अनुपमा के दीवाने हैं ये 5 शख्स, शो में एंट्री होते ही TRP में होगी बढ़ोतरी

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को पांच साल हो चुके हैं जिसका हाल ही में जश्न भी मनाया गया है. शो में अभी तक अनुपमा की लाइफ में 5 मर्दों को दिखाया गया है. लेकिन, अभी शो में कोई भी नजर नहीं आ रहा है.वहीं, शो की रेटिंग भी कम होती नजर आ रही है. मेकर्स कई ट्विस्ट एंड टर्न शो में दिखा रहे हैं जिससे टीआरपी सुधारी जा चुके. हालांकि, ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पांचों में से एक शख्स की भी अगर शो में वापसी होगी तो रेटिंग में काफी सुधार हो सकता है. शो में पहले वनराज को अनुपमा के पति के रूप में दिखाया गया था. अनुपमा को वनराज धोखा देता था और कद्र नहीं करता था. बाद में अनुपमा ने वनराज से तलाक ले लिया था. दर्शक आज भी शो में अनुपमा और वनराज की लड़ाई को मिस करते हैं.अनुपमा जब बीमार हुई थी, उस दौरान उनकी लाइफ में एक डॉक्टर ने एंट्री ली थी.अनुपमा का इलाज करते हुए वो डॉक्टर उसके प्यार में पड़ गया था. लेकिन, अनुपमा ने उसे कभी भाव नहीं दिया था.उस डॉक्टर के जाने के बाद अनुपमा की लाइफ में अनुज ने एंट्री मारी. अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था. अनुपमा और अनुज के प्यार और रोमांस की वजह से शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी.           View this post on Instagram                       A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi) जब अनुज ने अनुपमा को छोड़ दिया था, उस वक्त उसकी जिंदगी में यशदीप ने एंट्री मारी थी. जब अनुपमा अमेरिका में थी, उस दौरान यशदीप ने उसकी काफी मदद की थी. यशदीप को अनुपमा से प्यार हो गया था. हालांकि, वो यशदीप को छोड़ अनुज के पास चली गई थी. लीप के बाद जब अनुज ने शो छोड़ दिया तो राघव की एंट्री हुई थी. राघव को अनुपमा से प्यार हो गया था. लेकिन अनुपमा ने राघव को ठुकरा दिया था.ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एक जाता है तो अनुपमा की लाइफ में दूसरे आशिक की एंट्री हो जाती है. हालांकि, इन दिनों खबरे हैं कि शो में जल्द ही अनुज की एंट्री हो सकती है. ये भी पढ़ें:- 5 साल स्ट्रगल और 1000 ऑडिशन्स देकर 'सैयारा' में अनीत पड्डा का EX बना ये शख्स, जानें और भी बहुत कुछ

Jul 22, 2025 - 19:30
 0
अनुपमा के दीवाने हैं ये 5 शख्स, शो में एंट्री होते ही TRP में होगी बढ़ोतरी

रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को पांच साल हो चुके हैं जिसका हाल ही में जश्न भी मनाया गया है. शो में अभी तक अनुपमा की लाइफ में 5 मर्दों को दिखाया गया है. लेकिन, अभी शो में कोई भी नजर नहीं आ रहा है.वहीं, शो की रेटिंग भी कम होती नजर आ रही है. मेकर्स कई ट्विस्ट एंड टर्न शो में दिखा रहे हैं जिससे टीआरपी सुधारी जा चुके.

हालांकि, ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि पांचों में से एक शख्स की भी अगर शो में वापसी होगी तो रेटिंग में काफी सुधार हो सकता है. शो में पहले वनराज को अनुपमा के पति के रूप में दिखाया गया था. अनुपमा को वनराज धोखा देता था और कद्र नहीं करता था.

बाद में अनुपमा ने वनराज से तलाक ले लिया था. दर्शक आज भी शो में अनुपमा और वनराज की लड़ाई को मिस करते हैं.अनुपमा जब बीमार हुई थी, उस दौरान उनकी लाइफ में एक डॉक्टर ने एंट्री ली थी.अनुपमा का इलाज करते हुए वो डॉक्टर उसके प्यार में पड़ गया था.

लेकिन, अनुपमा ने उसे कभी भाव नहीं दिया था.उस डॉक्टर के जाने के बाद अनुपमा की लाइफ में अनुज ने एंट्री मारी. अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी को लोगों ने खूब पसंद किया था. अनुपमा और अनुज के प्यार और रोमांस की वजह से शो की टीआरपी काफी बढ़ गई थी.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ???????????????? & ???????????????????????????? (@anupamaa_to_rahi)

जब अनुज ने अनुपमा को छोड़ दिया था, उस वक्त उसकी जिंदगी में यशदीप ने एंट्री मारी थी. जब अनुपमा अमेरिका में थी, उस दौरान यशदीप ने उसकी काफी मदद की थी. यशदीप को अनुपमा से प्यार हो गया था. हालांकि, वो यशदीप को छोड़ अनुज के पास चली गई थी.

लीप के बाद जब अनुज ने शो छोड़ दिया तो राघव की एंट्री हुई थी. राघव को अनुपमा से प्यार हो गया था. लेकिन अनुपमा ने राघव को ठुकरा दिया था.ऐसे में ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि एक जाता है तो अनुपमा की लाइफ में दूसरे आशिक की एंट्री हो जाती है. हालांकि, इन दिनों खबरे हैं कि शो में जल्द ही अनुज की एंट्री हो सकती है.

ये भी पढ़ें:- 5 साल स्ट्रगल और 1000 ऑडिशन्स देकर 'सैयारा' में अनीत पड्डा का EX बना ये शख्स, जानें और भी बहुत कुछ

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow