एकता कपूर की Naagin 7 में हुई टीवी की इस 'वैम्प' की एंट्री? शातिर चालों से देगी नागिन को मात

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का जल्द ही टीवी पर आगाज होने वाला है. हालांकि, इस शो की जबसे घोषणा हुई है ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में लीड रोल में दिखाई देंगी. इस बीच एक और हसीना का नाम 'नागिन 7' से जुड़ चुका है. रिपोर्ट के अनुसार टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने 'नागिन 7' में एंट्री मार ली है. इस हसीना को कई टीवी शोज में वैम्प की भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चांदनी शर्मा है. रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर ने चांदनी शर्मा को इस शो के लिए अप्रोच किया है. ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया इतना ही नहीं बल्कि चांदनी से 'नागिन 7' के लिए मॉक शूट भी करवाया जा चुका है.हालांकि, ना तो एकता कपूर ने और ना ही चांदनी शर्मा ने इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी कहा है. लेकिन, इस खबर को सुन चांदनी के फैंस बेहद खुश होंगे. क्योंकि पिछले काफी वक्त से चांदनी टीवी से दूर हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Chandni (@aslichandni) ऐसे में उनके फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चांदनी के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी खूब बज्ज देखने को मिल रहा है. हालांकि, शो के कास्ट को लेकर मेकर्स ने सस्पेंस बना रखा है. आपको बता दें कि 'नागिन 7' का फर्स्ट लुक 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर के दौरान रिलीज किया जाएगा. 'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान खुद टीवी की इस नागिन की मुलाकात जमाने से करवाएंगे. दर्शकों में 'नागिन 7' और 'बिग बॉस 19' को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार मेकर्स 'नागिन 7' में कुछ नया दिखाने वाले हैं. ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: बुरा फंसेगी 'तुलसी'' की नौकरानी, परिधि समझेगी अपने पेरेंट्स को दुश्मन

Aug 9, 2025 - 10:30
 0
एकता कपूर की Naagin 7 में हुई टीवी की इस 'वैम्प' की एंट्री? शातिर चालों से देगी नागिन को मात

एकता कपूर के सुपरनैचुरल शो 'नागिन 7' का जल्द ही टीवी पर आगाज होने वाला है. हालांकि, इस शो की जबसे घोषणा हुई है ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार प्रियंका चाहर चौधरी नागिन 7 में लीड रोल में दिखाई देंगी. इस बीच एक और हसीना का नाम 'नागिन 7' से जुड़ चुका है.

रिपोर्ट के अनुसार टीवी की एक पॉपुलर एक्ट्रेस ने 'नागिन 7' में एंट्री मार ली है. इस हसीना को कई टीवी शोज में वैम्प की भूमिका निभाते हुए देखा जा चुका है. ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि चांदनी शर्मा है. रिपोर्ट के अनुसार एकता कपूर ने चांदनी शर्मा को इस शो के लिए अप्रोच किया है.

ऑफिशियल तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया

इतना ही नहीं बल्कि चांदनी से 'नागिन 7' के लिए मॉक शूट भी करवाया जा चुका है.हालांकि, ना तो एकता कपूर ने और ना ही चांदनी शर्मा ने इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कुछ भी कहा है. लेकिन, इस खबर को सुन चांदनी के फैंस बेहद खुश होंगे. क्योंकि पिछले काफी वक्त से चांदनी टीवी से दूर हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Chandni (@aslichandni)

ऐसे में उनके फैंस उन्हें फिर से छोटे पर्दे पर देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. चांदनी के अलावा प्रियंका चाहर चौधरी को लेकर भी खूब बज्ज देखने को मिल रहा है. हालांकि, शो के कास्ट को लेकर मेकर्स ने सस्पेंस बना रखा है. आपको बता दें कि 'नागिन 7' का फर्स्ट लुक 'बिग बॉस 19' के प्रीमियर के दौरान रिलीज किया जाएगा.

'बिग बॉस' के होस्ट सलमान खान खुद टीवी की इस नागिन की मुलाकात जमाने से करवाएंगे. दर्शकों में 'नागिन 7' और 'बिग बॉस 19' को लेकर काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रहा है. फैंस को उम्मीद है कि इस बार मेकर्स 'नागिन 7' में कुछ नया दिखाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi Spoiler: बुरा फंसेगी 'तुलसी'' की नौकरानी, परिधि समझेगी अपने पेरेंट्स को दुश्मन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow