स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का पति फहाद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक! एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाई है. बेटी के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और पूरा फोकस बेटी की परवरिश पर लगाया. अब स्वरा धीरे-धीरे काम पर वापस लौट रही हैं. उन्हें टीवी रियलिटी सो पति पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. इस शो में उन्होंने पति फहाद अहमद के साथ एंट्री ली है. शो में वो पति संग खूब मस्ती और टांग खिंचाई करती दिखती हैं. स्वरा और फहाद के बीच हुआ पंगा अब दोनों का शो से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में फहाद स्वरा की शक्ल और अक्ल को लेकर बोल रहे हैं. दरअसल, शो में एक टास्क था जिसमें पति और पत्नी को एक-दूसरे से रिलेटेड कुछ जवाब देने थे. इसी दौरान फहाद बोलते हैं- अक्ल मेरे अंदर इससे ज्यादा है. शक्ल में हम दोनों की 19-20 का ही फर्क है. ये सुनकर स्वरा हंसने लगती हैं और थोड़ा शॉक्ड भी रह जाती हैं. स्वरा बोलती हैं कि मैं अपना जवाब बदलना चाहती हूं. इस आदमी को लगता है कि इसकी और मेरी शक्ल 19-20 है. मैं मानती हूं कि ये हॉट है, लेकिन ये खुद कैसे सोच सकता है कि ये हॉट है. इसको ये कैसे लगता है कि ये मुझसे ज्यादा हॉट है.           View this post on Instagram                       A post shared by ColorsTV (@colorstv) इस पर फहाद बोलते हैं- तू ही तो बोलती है कि हम दोनों एक जैसे हैं. हम दोनों भाई-भाई हैं. तो स्वरा बोलती हैं- ये बातें बताने की नहीं होती हैं. वो ऐसे ही मजाक में कहती हूं में. कब हुई थी स्वरा और फहाद की शादी?  बता दें कि स्वरा और फहाद ने 16 फरवरी 2023 में शादी की थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज की. दोनों अपनी शादी में काफी खुश हैं. शादी के बाद स्वरा को बेटी हुई. उन्होंने बेटी का नाम राबिया रखा. स्वरा और फहाद की शादी काफी चर्चा में रही थी. ये भी पढ़ें- 'रामायण' की तरह महंगा है SSMB29 का बजट! 120 देशों में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म

Sep 4, 2025 - 08:30
 0
स्वरा भास्कर की शक्ल-अक्ल का पति फहाद ने नेशनल टीवी पर उड़ाया मजाक! एक्ट्रेस ने दिया ऐसा जवाब

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने काफी समय से फिल्मों से दूरी बनाई है. बेटी के जन्म के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया और पूरा फोकस बेटी की परवरिश पर लगाया. अब स्वरा धीरे-धीरे काम पर वापस लौट रही हैं. उन्हें टीवी रियलिटी सो पति पत्नी और पंगा में देखा जा रहा है. इस शो में उन्होंने पति फहाद अहमद के साथ एंट्री ली है. शो में वो पति संग खूब मस्ती और टांग खिंचाई करती दिखती हैं.

स्वरा और फहाद के बीच हुआ पंगा

अब दोनों का शो से एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में फहाद स्वरा की शक्ल और अक्ल को लेकर बोल रहे हैं. दरअसल, शो में एक टास्क था जिसमें पति और पत्नी को एक-दूसरे से रिलेटेड कुछ जवाब देने थे. इसी दौरान फहाद बोलते हैं- अक्ल मेरे अंदर इससे ज्यादा है. शक्ल में हम दोनों की 19-20 का ही फर्क है. ये सुनकर स्वरा हंसने लगती हैं और थोड़ा शॉक्ड भी रह जाती हैं. स्वरा बोलती हैं कि मैं अपना जवाब बदलना चाहती हूं. इस आदमी को लगता है कि इसकी और मेरी शक्ल 19-20 है. मैं मानती हूं कि ये हॉट है, लेकिन ये खुद कैसे सोच सकता है कि ये हॉट है. इसको ये कैसे लगता है कि ये मुझसे ज्यादा हॉट है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

इस पर फहाद बोलते हैं- तू ही तो बोलती है कि हम दोनों एक जैसे हैं. हम दोनों भाई-भाई हैं. तो स्वरा बोलती हैं- ये बातें बताने की नहीं होती हैं. वो ऐसे ही मजाक में कहती हूं में.

कब हुई थी स्वरा और फहाद की शादी? 

बता दें कि स्वरा और फहाद ने 16 फरवरी 2023 में शादी की थी. उन्होंने कोर्ट मैरिज की. दोनों अपनी शादी में काफी खुश हैं. शादी के बाद स्वरा को बेटी हुई. उन्होंने बेटी का नाम राबिया रखा. स्वरा और फहाद की शादी काफी चर्चा में रही थी.

ये भी पढ़ें- 'रामायण' की तरह महंगा है SSMB29 का बजट! 120 देशों में रिलीज होगी प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow