इस सिंगर के पास है 99 घर और 100 एकड़ जमीन, इतने अरब की है नेटवर्थ, जानें फीस
बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के बारे में लोग ये नहीं जानते होंगे कि वो 99 घरों और 100 एकड़ कृषि जमीन के मालिक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका ने बताया कि उन्होंने कैसे 99 घर खरीदें. मीका ने बताया था कि उनका 99वां घर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया था. 'गलाटा इंडिया' से बात करते हुए मीका सिंह ने कहा कि उनके कुछ घर सस्ते और कुछ महंगे हैं और कुछ गांव में हैं. सिंगर ने कहा,'हम किसानों के बच्चे हैं. हमें तो ये भी नहीं पता था कि पैसे का क्या करें और कहां खर्च करें. बस एक ही बात पता थी कि जमींदार होना चाहिए. दादाजी भी कहा करते थे कि कभी भी जमीन आपको धोखा नहीं दे सकती. जिंदगी में हमने इतना पैसा कमाया, बस यही जानते थे कि प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करना चाहिए.' प्रॉपर्टी में किया इंवेस्ट मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने जो भी कमाई सेव की, उसे प्रॉपर्टी में ही इंवेस्ट किया. सिंगर ने कहा कि इंडस्ट्री में मैं अकेला नहीं हूं जो अमीर या खास है, इंडस्ट्री में बहुत सारे सिंगर हैं जिनके पास बहुत पैसा है. लेकिन वो गुच्ची वुच्ची पहनते हैं. View this post on Instagram A post shared by Mika Singh (@mikasingh) अरबों की है नेटवर्थ बिना किसी वजह के वो चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं. बहुत सारा पैसा आप बचा सकते हैं, बचत जरूरी है. खर्च करो पैसा, लेकिन बर्बाद मत करो उसे पूरी तरह, ये मूर्खता है. सियासत डेली के अनुसार मीका की नेटवर्थ 414 करोड़ यानी 4.14 अरब रुपये हैं. वो एक कॉन्सर्ट के लिए 25 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं. एक गाने से वो करीब 10 लाख रुपये की कमाई करते हैं. मीका ने काफी स्ट्रगल किया है. कभी वो कव्वाली और हर धार्मिक जगह पर गाते थे. कभी वो सिर्फ 75 रुपये कमाते थे और अब करोड़ों रुपए छाप रहे हैं. ये भी पढ़ें:-पिता के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'गर्व है मैं आपका बेटा हूं'

बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर मीका सिंह के बारे में लोग ये नहीं जानते होंगे कि वो 99 घरों और 100 एकड़ कृषि जमीन के मालिक हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मीका ने बताया कि उन्होंने कैसे 99 घर खरीदें. मीका ने बताया था कि उनका 99वां घर शाहरुख खान की वाइफ गौरी खान ने डिजाइन किया था.
'गलाटा इंडिया' से बात करते हुए मीका सिंह ने कहा कि उनके कुछ घर सस्ते और कुछ महंगे हैं और कुछ गांव में हैं. सिंगर ने कहा,'हम किसानों के बच्चे हैं. हमें तो ये भी नहीं पता था कि पैसे का क्या करें और कहां खर्च करें. बस एक ही बात पता थी कि जमींदार होना चाहिए. दादाजी भी कहा करते थे कि कभी भी जमीन आपको धोखा नहीं दे सकती. जिंदगी में हमने इतना पैसा कमाया, बस यही जानते थे कि प्रॉपर्टी में इंवेस्ट करना चाहिए.'
प्रॉपर्टी में किया इंवेस्ट
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने जो भी कमाई सेव की, उसे प्रॉपर्टी में ही इंवेस्ट किया. सिंगर ने कहा कि इंडस्ट्री में मैं अकेला नहीं हूं जो अमीर या खास है, इंडस्ट्री में बहुत सारे सिंगर हैं जिनके पास बहुत पैसा है. लेकिन वो गुच्ची वुच्ची पहनते हैं.
View this post on Instagram
अरबों की है नेटवर्थ
बिना किसी वजह के वो चार्टर्ड प्लेन में घूमते हैं. बहुत सारा पैसा आप बचा सकते हैं, बचत जरूरी है. खर्च करो पैसा, लेकिन बर्बाद मत करो उसे पूरी तरह, ये मूर्खता है. सियासत डेली के अनुसार मीका की नेटवर्थ 414 करोड़ यानी 4.14 अरब रुपये हैं.
वो एक कॉन्सर्ट के लिए 25 से 50 लाख रुपये फीस लेते हैं. एक गाने से वो करीब 10 लाख रुपये की कमाई करते हैं. मीका ने काफी स्ट्रगल किया है. कभी वो कव्वाली और हर धार्मिक जगह पर गाते थे. कभी वो सिर्फ 75 रुपये कमाते थे और अब करोड़ों रुपए छाप रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-पिता के जन्मदिन पर ऋतिक रोशन ने लुटाया प्यार, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'गर्व है मैं आपका बेटा हूं'
What's Your Reaction?






