'एक बार फैसले पर फिर सोच लेते', भरत तख्तानी संग ईशा देओल के तलाक से बेहद दुखी हो गए थे धर्मेंद्र
फरवरी 2024 में ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था. 2012 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 11 साल साथ रहने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हालांकि ईशा के माता-पिता में से किसी ने भी अपनी बेटी के अलग होने पर कोई बयान या टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन उस समय एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धर्मेंद्र इस फैसले से खुश नहीं थे. ईशा-भरत के तलाक से दुखी थे धर्मेंद्रमीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा के भरत संग सैपरेशन से काफी 'दुखी' थे और चाहते थे कि ईशा और भरत अपने फैसले पर दोबारा सोचे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने दावा किया था, "कोई भी माता-पिता अपने बच्चों का परिवार टूटता देखकर खुश नहीं हो सकता. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और उनका दर्द कोई भी समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वहा चाहते थे कि ईशा इस पर दोबारा सोचे.” रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी बताया था कि हालांकि दिग्गज अभिनेता अपनी बेटी के फैसले से नाराज़ नहीं थे, लेकिन उनका मानना था कि पेरेंट्स के सैपरेशन का असर बच्चों पर पड़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, "वह वाकई दुखी हैं, और यही वजह है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने के बारे में दोबारा सोचें. ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया. वे अपने दादा-दादी, नाना-नानी और नानी, दोनों के बेहद करीब हैं. सैपरेशन का बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए." View this post on Instagram A post shared by ESHA DEOL (@imeshadeol) ईशा देओल और भरत तख्तानी का क्यों हुआ तलाक?ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद, यानी 2024 में उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थई. हालाँकि दोनों ने अपने अलग होने की वजह का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने एक कंबाइंड स्टेटमें जारी कर कंफर्म किया था कि अलग होने का उनका फैसला "आपसी और सौहार्दपूर्ण ढंग से" लिया गया था.उनके बयान में लिखा था, "हमने आपसी सहमति से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान, हमारे दोनों बच्चों का बेस्ट इंटरेस्ट और वेलफेयर हमारे लिए सबसे ऊपर है और रहेगा. हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट की जाए." मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए थे भरत तख्तानीइन सबके बीच भरत तख्तानी ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक मिस्ट्री गर्ल मेघना लखानी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं. जिससे रूमर्स फैल गए कि ईशा से अलग होने के बाद भरत की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ भरत ने कैप्शन में लिखा था अब ये ऑफिशियल है आपका परिवार में वेलकम है. ये भी पढ़ें:-Vash Level 2 BO Day 6:'वॉर 2'-'कुली' जैसी बड़ी फिल्में 19 दिन बाद भी जो काम नहीं कर पाई, वो इस हॉरर फिल्म ने 6 दिन में कर डाला

फरवरी 2024 में ईशा देओल ने अपने पति भरत तख्तानी से अलग होने की अनाउंसमेंट करके सभी को चौंका दिया था. 2012 में शादी के बंधन में बंधे इस जोड़े ने 11 साल साथ रहने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए थे. हालांकि ईशा के माता-पिता में से किसी ने भी अपनी बेटी के अलग होने पर कोई बयान या टिप्पणी नहीं की थी, लेकिन उस समय एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धर्मेंद्र इस फैसले से खुश नहीं थे.
ईशा-भरत के तलाक से दुखी थे धर्मेंद्र
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक धर्मेंद्र अपनी बेटी ईशा के भरत संग सैपरेशन से काफी 'दुखी' थे और चाहते थे कि ईशा और भरत अपने फैसले पर दोबारा सोचे. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक एक सूत्र ने दावा किया था, "कोई भी माता-पिता अपने बच्चों का परिवार टूटता देखकर खुश नहीं हो सकता. धर्मेंद्र जी भी एक पिता हैं और उनका दर्द कोई भी समझ सकता है. ऐसा नहीं है कि वह अपनी बेटी के अलग होने के फैसले के खिलाफ हैं, लेकिन वहा चाहते थे कि ईशा इस पर दोबारा सोचे.”
रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने ये भी बताया था कि हालांकि दिग्गज अभिनेता अपनी बेटी के फैसले से नाराज़ नहीं थे, लेकिन उनका मानना था कि पेरेंट्स के सैपरेशन का असर बच्चों पर पड़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र ने आगे कहा, "वह वाकई दुखी हैं, और यही वजह है कि वह चाहते हैं कि वे अलग होने के बारे में दोबारा सोचें. ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, राध्या और मिराया. वे अपने दादा-दादी, नाना-नानी और नानी, दोनों के बेहद करीब हैं. सैपरेशन का बच्चों पर बुरा असर पड़ता है और इसलिए धरमजी को लगता है कि अगर शादी बचाई जा सकती है, तो उन्हें ऐसा करना चाहिए."
View this post on Instagram
ईशा देओल और भरत तख्तानी का क्यों हुआ तलाक?
ईशा देओल और भरत तख्तानी ने 2012 में शादी की थी, लेकिन 11 साल साथ रहने के बाद, यानी 2024 में उन्होंने तलाक की अनाउंसमेंट कर दी थई. हालाँकि दोनों ने अपने अलग होने की वजह का खुलासा नहीं किया लेकिन उन्होंने एक कंबाइंड स्टेटमें जारी कर कंफर्म किया था कि अलग होने का उनका फैसला "आपसी और सौहार्दपूर्ण ढंग से" लिया गया था.उनके बयान में लिखा था, "हमने आपसी सहमति से और सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग होने का फैसला किया है. हमारे जीवन में इस बदलाव के दौरान, हमारे दोनों बच्चों का बेस्ट इंटरेस्ट और वेलफेयर हमारे लिए सबसे ऊपर है और रहेगा. हम चाहेंगे कि हमारी प्राइवेसी की रिस्पेक्ट की जाए."
मिस्ट्री गर्ल संग नजर आए थे भरत तख्तानी
इन सबके बीच भरत तख्तानी ने हाल ही में अपने इंस्टा पर एक मिस्ट्री गर्ल मेघना लखानी संग रोमांटिक तस्वीरें शेयर की थीं. जिससे रूमर्स फैल गए कि ईशा से अलग होने के बाद भरत की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है. तस्वीरों को शेयर करने के साथ भरत ने कैप्शन में लिखा था अब ये ऑफिशियल है आपका परिवार में वेलकम है.
What's Your Reaction?






