Tuesday Box Office Collection: मंगलवार को हॉरर फिल्म ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी, 'बागी 4' रह गई पीछे, जानें बाकी फिल्मों का कैसा रहा हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों रोमांटिक से लेकर एक्शन,पॉलिटिकल ड्रामा और हॉरर फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं. दरअसल कई फिल्में हाल ही में सिनेमाघरों में पहुंची हैं तो कईं कुछ हफ्ते पुरानी हैं. इनमें बागी 4, द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. वहीं परम सुंदरी कुछ हफ्ते पहले बड़े पर्दे पर आई थी. इनके अलावा साउथ भी फिल्में भी थिएटर में दर्शको को एंटरटेन कर रही हैं. चलिए जानते है इनमें से किसके खाते में मंगलवार को सबसे रुपये आए हैं? बागी 4 ने मंगलवार को कितना की कमाई? टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ वीकडेज में फुस्स साबित हो रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन इसने 9.25 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. चौथे दिन बागी 4 ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को  करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ बागी 4 की दो दिनों की कुल कमाई अब 39.75 करोड़ रुपये हो गई है. द बंगाल फाइल्स ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शन ?द बंगाल फाइल्स काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़ और चौथे दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के 5वें दिन 1.29 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 5 दिनों की कुल कमाई अब 9.19 करोड़ रुपये हो गई है.  द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने मंगलवार को कितनी कमाई की है? हॉलीवुड फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है. इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, रेबेका काल्डर और इलियट कावन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी बॉलीवुड और रीजन फिल्मों पर भारी साबित हो रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसने 15.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया. वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 5वें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 5 दिनों की कुल कमाई अब 61 करोड़ रुपये हो गई है. मद्रासी ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शन? एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, मद्रासी में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस तमिल फिल्म ने पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये दूसरे दिन 12.1 करोड़ रुपये तीसरे दिन, 11.45 करोड़ रुपये और चौथे दिन 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मद्रासी ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.15 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ मद्रासी की 5 दिनों की कुल कमाई अब 44.45 करोड़ रुपये हो गई है. परम सुंदरी ने दूसरे मंगलवार को कितनी की कमाई? परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म नॉर्थ के लड़के सिद्धार्थ और साउथ की लड़की जाह्नवी की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.75 करोड़, 9वें दिन 2 करोड़, 10वें दिन 2.5 करोड़ और 11वें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित परम सुंदरी ने रिलीज के 12वें दिन यानी मगंलवार को 85 लाख रुपये की कमाई की है. इसी के साथ परम सुंदरी की 12 दिनों की कुल कमाई अब 47.60 करोड़ रुपये हो गई है. लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने दूसरे मंगलवार कितनी की कमाई? लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा मलयालम सिनेमा में फीमेल लीड सुपरहीरो फिल्मों के लिए नए मील के पत्थर सेट कर रही है. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और खूब कमाई भी कर रही है. ये फिल्म रिलीज के 13 दिनो में 100 करोड़ के आंकड़े से इंचभर दूर रह गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ कमाए थे. इसके बाद 9वें दिन इसने 7.65 करोड़, 10वें दिन 10करोड़, 11वें दिन 10.15 करोड़, 12वें दिन 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने 13वें दिन 5.25 करोड़ कमाए हैं. इसी के साथ लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा की 13 दिनों की कुल कमाई अब 93.65 करोड़ रुपये हो गई है. ये भी पढ़ें:-टाइगर श्रॉफ की बहन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, कृष्णा श्रॉफ के स्टाइल और ग्लैमर के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं फेल

Sep 10, 2025 - 08:30
 0
Tuesday Box Office Collection: मंगलवार को हॉरर फिल्म ने मारी बॉक्स ऑफिस पर बाजी, 'बागी 4' रह गई पीछे, जानें बाकी फिल्मों का कैसा रहा हाल

सिनेमाघरों में इन दिनों रोमांटिक से लेकर एक्शन,पॉलिटिकल ड्रामा और हॉरर फिल्मों के ऑप्शन मौजूद हैं. दरअसल कई फिल्में हाल ही में सिनेमाघरों में पहुंची हैं तो कईं कुछ हफ्ते पुरानी हैं. इनमें बागी 4, द बंगाल फाइल्स और द कॉन्ज्यूरिंग लास्ट राइट्स 5 सितंबर को रिलीज हुई थी. वहीं परम सुंदरी कुछ हफ्ते पहले बड़े पर्दे पर आई थी. इनके अलावा साउथ भी फिल्में भी थिएटर में दर्शको को एंटरटेन कर रही हैं. चलिए जानते है इनमें से किसके खाते में मंगलवार को सबसे रुपये आए हैं?

बागी 4 ने मंगलवार को कितना की कमाई?
टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ वीकडेज में फुस्स साबित हो रही है और ये बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक परफॉर्म कर रही है. इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. दूसरे दिन इसने 9.25 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इस फिल्म ने 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया. चौथे दिन बागी 4 ने 4.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक बागी 4 ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को  करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ बागी 4 की दो दिनों की कुल कमाई अब 39.75 करोड़ रुपये हो गई है.

द बंगाल फाइल्स ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शन ?
द बंगाल फाइल्स काफी विवादों के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि विवेक रंजन अग्निहोत्री निर्देशित ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई. द बंगाल फाइल्स ने पहले दिन 1.75 करोड़ की कमाई की थी. दूसरे दिन इस फिल्म ने 2.25 करोड़, तीसरे दिन 2.75 करोड़ और चौथे दिन 1.15 करोड़ का कारोबार किया है.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के 5वें दिन 1.29 करोड़ की कमाई की है.
  • इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 5 दिनों की कुल कमाई अब 9.19 करोड़ रुपये हो गई है.

 द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने मंगलवार को कितनी कमाई की है?

हॉलीवुड फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स का निर्देशन माइकल चाव्स ने किया है. इस हॉरर फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा, मिया टॉमलिंसन, बेन हार्डी, रेबेका काल्डर और इलियट कावन ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सभी बॉलीवुड और रीजन फिल्मों पर भारी साबित हो रही है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 17.5 करोड़ रुपये से अपना खाता खोला था. दूसरे दिन भी इस फिल्म ने 17.5 करोड़ रुपये कमाए और तीसरे दिन इसने 15.5 करोड़ रुपये और चौथे दिन 5 करोड़ का कलेक्शन किया.

  • वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने 5वें दिन 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
  • इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स की 5 दिनों की कुल कमाई अब 61 करोड़ रुपये हो गई है.

मद्रासी ने मंगलवार को कितना किया कलेक्शन?
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, मद्रासी में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत और विद्युत जामवाल मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस तमिल फिल्म ने पहले दिन 13.65 करोड़ रुपये दूसरे दिन 12.1 करोड़ रुपये तीसरे दिन, 11.45 करोड़ रुपये और चौथे दिन 4.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक मद्रासी ने रिलीज के पांचवें दिन यानी मंगलवार को 3.15 करोड़ रुपये कमाए हैं.
  • इसी के साथ मद्रासी की 5 दिनों की कुल कमाई अब 44.45 करोड़ रुपये हो गई है.

परम सुंदरी ने दूसरे मंगलवार को कितनी की कमाई?
परम सुंदरी 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. ये फिल्म नॉर्थ के लड़के सिद्धार्थ और साउथ की लड़की जाह्नवी की लव स्टोरी पर बेस्ड है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 39.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद 8वें दिन इसने 1.75 करोड़, 9वें दिन 2 करोड़, 10वें दिन 2.5 करोड़ और 11वें दिन 75 लाख का कलेक्शन किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबित परम सुंदरी ने रिलीज के 12वें दिन यानी मगंलवार को 85 लाख रुपये की कमाई की है.
  • इसी के साथ परम सुंदरी की 12 दिनों की कुल कमाई अब 47.60 करोड़ रुपये हो गई है.

लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने दूसरे मंगलवार कितनी की कमाई?
लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा मलयालम सिनेमा में फीमेल लीड सुपरहीरो फिल्मों के लिए नए मील के पत्थर सेट कर रही है. कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर ये फिल्म हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है और खूब कमाई भी कर रही है. ये फिल्म रिलीज के 13 दिनो में 100 करोड़ के आंकड़े से इंचभर दूर रह गई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ कमाए थे. इसके बाद 9वें दिन इसने 7.65 करोड़, 10वें दिन 10करोड़, 11वें दिन 10.15 करोड़, 12वें दिन 5.9 करोड़ का कलेक्शन किया

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने 13वें दिन 5.25 करोड़ कमाए हैं.
  • इसी के साथ लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा की 13 दिनों की कुल कमाई अब 93.65 करोड़ रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें:-टाइगर श्रॉफ की बहन की 10 खूबसूरत तस्वीरें, कृष्णा श्रॉफ के स्टाइल और ग्लैमर के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं फेल

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow