अपकमिंग बॉलीवुड फिल्मों के लिए खतरा हैं कुछ ही महीनों में आने वाली ये 4 हॉलीवुड फिल्में
इस साल बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों के बीच कई बार क्लैश देखने को मिला था. अब साल के आखिरी के कुछ महीनों में भी जबरदस्त हॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएगी. इन फिल्मों के पहले पार्ट्स ने भी थिएटर्स में खूब धूम मचाई थी और अब दर्शक इन नई फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. यहां देखिए इन फिल्मों की लिस्ट. साल के आखिरी महीनों में इन हॉलीवुड फिल्मों का बजेगा डंका 1. ट्रॉन: एरेस पॉपुलर फिल्ममेकर जोचिम रॉनिंग की ये एडवेंचर साई–फाई फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म में जेरेड लेटो , इवान पीटर्स, ग्रेटा ली, जोडी टर्नर-स्मिथ, हसन मिन्हाज, आर्टुरो कास्त्रो, कैमरन मोनाघन, गिलियन एंडरसन और जेफ ब्रिजेस मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने फैंस की एक्साइटमेंट को दुगुना कर दिया है. ट्रॉन सीरीज को पहले 2 पार्ट्स को भी काफी सराहा गया था और अब ये फिल्म इस सीरीज की तीसरी बड़ी फिल्म होने वाली है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. 2. ब्लेडमार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लेड इस फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. तो वहीं इस फिल्म के पिछले दो पार्ट्स यानी साल 2002 की 'ब्लेड II' और 2004 की 'ब्लेड: ट्रिनिटी' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म इस साल 7 नवंबर को दस्तक देने वाली है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें महेरशला अली, मिया गोथ और डेल्रॉय लिंडो लीड रोल में नजर आएंगे. 3. जुटोपिया 2डिज्नी की ये मच अवेटेड एनिमेटेड फिल्म भी इस साल दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आपको एक्शन और एडवेंचर परफेक्ट बैलेंस देखने मिलेगा. आपको बता दें ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 'जूटोपिया 2' में कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी. 4. अवतार : फायर एंड ऐशइसे फिल्म को पिछले साल रिलीज हुई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बाद के सीक्वल के रूप में बनाया गया है. अब तक अवतार फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में दर्शकों के दिल में बसी हुई है और अब फैंस भी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. निर्माता जेम्स कैमरून की ये नई फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.

इस साल बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों के बीच कई बार क्लैश देखने को मिला था. अब साल के आखिरी के कुछ महीनों में भी जबरदस्त हॉलीवुड फिल्में बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाएगी. इन फिल्मों के पहले पार्ट्स ने भी थिएटर्स में खूब धूम मचाई थी और अब दर्शक इन नई फिल्मों का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. यहां देखिए इन फिल्मों की लिस्ट.
साल के आखिरी महीनों में इन हॉलीवुड फिल्मों का बजेगा डंका
1. ट्रॉन: एरेस
पॉपुलर फिल्ममेकर जोचिम रॉनिंग की ये एडवेंचर साई–फाई फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. आपको बता दें इस फिल्म में जेरेड लेटो , इवान पीटर्स, ग्रेटा ली, जोडी टर्नर-स्मिथ, हसन मिन्हाज, आर्टुरो कास्त्रो, कैमरन मोनाघन, गिलियन एंडरसन और जेफ ब्रिजेस मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसने फैंस की एक्साइटमेंट को दुगुना कर दिया है. ट्रॉन सीरीज को पहले 2 पार्ट्स को भी काफी सराहा गया था और अब ये फिल्म इस सीरीज की तीसरी बड़ी फिल्म होने वाली है. ये फिल्म 10 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है.
2. ब्लेड
मार्वल स्टूडियोज की फिल्म ब्लेड इस फ्रेंचाइजी की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी. तो वहीं इस फिल्म के पिछले दो पार्ट्स यानी साल 2002 की 'ब्लेड II' और 2004 की 'ब्लेड: ट्रिनिटी' को भी दर्शकों का खूब प्यार मिला था. अब इस फ्रेंचाइजी की नई फिल्म इस साल 7 नवंबर को दस्तक देने वाली है. फिल्म के स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें महेरशला अली, मिया गोथ और डेल्रॉय लिंडो लीड रोल में नजर आएंगे.
3. जुटोपिया 2
डिज्नी की ये मच अवेटेड एनिमेटेड फिल्म भी इस साल दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए पर्दे पर दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में आपको एक्शन और एडवेंचर परफेक्ट बैलेंस देखने मिलेगा. आपको बता दें ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. 'जूटोपिया 2' में कई नए किरदारों की भी एंट्री होगी.
4. अवतार : फायर एंड ऐश
इसे फिल्म को पिछले साल रिलीज हुई 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' के बाद के सीक्वल के रूप में बनाया गया है. अब तक अवतार फ्रेंचाइजी की सभी फिल्में दर्शकों के दिल में बसी हुई है और अब फैंस भी इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से कर रहे हैं. निर्माता जेम्स कैमरून की ये नई फिल्म 19 दिसंबर को रिलीज होगी.
What's Your Reaction?






