'आप चले जाओगे...' कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस नफीसा अली ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- कीमोथैरेपी फिर से शुरू

'लाइफ इन ए मेट्रो' फेम एक्ट्रेस नफीसा अली कैंसर से जूझ रही हैं. उन्हें 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था, अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि वो कीमो थैरेपी फिर से शुरू करेंगी, क्योंकि उनकी सर्जरी नहीं हो सकती है.  कैंसर से जूझ रही हैं नफीसा अली मंगलवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक कोट का स्क्रीनशॉट लगाया. इसमें लिखा था, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, 'आपके जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे?' मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे की तरफ देखना. ये ही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन जो एक ही प्यार और यादें शेयर करते हैं. एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करो. याद रखना तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है.'           View this post on Instagram                       A post shared by Nafisa Ali Sodhi (@nafisaalisodhi) इसके साथ नफीसा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर. मेरा कल PET स्कैन हुआ. तो फिर से कीमोथैरेपी शुरू होगी क्योंकि सर्जरी पॉसिबल नहीं है. विश्वास रखिए, मुझे जिंदगी से मोहब्बत है.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने फेसबुक पर भी ये फोटो शेयर की. साथ की स्कैन और खुद की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने उन आर्टिकल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें वो स्टैज 4 कैंसर के बारे में बात कर रही हैं. बता दें कि 2018 में नफीसा को स्टेज 3 पेरिटोनियल कैंसर हुआ था. 2019 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं. हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें कैंसर हो गया है. अपने कैंसर के उस मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए नफीसा ने बताया था, 'मुझे हर 3 महीने में चेकअप के लिए जाना होता है.  पांच साल बाद ही ये कहा जा सकेगा कि कैंसर ठीक हो गया है.' नफीसा अली के काम की बात करें तो उन्हें जुनून, मेजर साहब, ये जिंदगी का सफर, आतंक,  बिग बी, यमला पगला दीवाना, लाहौर, ऊंचाई, बेवफा जैसी फिल्मों में देखा गया.

Sep 16, 2025 - 15:31
 0
'आप चले जाओगे...' कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस नफीसा अली ने दिया हेल्थ अपडेट, बोलीं- कीमोथैरेपी फिर से शुरू

'लाइफ इन ए मेट्रो' फेम एक्ट्रेस नफीसा अली कैंसर से जूझ रही हैं. उन्हें 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था, अब एक्ट्रेस ने अपना हेल्थ अपडेट दिया है. उन्होंने बताया कि वो कीमो थैरेपी फिर से शुरू करेंगी, क्योंकि उनकी सर्जरी नहीं हो सकती है. 

कैंसर से जूझ रही हैं नफीसा अली

मंगलवार को एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने एक कोट का स्क्रीनशॉट लगाया. इसमें लिखा था, 'एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, 'आपके जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे?' मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे की तरफ देखना. ये ही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है- भाई-बहन जो एक ही प्यार और यादें शेयर करते हैं. एक-दूसरे को प्रोटेक्ट करो. याद रखना तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा स्ट्रॉन्ग है.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nafisa Ali Sodhi (@nafisaalisodhi)

इसके साथ नफीसा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर. मेरा कल PET स्कैन हुआ. तो फिर से कीमोथैरेपी शुरू होगी क्योंकि सर्जरी पॉसिबल नहीं है. विश्वास रखिए, मुझे जिंदगी से मोहब्बत है.' इसी के साथ एक्ट्रेस ने फेसबुक पर भी ये फोटो शेयर की. साथ की स्कैन और खुद की तस्वीर भी शेयर की. उन्होंने उन आर्टिकल के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए, जिसमें वो स्टैज 4 कैंसर के बारे में बात कर रही हैं.

बता दें कि 2018 में नफीसा को स्टेज 3 पेरिटोनियल कैंसर हुआ था. 2019 में वो कैंसर फ्री हो गई थीं. हालांकि, अब एक बार फिर से उन्हें कैंसर हो गया है. अपने कैंसर के उस मुश्किल दौर के बारे में बात करते हुए नफीसा ने बताया था, 'मुझे हर 3 महीने में चेकअप के लिए जाना होता है.  पांच साल बाद ही ये कहा जा सकेगा कि कैंसर ठीक हो गया है.'

नफीसा अली के काम की बात करें तो उन्हें जुनून, मेजर साहब, ये जिंदगी का सफर, आतंक,  बिग बी, यमला पगला दीवाना, लाहौर, ऊंचाई, बेवफा जैसी फिल्मों में देखा गया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow