीन बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाई 24 गोलियां, सामने आया वीडियो, इस गैंग ने ली जिम्मेदारी
यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर रविवार की सुबह किसी ने गोलीबारी की. खबरों के अनुसार एल्विश के घर पर एक के बाद एक 24 गोलियां बरसाई गई थी. अचानक हुई इस घटना से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. इसी बीच उनके घर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया. जिसमें दरवाजे और दीवारों पर गोलियों के निशान दिखे. एल्विश के घर पर चली 24 गोलियां एल्विश यादव के घर का ये वीडियो यूट्यूबर के फैन पेज पर शेयर किया है. वीडियो में घर के दरवाजों और दीवारों पर गोलियों के निशाने देखने को मिले. जो बेहद डरावना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘उनका पूरा परिवार सुरक्षित है..’ लेकिन यूट्यूबर के घर से सामने आए इस वीडियो को देख उनके फैंस सदमे में आ गए हैं. कमेंट सेक्शन में वो एल्विश को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं. View this post on Instagram A post shared by Shhivam Sharma (@shhivamxeditss07) भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी वहीं जानकारी के अनुसार एल्विश के घर पर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है. भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि, ‘एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी.’ 16BHK है एल्विश यादव का आलीशान घर एल्विश यादव अब सिर्फ यूट्यूब ही नहीं टीवी और ग्लैमरस वर्ल्ड का एक फेमस चेहरा बन चुके हैं. हर महीने वालों लाखों रुपए की कमाई करते हैं. उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम में अपना ये आलीशान घर बनवाया है. ये 16BHK है. जिसका इंटीरियर और फर्नीचर काफी ज्यादा लग्जरी और लैविश है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक 8 करोड़ का घर है. बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने बता दें फिलहाल पुलिस एल्विश के घर पर हुए इस हमले की जांच कर रही हैं. वहीं यूट्यूबर ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है. एल्विश के घर पर हमला करने वाले बदमाशों का एक सीसीटीव फुटेज भी सामने आ गया है. इसमें नजर आया कि एक व्यक्ति बाइक पर दूर खड़ा था और दो हमलावर घर के गेट के सामने खड़े थे. घटना के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे. लेकिन उनकी फैमिली वहीं थी. ये भी पढ़ें - अटैक के बाद पहली बार बच्चों संग एकसाथ स्पॉट हुए सैफ-करीना, एयरपोर्ट पर नवाब फैमिली का दिखा स्टाइलिश लुक

यूट्यूबर, एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर एल्विश यादव के गुरुग्राम वाले घर पर रविवार की सुबह किसी ने गोलीबारी की. खबरों के अनुसार एल्विश के घर पर एक के बाद एक 24 गोलियां बरसाई गई थी. अचानक हुई इस घटना से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. इसी बीच उनके घर का एक इनसाइड वीडियो सामने आया. जिसमें दरवाजे और दीवारों पर गोलियों के निशान दिखे.
एल्विश के घर पर चली 24 गोलियां
एल्विश यादव के घर का ये वीडियो यूट्यूबर के फैन पेज पर शेयर किया है. वीडियो में घर के दरवाजों और दीवारों पर गोलियों के निशाने देखने को मिले. जो बेहद डरावना है. इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया कि, ‘उनका पूरा परिवार सुरक्षित है..’ लेकिन यूट्यूबर के घर से सामने आए इस वीडियो को देख उनके फैंस सदमे में आ गए हैं. कमेंट सेक्शन में वो एल्विश को स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं.
View this post on Instagram
भाऊ गैंग ने ली एल्विश यादव के घर फायरिंग की जिम्मेदारी
वहीं जानकारी के अनुसार एल्विश के घर पर हुई इस फायरिंग की जिम्मेदारी भाऊ गैंग ने ली है. भाऊ गैंग के नीरज फरीदपुर और भाऊ रितौलिया ने एक पोस्ट शेयर कर कहा है कि, ‘एल्विश यादव ने बेटिंग एप को प्रमोट कर कई घर बर्बाद कर दिए हैं. इसकी कीमत एल्विश को चुकानी पड़ेगी.’
16BHK है एल्विश यादव का आलीशान घर
एल्विश यादव अब सिर्फ यूट्यूब ही नहीं टीवी और ग्लैमरस वर्ल्ड का एक फेमस चेहरा बन चुके हैं. हर महीने वालों लाखों रुपए की कमाई करते हैं. उन्होंने हाल ही में गुरुग्राम में अपना ये आलीशान घर बनवाया है. ये 16BHK है. जिसका इंटीरियर और फर्नीचर काफी ज्यादा लग्जरी और लैविश है. इसकी कीमत 10 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनका दुबई में भी एक 8 करोड़ का घर है.
बदमाशों का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
बता दें फिलहाल पुलिस एल्विश के घर पर हुए इस हमले की जांच कर रही हैं. वहीं यूट्यूबर ने पुलिस की जांच पर भरोसा जताया है. एल्विश के घर पर हमला करने वाले बदमाशों का एक सीसीटीव फुटेज भी सामने आ गया है. इसमें नजर आया कि एक व्यक्ति बाइक पर दूर खड़ा था और दो हमलावर घर के गेट के सामने खड़े थे. घटना के वक्त एल्विश घर पर नहीं थे. लेकिन उनकी फैमिली वहीं थी.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






