‘हमारा देश वीरों और बलिदानियों का है’, पहलगाम हमले को याद कर बोले सिंगर कैलाश खैर

एबीपी नेटवर्क के 'इंडिया अनशेकेन: सैल्यूट टू सिंदूर' कार्यक्रम में बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खैर ने भी शिरकत की. सिंगर ने ना सिर्फ अपनी जादुई आवाज से कार्यक्रम में समा बांधा बल्कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुलकर बात भी की. सिंगर ने कहा कि, ‘जब से हमारा देश बना है इसने बलिदान ही दिया है.’ हमारा देश वीर और बलिदानियों का है - कैलाश खेर भारत ने तो ना जाने कितनी बार अपना को खोया है, ये तो मिट्टी ही बलिदानियों की है. ये मिट्टी ही वीरों की है. लेकिन अब वक्त आ गया था कुछ कहने कहा, पहलगाम हमले में जो लोग गए थे. वो एक संदेश देके गए थे कि, ‘गई गई जाने दे और रही रही को थाम’. अब समय हमारे भारत का है और इसका परिणाम भी आप देख ही रहे हैं. ‘जो शहीद हुए, उन्होंने कई लोगों को प्रेरणा दी’ जो शहीद हुए उनके परिवार को मैं इसलिए बधाई दूंगा कि, उनके बलिदान से आज हमारे देश का कण कण जा गया है. देश तो पहले भी था, लेकिन जो आज है. वो बात अलग है. ना जाने कितने लो बिना उद्देश्य के चले जाते हैं. लेकिन जो देश की खातिर जाते हैं, वो कोई प्रेरणा दे जाते हैं, क्योंकि वो युगों-युगों तक याद रहती है. अब वक्त मेरे भारत का है. एबीपी के इस कार्यक्रम से शहीदों को मनोबल बढ़ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव पुरी दुनिया में दिख रहा है. इससे भी शहीदों के परिवार के दिल से आशीर्वाद और दुआ निकल रही है. ‘हमले की एक तस्वीर ने निशब्द कर दिया था’ कैलाश खेर ने आगे कहा कि, इस हमले की एक तस्वीर ऐसी आई थी. जिसने सभी को निशब्द कर दिया था. वो तस्वीर हिमांशी की थी. तब लगा था कि ये कौन है जो मानता के शत्रु है. हिमांशी की एक तस्वीर ने सबको पागल कर दिया था. उसी से ज्वाला सबके मन में जगी और फिर परिणाम आपके सामने है. ये भी पढ़ें -  ‘वो दृश्य देखकर दिल बहुत दुखा था..’, पहलगाम हमले को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, कही ये बात        

Aug 14, 2025 - 20:30
 0
‘हमारा देश वीरों और बलिदानियों का है’,  पहलगाम हमले को याद कर बोले सिंगर कैलाश खैर

एबीपी नेटवर्क के 'इंडिया अनशेकेन: सैल्यूट टू सिंदूर' कार्यक्रम में बॉलीवुड के फेमस सिंगर कैलाश खैर ने भी शिरकत की. सिंगर ने ना सिर्फ अपनी जादुई आवाज से कार्यक्रम में समा बांधा बल्कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर खुलकर बात भी की. सिंगर ने कहा कि, ‘जब से हमारा देश बना है इसने बलिदान ही दिया है.’

हमारा देश वीर और बलिदानियों का है - कैलाश खेर

भारत ने तो ना जाने कितनी बार अपना को खोया है, ये तो मिट्टी ही बलिदानियों की है. ये मिट्टी ही वीरों की है. लेकिन अब वक्त आ गया था कुछ कहने कहा, पहलगाम हमले में जो लोग गए थे. वो एक संदेश देके गए थे कि, ‘गई गई जाने दे और रही रही को थाम’. अब समय हमारे भारत का है और इसका परिणाम भी आप देख ही रहे हैं.

जो शहीद हुए, उन्होंने कई लोगों को प्रेरणा दी

जो शहीद हुए उनके परिवार को मैं इसलिए बधाई दूंगा कि, उनके बलिदान से आज हमारे देश का कण कण जा गया है. देश तो पहले भी था, लेकिन जो आज है. वो बात अलग है. ना जाने कितने लो बिना उद्देश्य के चले जाते हैं. लेकिन जो देश की खातिर जाते हैं, वो कोई प्रेरणा दे जाते हैं, क्योंकि वो युगों-युगों तक याद रहती है. अब वक्त मेरे भारत का है. एबीपी के इस कार्यक्रम से शहीदों को मनोबल बढ़ रहा है. ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव पुरी दुनिया में दिख रहा है. इससे भी शहीदों के परिवार के दिल से आशीर्वाद और दुआ निकल रही है.

‘हमले की एक तस्वीर ने निशब्द कर दिया था’

कैलाश खेर ने आगे कहा कि, इस हमले की एक तस्वीर ऐसी आई थी. जिसने सभी को निशब्द कर दिया था. वो तस्वीर हिमांशी की थी. तब लगा था कि ये कौन है जो मानता के शत्रु है. हिमांशी की एक तस्वीर ने सबको पागल कर दिया था. उसी से ज्वाला सबके मन में जगी और फिर परिणाम आपके सामने है.

ये भी पढ़ें - 

‘वो दृश्य देखकर दिल बहुत दुखा था..’, पहलगाम हमले को याद कर भावुक हुए राजकुमार राव, कही ये बात

 

 

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow