'क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2' में बिल गेट्स की एंट्री, स्मृति ईरानी ने बताया- 'ऐतिहासिक पल'
स्टार प्लस लंबे समय से भारत के लीडिंग एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक रहा है, जो अच्छे कंटेंट और टीवी पर अब तक देखे गए सबसे आइकॉनिक शो पेश करने के लिए जाना जाता है. इसके सबसे खास शो में से एक है क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो अपने नए सीज़न में भी दर्शकों के दिल जीतता रहता है. अचानक होने वाले ट्विस्ट, इमोशनल मोड़ और हर दिन की हाई-वोल्टेज ड्रामा की खुराक के साथ, ये सीरीज दर्शकों को स्क्रीन से चिपकाए रखती है. हाल ही में एक इंटरव्यू में,स्मृति ईरानी, जो शो में पॉपुलर तुलसी विरानी की भूमिका निभा रही हैं, ने इस खास पहल के बारे में बात की और कहा- 'ये भारतीय टेलीविजन के लिए एक बड़ा पल है. लंबे समय तक महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बातचीत में पीछे रहा है. क्योंकि हमेशा सिर्फ एक शो नहीं रहा. ये एक मूवमेंट रहा है जो हमारे समाज को दिखाता है. बिल गेट्स के साथ, हम ये दिखा रहे हैं कि जब माएं हेल्दी होती हैं, तो बच्चे बढ़ते हैं और समाज मजबूत होता है.' View this post on Instagram A post shared by StarPlus (@starplus) स्मृति ईरानी ने बताया हिस्टोरिकल पलबिल गेट्स के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा- 'मुझे बहुत गर्व है कि पिछले 3 महीनों में हमने बॉडी शेमिंग, उम्र बढ़ने, वर्क्प्लेस हैरेसमेंट, दहेज से जुड़े झूठे मामलों जैसे मुद्दों को उठाया है और अब मदरहुड और बच्चों के स्वास्थ्य पर एक बहुत जरूरी संदेश सामने आया है, जिसको अब एक ग्लोबल आवाज भी सपोर्ट दे रही है, यानी बिल गेट्स.' शो में इमोशनल ट्विस्ट और ड्रामा बरकरारबिल गेट्स का शो में आना काफी रोमांचक होगा, जहां वो तुलसी के साथ मां और बच्चों की सेहत पर एक खास और मोटिवेशनल मैसेज शेयर करेंगे, जो टीवी इतिहास का एक यादगार और इंस्पिरेशनल पल साबित होगा.
स्टार प्लस लंबे समय से भारत के लीडिंग एंटरटेनमेंट चैनलों में से एक रहा है, जो अच्छे कंटेंट और टीवी पर अब तक देखे गए सबसे आइकॉनिक शो पेश करने के लिए जाना जाता है. इसके सबसे खास शो में से एक है क्योंकि सास भी कभी बहू थी, जो अपने नए सीज़न में भी दर्शकों के दिल जीतता रहता है. अचानक होने वाले ट्विस्ट, इमोशनल मोड़ और हर दिन की हाई-वोल्टेज ड्रामा की खुराक के साथ, ये सीरीज दर्शकों को स्क्रीन से चिपकाए रखती है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में,स्मृति ईरानी, जो शो में पॉपुलर तुलसी विरानी की भूमिका निभा रही हैं, ने इस खास पहल के बारे में बात की और कहा- 'ये भारतीय टेलीविजन के लिए एक बड़ा पल है. लंबे समय तक महिलाओं और बच्चों का स्वास्थ्य बातचीत में पीछे रहा है. क्योंकि हमेशा सिर्फ एक शो नहीं रहा. ये एक मूवमेंट रहा है जो हमारे समाज को दिखाता है. बिल गेट्स के साथ, हम ये दिखा रहे हैं कि जब माएं हेल्दी होती हैं, तो बच्चे बढ़ते हैं और समाज मजबूत होता है.'
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने बताया हिस्टोरिकल पल
बिल गेट्स के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा- 'मुझे बहुत गर्व है कि पिछले 3 महीनों में हमने बॉडी शेमिंग, उम्र बढ़ने, वर्क्प्लेस हैरेसमेंट, दहेज से जुड़े झूठे मामलों जैसे मुद्दों को उठाया है और अब मदरहुड और बच्चों के स्वास्थ्य पर एक बहुत जरूरी संदेश सामने आया है, जिसको अब एक ग्लोबल आवाज भी सपोर्ट दे रही है, यानी बिल गेट्स.'
शो में इमोशनल ट्विस्ट और ड्रामा बरकरार
बिल गेट्स का शो में आना काफी रोमांचक होगा, जहां वो तुलसी के साथ मां और बच्चों की सेहत पर एक खास और मोटिवेशनल मैसेज शेयर करेंगे, जो टीवी इतिहास का एक यादगार और इंस्पिरेशनल पल साबित होगा.
What's Your Reaction?