'हरी हर वीरा मल्लू' विवाद के बीच पवन कल्याण की लगी लॉटरी, रिलीज से पहले ही कमा लिए 150 करोड़

पवम कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी विवाद मचा. लेकिन इसके बाद भी फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. 'हरि हर वीरा मल्लू' के जरिए पवन कल्याण ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि 'हरि हर वीरा मल्लू' ने प्री-रिलीज बिजनेस में धुआंधार कमाई कर ली है. पवन कल्याण स्टारर फिल्म के थिएटर राइट्स तेलुगु राज्यों में 150 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसके साथ ही फिल्म को हिट होने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा. 'हरि हर वीरा मल्लू' के ओटीटी राइट्स कितने में बिके? 'हरि हर वीरा मल्लू' के ओटीटी राइट्स मेकर्स ने प्राइम वीडियो को बेचे हैं. तीन साल पहले अनाउंस हुई पवन कल्याण की इस फिल्म को डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने बहुत पहले ही 75 करोड़ रुपए में खरीदे थे. हालांकि 'हरि हर वीरा मल्लू' की रिलीज गई बार पोस्टपोन होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स के लिए 10 करोड़ रुपए कम कर दिए थे. वहीं अब प्री-रिलीज बिजनेस में 150 करोड़ रुपए के साथ 'हरि हर वीरा मल्लू' पवन कल्याण की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर क्यों हुआ विवाद?बता दें कि 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर बीते दिनों जमकर बवाल हुआ था. फिल्म पर बहुजन समाज के लोगों ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था. ऐसे में पवन कल्याण की फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी भी दी जा रही थी. 'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्टपवन कल्याण स्टारर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-ड्रामा है जो कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद पवन की पहली फिल्म है. 'हरि हर वीरा मल्लू' में बॉबी देओल औरंगजेब का रोल अदा करेंगे. वहीं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

Jul 14, 2025 - 17:30
 0
'हरी हर वीरा मल्लू' विवाद के बीच पवन कल्याण की लगी लॉटरी, रिलीज से पहले ही कमा लिए 150 करोड़

पवम कल्याण की अपकमिंग फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर काफी विवाद मचा. लेकिन इसके बाद भी फिल्म को लेकर भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. 'हरि हर वीरा मल्लू' 24 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म ने करोड़ों का बिजनेस कर लिया है. 'हरि हर वीरा मल्लू' के जरिए पवन कल्याण ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने फिल्म की प्रोडक्शन टीम से जुड़े एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया कि 'हरि हर वीरा मल्लू' ने प्री-रिलीज बिजनेस में धुआंधार कमाई कर ली है. पवन कल्याण स्टारर फिल्म के थिएटर राइट्स तेलुगु राज्यों में 150 करोड़ रुपए में बेचे गए हैं. इसके साथ ही फिल्म को हिट होने के लिए भी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार करना होगा.

'हरि हर वीरा मल्लू' के ओटीटी राइट्स कितने में बिके?

  • 'हरि हर वीरा मल्लू' के ओटीटी राइट्स मेकर्स ने प्राइम वीडियो को बेचे हैं.
  • तीन साल पहले अनाउंस हुई पवन कल्याण की इस फिल्म को डिजिटल राइट्स प्राइम वीडियो ने बहुत पहले ही 75 करोड़ रुपए में खरीदे थे.
  • हालांकि 'हरि हर वीरा मल्लू' की रिलीज गई बार पोस्टपोन होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म के राइट्स के लिए 10 करोड़ रुपए कम कर दिए थे.
  • वहीं अब प्री-रिलीज बिजनेस में 150 करोड़ रुपए के साथ 'हरि हर वीरा मल्लू' पवन कल्याण की सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है.

'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर क्यों हुआ विवाद?
बता दें कि 'हरि हर वीरा मल्लू' को लेकर बीते दिनों जमकर बवाल हुआ था. फिल्म पर बहुजन समाज के लोगों ने ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने का आरोप लगाया था. ऐसे में पवन कल्याण की फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी भी दी जा रही थी.

'हरि हर वीरा मल्लू' की स्टार कास्ट
पवन कल्याण स्टारर फिल्म 'हरि हर वीरा मल्लू' को एएम ज्योति कृष्णा ने डायरेक्ट किया है. ये एक एक्शन-ड्रामा है जो कि आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम बनने के बाद पवन की पहली फिल्म है. 'हरि हर वीरा मल्लू' में बॉबी देओल औरंगजेब का रोल अदा करेंगे. वहीं निधि अग्रवाल, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही और सत्यराज जैसे कलाकार भी अहम किरदार में दिखाई देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow