‘हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है..’, गणपति विवाद पर अली गोनी ने तोड़ी चुप्पी, कह डाली ये बात
टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल एक्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए, जो गणपति बप्पा मोरया बोल रही थी, लेकिन अली गोनी एकदम शांत खड़े थे. इसको लेकर एक्टर की जमकर ट्रोलिंग हुई. अब इस विवाद पर अली ने चुप्पी तोड़ दी है. जानिए एक्टर ने क्या कहा... गणपति विवाद पर अली गोनी ने क्या कहा? अली गोनी ने फिल्मी ज्ञान से बात करते हुए इस विवाद का जिक्र किया. एक्टर ने कहा कि, ‘ये मेरा पहली बार था. इससे पहले मैं कभी भी गणेश पूजा में नहीं गया था और उस वक्त मैं अपने ख्यालों में था. मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि इस चीज को लेकर इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी. मैं तो बस हमेशा यही सोचता रहता हूं कि ऐसी जगह पर जाकर मैं कुछ गलत ना कर दूं.’ View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos) हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है - अली गोनी अली गोनी ने आगे कहा कि, ‘हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं हैं. हमारे यहां मूर्ति पूजा वगैरहा नहीं होती. लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और वो मैं पूरे दिल से करता हूं. जो लोग मुझे जानते हैं, जिन लोगों ने शुरू से मेरी जर्नी देखी है, वो जानते हैं कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. मेरे दिल में हर धर्म के लिए बहुत सम्मान है..’ View this post on Instagram A post shared by ???????????? ???????????? ???????????????? (@alygoni) ट्रोलिंग पर क्या बोले अली गोनी? अली गोनी ने आगे सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी बात की और कहा कि इस मामले में एक्स सबसे खराब है. क्या औरत क्या मर्द…मैंने एक पेज देखा था वो पेज कोई लड़की ही चला रही है और वो जैस्मिन को गाली दे रही थी, मेरी मां को गाली दे रही थी.. सोचिए एक लड़की एक लड़की के लिए इतना बुरा बोल रही है.." ये भी पढ़ें - सिद्धार्थ-कियारा की नन्ही परी के नाम का हुआ खुलासा, एक्टर बोले - ‘दादी के नाम पर रखो..'

टीवी के पॉपुलर एक्टर अली गोनी पिछले कुछ दिनों से विवादों में घिरे हुए हैं. दरअसल एक्टर का सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था. जिसमें वो गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन के साथ नजर आए, जो गणपति बप्पा मोरया बोल रही थी, लेकिन अली गोनी एकदम शांत खड़े थे. इसको लेकर एक्टर की जमकर ट्रोलिंग हुई. अब इस विवाद पर अली ने चुप्पी तोड़ दी है. जानिए एक्टर ने क्या कहा...
गणपति विवाद पर अली गोनी ने क्या कहा?
अली गोनी ने फिल्मी ज्ञान से बात करते हुए इस विवाद का जिक्र किया. एक्टर ने कहा कि, ‘ये मेरा पहली बार था. इससे पहले मैं कभी भी गणेश पूजा में नहीं गया था और उस वक्त मैं अपने ख्यालों में था. मुझे बिल्कुल नहीं पता था कि इस चीज को लेकर इतनी बड़ी समस्या हो जाएगी. मैं तो बस हमेशा यही सोचता रहता हूं कि ऐसी जगह पर जाकर मैं कुछ गलत ना कर दूं.’
View this post on Instagram
हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं है - अली गोनी
अली गोनी ने आगे कहा कि, ‘हमारे धर्म में इसकी इजाजत नहीं हैं. हमारे यहां मूर्ति पूजा वगैरहा नहीं होती. लेकिन कुरान में ये जरूर लिखा है कि हमें हर धर्म का सम्मान करना चाहिए और वो मैं पूरे दिल से करता हूं. जो लोग मुझे जानते हैं, जिन लोगों ने शुरू से मेरी जर्नी देखी है, वो जानते हैं कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं. मेरे दिल में हर धर्म के लिए बहुत सम्मान है..’
View this post on Instagram
ट्रोलिंग पर क्या बोले अली गोनी?
अली गोनी ने आगे सोशल मीडिया पर हो रही ट्रोलिंग पर भी बात की और कहा कि इस मामले में एक्स सबसे खराब है. क्या औरत क्या मर्द…मैंने एक पेज देखा था वो पेज कोई लड़की ही चला रही है और वो जैस्मिन को गाली दे रही थी, मेरी मां को गाली दे रही थी.. सोचिए एक लड़की एक लड़की के लिए इतना बुरा बोल रही है.."
ये भी पढ़ें -
सिद्धार्थ-कियारा की नन्ही परी के नाम का हुआ खुलासा, एक्टर बोले - ‘दादी के नाम पर रखो..'
What's Your Reaction?






