उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए कंफर्म हुआ 800 करोड़ी फिल्म देने वाला एक्टर, जानें कब होगी रिलीज

उज्जवल निकम की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. पहले फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सुपरस्टार आमिर खान का नाम सामने आ रहा था. हालांकि मेकर्स ने उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए 800 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर पर दाव लगाया है. फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है. उज्जवल निकम की बायोपिक 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट और 2008 के मुंबई ट्रेन हमलों के कंट्रोवर्शियल कोर्ट प्रोसेडिंग्स पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली उज्जवल निकम की बायोपिक को अविनाश अरुण डायरेक्ट करेंगे. 800 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर को मिला रोलपिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को कास्ट किया गया है. राजकुमार राव की 2024 में आई फिल्म 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी दिख रही है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'भूल चूक माफ', 'मालिक' और सौरव गांगुली की बायोपिक के बाद अब एक्टर की झोली में उज्जवल निकम की बायोपिक भी आ गई है.           View this post on Instagram                       A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao) कड़ी एक्टिंग वर्कशॉप लेंगे राजकुमार रावसूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है- 'उज्ज्वल निकम की बायोपिक की तैयारी अभी चल रही है, और राजकुमार राव को एक असल जिंदगी के वकील की भूमिका निभाने के लिए कड़ी एक्टिंग वर्कशॉप से गुजरना होगा. इस फिल्म के लिए कई नामों के बारे में सोचा गया था, लेकिन आखिकार अविनाश को लगा कि राजकुमार राव जैसा कोई भी नाम इस फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं है. ये भारत के महान सरकारी वकीलों में से एक को श्रद्धांजलि है. अविनाश अरुण, दिनेश विजान और राजकुमार राव इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हैं. ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ सबसे बड़ी अदालती लड़ाइयों को फिर से दिखाएगी.' कब रिलीज हो सकती है उज्ज्वल निकम की बायोपिक?उज्जवल निकम की बायोपिक की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू होने की प्लानिंग की जा रही है. मेकर्स शूटिंग को मार्च 2026 तक खत्म करना चाहते हैं. अगर सब कुछ समय से हो जाता है तो राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म को 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज किया जा सकता है.

Jul 23, 2025 - 21:30
 0
उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए कंफर्म हुआ 800 करोड़ी फिल्म देने वाला एक्टर, जानें कब होगी रिलीज

उज्जवल निकम की बायोपिक को लेकर काफी समय से चर्चा हो रही है. पहले फिल्म में लीड रोल निभाने के लिए सुपरस्टार आमिर खान का नाम सामने आ रहा था. हालांकि मेकर्स ने उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए 800 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर पर दाव लगाया है. फिल्म की शूटिंग और रिलीज डेट को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है.

उज्जवल निकम की बायोपिक 1993 के बॉम्बे ब्लास्ट और 2008 के मुंबई ट्रेन हमलों के कंट्रोवर्शियल कोर्ट प्रोसेडिंग्स पर बेस्ड होगी. इस फिल्म को दिनेश विजान प्रोड्यूस कर रहे हैं. मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली उज्जवल निकम की बायोपिक को अविनाश अरुण डायरेक्ट करेंगे.

800 करोड़ी फिल्म देने वाले एक्टर को मिला रोल
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक उज्जवल निकम की बायोपिक के लिए बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव को कास्ट किया गया है. राजकुमार राव की 2024 में आई फिल्म 'स्त्री 2' ने वर्ल्डवाइड 874.58 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके बाद से उनके पास फिल्मों की लाइन लगी दिख रही है. 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो', 'भूल चूक माफ', 'मालिक' और सौरव गांगुली की बायोपिक के बाद अब एक्टर की झोली में उज्जवल निकम की बायोपिक भी आ गई है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by RajKummar Rao (@rajkummar_rao)


कड़ी एक्टिंग वर्कशॉप लेंगे राजकुमार राव
सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है- 'उज्ज्वल निकम की बायोपिक की तैयारी अभी चल रही है, और राजकुमार राव को एक असल जिंदगी के वकील की भूमिका निभाने के लिए कड़ी एक्टिंग वर्कशॉप से गुजरना होगा. इस फिल्म के लिए कई नामों के बारे में सोचा गया था, लेकिन आखिकार अविनाश को लगा कि राजकुमार राव जैसा कोई भी नाम इस फिल्म के लिए उपयुक्त नहीं है. ये भारत के महान सरकारी वकीलों में से एक को श्रद्धांजलि है. अविनाश अरुण, दिनेश विजान और राजकुमार राव इसे दर्शकों के सामने लाने के लिए एक्साइटेड हैं. ये फिल्म बड़े पर्दे पर कुछ सबसे बड़ी अदालती लड़ाइयों को फिर से दिखाएगी.'

कब रिलीज हो सकती है उज्ज्वल निकम की बायोपिक?
उज्जवल निकम की बायोपिक की शूटिंग इसी साल अक्टूबर से शुरू होने की प्लानिंग की जा रही है. मेकर्स शूटिंग को मार्च 2026 तक खत्म करना चाहते हैं. अगर सब कुछ समय से हो जाता है तो राजकुमार राव स्टारर इस फिल्म को 2026 के सेकेंड हाफ में रिलीज किया जा सकता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow