'उम्र बढ़ना तो ज़िंदगी का हिस्सा है...' चहल को इस एक्ट्रेस ने बर्थडे पर किया विश, 'बुरी बात' वाली पोस्ट चर्चा में

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 35 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर किसी ने खास अंदाज में जन्मदिन पर बधाई दी. मगर एक पोस्ट ऐसा है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. ये बर्थडे विश किसी और का नहीं बल्कि चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का है. आरजे महवश और चहल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर दोनों हमेशा अच्छा दोस्त बताते हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे रखते हैं. आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की फोटो शेयर की है. जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. चहल का लुक काफी कूल है. पोस्ट में लिखी ये बातमहवशी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे युजी, उम्र बढ़ना तो ज़िंदगी का हिस्सा है और जिंदगी के दूसरे हिस्से और भी ज्यादा खराब हैं. तो ऑल द बेस्ट.' महवश का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. शादी को लेकर किया था पोस्टसोशल मीडिया पर आरजे महवश और चहल की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं. जिस पर महवश ने रिएक्ट किया था. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- 'कुछ न्यूज चैनल्स दावा कर रहे हैं कि 31 जून तो मेरी शादी है. ये उसी की पिक्चर्स हैं. बस दूल्हा भाग गया है. करेगा कोई मुझसे शादी?'  महवश ने अपने इस पोस्ट से चैनल्स पर तंज कसा था. बता दें महवश को आईपीएल 2025 में चहल को चियर करते हुए देखा गया था. वो चहल के हर मैच में स्टेडियम में नजर आती थीं. उन्होंने कई बार चहल के साथ फोटोज शेयर की थीं. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स जब भी मैच जीतती थी तो महवश के पोस्ट खूब वायरल होते थे. हाल ही में दोनों घूमने के लिए भी गए थे. जहां से दोनों की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं. ये भी पढ़ें: ठंडे बस्ते में चली गई Shahid Kapoor की ये फिल्म, डायरेक्टर बोले- 180 करोड़ की मूवी काफी नहीं, सिस्टम क्रूर है

Jul 24, 2025 - 11:30
 0
'उम्र बढ़ना तो ज़िंदगी का हिस्सा है...' चहल को इस एक्ट्रेस ने बर्थडे पर किया विश, 'बुरी बात' वाली पोस्ट चर्चा में

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल 35 साल के हो गए हैं. उनके बर्थडे पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर किसी ने खास अंदाज में जन्मदिन पर बधाई दी. मगर एक पोस्ट ऐसा है जो सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है. ये बर्थडे विश किसी और का नहीं बल्कि चहल की रूमर्ड गर्लफ्रेंड आरजे महवश का है. आरजे महवश और चहल एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं मगर दोनों हमेशा अच्छा दोस्त बताते हैं. रिलेशनशिप की खबरों पर चुप्पी साधे रखते हैं.

आरजे महवश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर चहल की फोटो शेयर की है. जिसमें वो किसी रेस्टोरेंट में बैठे नजर आ रहे हैं. चहल का लुक काफी कूल है.

पोस्ट में लिखी ये बात
महवशी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे युजी, उम्र बढ़ना तो ज़िंदगी का हिस्सा है और जिंदगी के दूसरे हिस्से और भी ज्यादा खराब हैं. तो ऑल द बेस्ट.' महवश का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है.


शादी को लेकर किया था पोस्ट
सोशल मीडिया पर आरजे महवश और चहल की शादी को लेकर खबरें आ रही हैं. जिस पर महवश ने रिएक्ट किया था. उन्होंने अपनी कुछ फोटोज शेयर करते हुए लिखा था- 'कुछ न्यूज चैनल्स दावा कर रहे हैं कि 31 जून तो मेरी शादी है. ये उसी की पिक्चर्स हैं. बस दूल्हा भाग गया है. करेगा कोई मुझसे शादी?'  महवश ने अपने इस पोस्ट से चैनल्स पर तंज कसा था.

बता दें महवश को आईपीएल 2025 में चहल को चियर करते हुए देखा गया था. वो चहल के हर मैच में स्टेडियम में नजर आती थीं. उन्होंने कई बार चहल के साथ फोटोज शेयर की थीं. इतना ही नहीं पंजाब किंग्स जब भी मैच जीतती थी तो महवश के पोस्ट खूब वायरल होते थे. हाल ही में दोनों घूमने के लिए भी गए थे. जहां से दोनों की फोटोज भी खूब वायरल हुई थीं.

ये भी पढ़ें: ठंडे बस्ते में चली गई Shahid Kapoor की ये फिल्म, डायरेक्टर बोले- 180 करोड़ की मूवी काफी नहीं, सिस्टम क्रूर है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow