एक्स गर्लफ्रेंड ईशा को अभी भी याद करते हैं अभिषेक कुमार? बोले- जो गिल-शिकवे थे वो...
लाफ्टर शेफ्स 2 इन दिनों लोगों को खूब हंसा रहा है. सेलेब्स कुकिंग करने के साथ लोगों को खूब हंसाते हुए नजर आते हैं. शो का सेमी फिनाले आने वाला है जिसमें चैनल की बहुएं आने वाली हैं. दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर ईशा मालवीय तक आने वाली हैं. ईशा अपने गाने शेकी के प्रमोशन के लिए आई थीं. ईशा ने शो में आने के बाद अपने एक्स अभिषेक और समर्थ के साथ डांस किया. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अभिषेक ब्लश करने लगे थे. जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है. अभिषेक और ईशा की मुलाकात टीवी शो उड़ारिया के सेट पर हुई थी. जहां से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. मगर बिग बॉस में आने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अभिषेक के साथ ईशा और समर्थ रिलेशनशिप में थे मगर बिग बॉस खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी टूट गया था. अभिषेक ने किया रिएक्टअभिषेक और समर्थ ने कृष्णा अभिषेक के कहने पर ईशा के साथ डांस किया था. इस वीडियो के बारे में जब अभिषेक से पूछा गया कि फैंस का मानना है कि आप ईशा को देखकर ब्लश कर रहे थे. अभिषेक ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'कौंन हैं ये फैंस जो ऐसा लिख रहे हैं. मुझे तो कहीं नहीं दिखते हैं. इस बात को तीन साल हो गए हैं. अब बस करो. जो गिले शिकवे थे हम भुला चुके हैं. जब ईशा शो पर आई तो मैंने उन्हें गाने के लिए बधाई दी. समर्थ और मैंने डांस भी किया.' अभिषेक का कहना है कि वो और समर्थ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं इसलिए अब इन चीजों को बार-बार रिपीट न किया जाए. बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस शो को पति पत्नी और पंगा रिप्लेस करने वाला है. इस शो में रियल लाइफ जोड़ियां नजर आने वाली हैं. ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार से संसद रत्न तक: रविकिशन ने 56 साल में रच दी प्रेरणा की कहानी, जन्मदिन पर जानिए अनछुए पहलू

लाफ्टर शेफ्स 2 इन दिनों लोगों को खूब हंसा रहा है. सेलेब्स कुकिंग करने के साथ लोगों को खूब हंसाते हुए नजर आते हैं. शो का सेमी फिनाले आने वाला है जिसमें चैनल की बहुएं आने वाली हैं. दिव्यांका त्रिपाठी से लेकर ईशा मालवीय तक आने वाली हैं. ईशा अपने गाने शेकी के प्रमोशन के लिए आई थीं. ईशा ने शो में आने के बाद अपने एक्स अभिषेक और समर्थ के साथ डांस किया. वीडियो देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि अभिषेक ब्लश करने लगे थे. जिस पर उन्होंने रिएक्ट किया है.
अभिषेक और ईशा की मुलाकात टीवी शो उड़ारिया के सेट पर हुई थी. जहां से दोनों के रिश्ते की शुरुआत हुई थी. मगर बिग बॉस में आने से पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था. अभिषेक के साथ ईशा और समर्थ रिलेशनशिप में थे मगर बिग बॉस खत्म होने के बाद उनका रिश्ता भी टूट गया था.
अभिषेक ने किया रिएक्ट
अभिषेक और समर्थ ने कृष्णा अभिषेक के कहने पर ईशा के साथ डांस किया था. इस वीडियो के बारे में जब अभिषेक से पूछा गया कि फैंस का मानना है कि आप ईशा को देखकर ब्लश कर रहे थे. अभिषेक ने टेली चक्कर को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात की. उन्होंने कहा- 'कौंन हैं ये फैंस जो ऐसा लिख रहे हैं. मुझे तो कहीं नहीं दिखते हैं. इस बात को तीन साल हो गए हैं. अब बस करो. जो गिले शिकवे थे हम भुला चुके हैं. जब ईशा शो पर आई तो मैंने उन्हें गाने के लिए बधाई दी. समर्थ और मैंने डांस भी किया.'
अभिषेक का कहना है कि वो और समर्थ अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं इसलिए अब इन चीजों को बार-बार रिपीट न किया जाए.
बता दें लाफ्टर शेफ्स 2 जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इस शो को पति पत्नी और पंगा रिप्लेस करने वाला है. इस शो में रियल लाइफ जोड़ियां नजर आने वाली हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुरी स्टार से संसद रत्न तक: रविकिशन ने 56 साल में रच दी प्रेरणा की कहानी, जन्मदिन पर जानिए अनछुए पहलू
What's Your Reaction?






