अंकिता लोखंडे के घर के आगे कुछ नहीं है तान्या मित्तल का महल, लैविश 8BHK में जीती हैं लग्जीरियस लाइफ

बिग बॉस टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. इस शो का 19वां सीजन शुरू हो चुका है और शुरू से ही खूब लड़ाई देखने को मिल रही हैं. कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आते हैं और हर कुछ अपनी वाहवाही करते नहीं थकते हैं. इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी उन्हीं में से हैं जो अपनी वाहवाही करत रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने घर के बारे में बताया और कहा कि वो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इतना ही नहीं 7 स्टार होटल भी उसके आगे फेल हैं. अगर तान्या मित्तल का घर ऐसा है तो एक बार बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं अंकिता लोखंडे का घर जरुर देख लेना चाहिए. अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ मुंबई में रहती हैं. उनका घर इतना लैविश है कि जो एक बार देखता है वो देखता ही रह जाता है. स्वीमिंग पूल से लेकर थिएटर तक हर एक चीज अंकिता के घर में मौजूद है. अंकिता लोखंडे का 8बीएचके अपार्टमेंट है. आइए आपको उनके घर के बारे में बताते हैं. 50 करोड़ का है घर विक्की जैन और अंकित लोखंडे का लैविश घर 50 करोड़ का है. ये घर पूरा व्हाइट थीम पर बना हुआ है. घर में व्हाइट कलर सुकून देता है. उन्होंने अपने घर के हर कोने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. अंकिता का फेवरेट कलर व्हाइट है इस वजह से उन्होंने दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर तक हर चीज व्हाइट कलर की ली है. उनके घर में खूब प्यारी लाइटिंग भी हुई है. अंकिता का घर स्वर्ग जैसा लगता है.  इस घर में एक बहुत बड़ा लिविंग रूम है जिसमें एक पूल टेबल, स्पेशली डिजाइंड  कालीन, एक मंदिर, बड़ा वॉक-इन वार्डरोब, झूमर और एक मॉर्डन किचन भी है. अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर अपने घर पर पार्टी करते रहते हैं. वो अपनी पार्टी की फोटोज शेयर करते हैं जिसमें घर की झलक दिखती है. ये भी पढ़ें: अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बप्पा मोरया', गर्लफ्रेंड भी करती रही रिक्वेस्ट, ट्रोल्स बोले- जैस्मिन अबाया पहनकर मस्जिद जा सकती है पर...

Sep 3, 2025 - 14:30
 0
अंकिता लोखंडे के घर के आगे कुछ नहीं है तान्या मित्तल का महल, लैविश 8BHK में जीती हैं लग्जीरियस लाइफ

बिग बॉस टीवी का सबसे कंट्रोवर्शियल रियलिटी शो है. इस शो का 19वां सीजन शुरू हो चुका है और शुरू से ही खूब लड़ाई देखने को मिल रही हैं. कंटेस्टेंट आपस में लड़ते नजर आते हैं और हर कुछ अपनी वाहवाही करते नहीं थकते हैं. इंफ्लुएंसर तान्या मित्तल भी उन्हीं में से हैं जो अपनी वाहवाही करत रहती है. हाल ही में उन्होंने अपने घर के बारे में बताया और कहा कि वो किसी स्वर्ग से कम नहीं है. इतना ही नहीं 7 स्टार होटल भी उसके आगे फेल हैं. अगर तान्या मित्तल का घर ऐसा है तो एक बार बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं अंकिता लोखंडे का घर जरुर देख लेना चाहिए.

अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ मुंबई में रहती हैं. उनका घर इतना लैविश है कि जो एक बार देखता है वो देखता ही रह जाता है. स्वीमिंग पूल से लेकर थिएटर तक हर एक चीज अंकिता के घर में मौजूद है. अंकिता लोखंडे का 8बीएचके अपार्टमेंट है. आइए आपको उनके घर के बारे में बताते हैं.



50 करोड़ का है घर

विक्की जैन और अंकित लोखंडे का लैविश घर 50 करोड़ का है. ये घर पूरा व्हाइट थीम पर बना हुआ है. घर में व्हाइट कलर सुकून देता है. उन्होंने अपने घर के हर कोने को बहुत ही खूबसूरती से सजाया हुआ है. अंकिता का फेवरेट कलर व्हाइट है इस वजह से उन्होंने दीवारों के रंग से लेकर फर्नीचर तक हर चीज व्हाइट कलर की ली है. उनके घर में खूब प्यारी लाइटिंग भी हुई है. अंकिता का घर स्वर्ग जैसा लगता है. 


इस घर में एक बहुत बड़ा लिविंग रूम है जिसमें एक पूल टेबल, स्पेशली डिजाइंड  कालीन, एक मंदिर, बड़ा वॉक-इन वार्डरोब, झूमर और एक मॉर्डन किचन भी है.

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन अक्सर अपने घर पर पार्टी करते रहते हैं. वो अपनी पार्टी की फोटोज शेयर करते हैं जिसमें घर की झलक दिखती है.

ये भी पढ़ें: अली गोनी ने नहीं बोला 'गणपति बप्पा मोरया', गर्लफ्रेंड भी करती रही रिक्वेस्ट, ट्रोल्स बोले- जैस्मिन अबाया पहनकर मस्जिद जा सकती है पर...

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow