इंडिपेंडेंस डे पर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन? किसकी फिल्म ने अब तक की है सबसे ज्यादा कमाई, टॉप 10 की लिस्ट देखें

15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी का जश्न मनाता है. वहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड की कई फिल्में भी रिलीज होती हैं. जिनमें से कई ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. आज हम इस रिपोर्ट में उन मूवीज के बारे में जानेंगे जिन्होंने 15 अगस्त को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था और जबरदस्त कलेक्शन किया था. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं. शोलेअमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर आइकॉनिक फिल्म शोले ने 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रमेश सिप्पी निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद बवाल मचा दिया था और खूब कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म की लागत 2 से 3 करोड़ रुपये थी और इसने उस समय 35 करोड़ की कमाई की थी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की दर्शकों पर ऐसी दीवानगी थी कि ये सिनेमाघरों में 1 साल तक लगी रही और मुंबई के एक सिनेमाघर में तो ये 5 साल टिकी रही. ओटीटी पर इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है. तेरे नामसलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म तेरे नाम भी ब्लॉकबस्टर रही थी. ये मूवी 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म की कहानी और सलमान खान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 15.14 करोड़ की नेट कमाई की थी. इसे ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है. एक था टाइगरसलमान खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थई. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म की लागत 75 करोड़  थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक वर्ल्डवाइड 320 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 198.78 करोड़ रुपये था. इसे भी आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. सिंघम रिटर्नअजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म 15 अगस्त 2014 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. इसकी लागत 50 से 65 करोड़ रुपये थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 140.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. जबिक वर्ल्डवाइड इसने 216.56 करोड़ का कारोबार किया था. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं. सत्यमेव जयतेजॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयके ने सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2018 को दस्तक दी थी. इसका बजट 45 करोड़ रुपये बताया जाता है और इस फिल्म ने सैकनिल्क के मुताबिक भारत में बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. जबकि इसका नेट कलेक्शन 90.39 करोड़ था वहीं वर्ल्डवाइड इसने 121 करोड़ कमाए थे. इस मूवी को आप ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. गोल्डगोल्ड में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में पहुंची थी. इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ की कमाई की थी.जबरि भारत में इसका नेट कलेक्शन 109.58 करोड़ रुपये था.  इसे भी आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं. मिशन मंगलमिशन मंगल में भी अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई थी ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े थे. बता दें कि 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइडड 291 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 203.08 करोड़ था. इसे आप जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं.  बटला हाउसबटला हाउस जॉन अब्राहम की शानदार फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 113 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. जबकि इसका इंडिया में नेट कलेक्शन 99.24 करोड़ था और वर्ल्डवाइड इसने 127 करोड़ कमाए थे. स्त्री 215 अगस्त पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के नाम है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की शानदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये सुपर ब्लॉकबस्टर रही थी. सैकनिल्क के मुताबिक इसने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं भारत में फिल्म ने 713.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन और 597.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

Aug 12, 2025 - 14:30
 0
इंडिपेंडेंस डे पर बॉक्स ऑफिस का किंग कौन? किसकी फिल्म ने अब तक की है सबसे ज्यादा कमाई, टॉप 10 की लिस्ट देखें

15 अगस्त के दिन पूरा देश आजादी का जश्न मनाता है. वहीं इस खास दिन पर बॉलीवुड की कई फिल्में भी रिलीज होती हैं. जिनमें से कई ब्लॉकबस्टर साबित होती हैं. आज हम इस रिपोर्ट में उन मूवीज के बारे में जानेंगे जिन्होंने 15 अगस्त को रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया था और जबरदस्त कलेक्शन किया था. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन सी फिल्में शामिल हैं.

शोले
अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, हेमा मालिनी स्टारर आइकॉनिक फिल्म शोले ने 15 अगस्त 1975 को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. रमेश सिप्पी निर्देशित इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के बाद बवाल मचा दिया था और खूब कमाई की थी. बता दें कि इस फिल्म की लागत 2 से 3 करोड़ रुपये थी और इसने उस समय 35 करोड़ की कमाई की थी. दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म की दर्शकों पर ऐसी दीवानगी थी कि ये सिनेमाघरों में 1 साल तक लगी रही और मुंबई के एक सिनेमाघर में तो ये 5 साल टिकी रही. ओटीटी पर इस फिल्म को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है.


तेरे नाम
सलमान खान और भूमिका चावला की फिल्म तेरे नाम भी ब्लॉकबस्टर रही थी. ये मूवी 15 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और फिल्म की कहानी और सलमान खान की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 15.14 करोड़ की नेट कमाई की थी. इसे ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर एंजॉय किया जा सकता है.


एक था टाइगर
सलमान खान की एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म एक था टाइगर 15 अगस्त 2012 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थई. इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ ने अहम रोल प्ले किया था. फिल्म की लागत 75 करोड़  थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ो के मुताबिक वर्ल्डवाइड 320 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 198.78 करोड़ रुपये था. इसे भी आप ओटीटी के प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.


सिंघम रिटर्न
अजय देवगन स्टारर सिंघम अगेन ने भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. ये फिल्म 15 अगस्त 2014 को सिनेमाघरो में रिलीज हुई थी. इसकी लागत 50 से 65 करोड़ रुपये थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक भारत में 140.60 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था. जबिक वर्ल्डवाइड इसने 216.56 करोड़ का कारोबार किया था. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.


सत्यमेव जयते
जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म सत्यमेव जयके ने सिनेमाघरों में 15 अगस्त 2018 को दस्तक दी थी. इसका बजट 45 करोड़ रुपये बताया जाता है और इस फिल्म ने सैकनिल्क के मुताबिक भारत में बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. जबकि इसका नेट कलेक्शन 90.39 करोड़ था वहीं वर्ल्डवाइड इसने 121 करोड़ कमाए थे. इस मूवी को आप ओटीटी पर प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.


गोल्ड
गोल्ड में अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. ये फिल्म 15 अगस्त 2018 को सिनेमाघरों में पहुंची थी. इसने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ की कमाई की थी.जबरि भारत में इसका नेट कलेक्शन 109.58 करोड़ रुपये था.  इसे भी आप प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

मिशन मंगल
मिशन मंगल में भी अक्षय कुमार ने लीड रोल प्ले किया था. फिल्म में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू ने भी अहम भूमिका निभाई थी ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इसने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़े थे. बता दें कि 32 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक वर्ल्डवाइडड 291 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था. वहीं भारत में इसका नेट कलेक्शन 203.08 करोड़ था. इसे आप जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं.


 बटला हाउस
बटला हाउस जॉन अब्राहम की शानदार फिल्मों में से एक है. ये फिल्म 15 अगस्त 2019 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक इसने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 113 करोड़ की ग्रॉस कमाई की थी. जबकि इसका इंडिया में नेट कलेक्शन 99.24 करोड़ था और वर्ल्डवाइड इसने 127 करोड़ कमाए थे.


स्त्री 2
15 अगस्त पर रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने का रिकॉर्ड हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 के नाम है. श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपराशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की शानदार एक्टिंग से सजी ये फिल्म 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और ये सुपर ब्लॉकबस्टर रही थी. सैकनिल्क के मुताबिक इसने वर्ल्डवाइड 857.15 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं भारत में फिल्म ने 713.15 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन और 597.99 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.


ये भी पढ़ें:-Son Of Sardaar 2 vs Dhadak 2: दूसरे मंडे टेस्ट में ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ हुई फेल, जानें कैसा रहा 'धड़क 2' का हाल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow