स्मृति ईरानी के पति कौन हैं? हिंदू नहीं, इस धर्म से है ताल्लुक, जानें करते हैं क्या काम

Who Is Smriti Irani Husband: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन आ रहा है जिसका फर्स्ट प्रोमो भी रिलीज हो गया है. स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर तुलसी विरानी के किरदार में लौट रही हैं. एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से स्मृति ईरानी ने घर-घर अपनी पहचान बनाई. स्मृति ईरानी के साथ सीरियल में अमर उपाध्याय उनके पति से किरदार में दिखे थे. लेकिन क्या आप एक्ट्रेस के रियल लाइफ हसबैंड के बारे में जानते हैं? स्मृति ईरानी के पति का नाम जुबिन ईरानी है. एक्ट्रेस ने साल 2001 में जुबिन से लव मैरिज की थी. स्मृति ईरानी के पति पहले से शादीशुदा थे, उन्होंने एक्ट्रेस की ही दोस्त मोना से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी भी थी. मोना से तलाक के बाद में जुबिन ने स्मृति की मां से एक्ट्रेस का हाथ मांगा और उनकी शादी हो गई. उनका एक बेटा जौहर और बेटी जोईश है. स्मृति ईरानी ने बताई थी जुबिन से शादी करने की वजहस्मृति ईरानी ने एक बार जुबिन ईरानी से शादी करने की वजह बताई थी. बॉलीवुड शादी के मुताबिक उन्होंने कहा था- 'मैंने ज़ुबिन से शादी की क्योंकि मुझे उनकी जरूरत थी. मैं उनसे सलाह ले रही थी, उनसे बात कर रही थी और हर दिन उनसे मिल रही थी. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न शादी कर ली जाए और एक शादीशुदा कपल के साथ-साथ सबसे अच्छे दोस्त भी बन जाएं. मेरे पेरेंट्स और उनके पेरेंट्स दोनों ने हमारी शादी के लिए सहमति जताई और हमें आशीर्वाद दिया.' हिंदू नहीं, पारसी हैं स्मृति ईरानी के पतिजुबिन ईरानी के प्रोफेशन की बात करें को वे बीवी स्मृति ईरानी की तरह ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं जुड़े हैं. वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. एक दौर में वे बिजनेस वर्ल्ड का पॉपुलर नाम थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मृति ईरानी और जुबिन की इंटरफेथ मैरिज हुई है. जहां एक्ट्रेस हिंदु धर्म से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं उनके पति जुबिन पारसी धर्म को मानते हैं.            View this post on Instagram                       A post shared by StarPlus (@starplus) कब और कहां देख पाएंगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'?'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले प्रोमो में स्मृति ईरानी की सीरियल से पहली झलक सामने आ गई है. ये सीरियल 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा. 

Jul 8, 2025 - 19:30
 0
स्मृति ईरानी के पति कौन हैं? हिंदू नहीं, इस धर्म से है ताल्लुक, जानें करते हैं क्या काम

Who Is Smriti Irani Husband: 25 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का दूसरा सीजन आ रहा है जिसका फर्स्ट प्रोमो भी रिलीज हो गया है. स्मृति ईरानी एक बार फिर छोटे पर्दे पर तुलसी विरानी के किरदार में लौट रही हैं. एकता कपूर के सीरियल क्योंकि सास भी कभी बहू थी से स्मृति ईरानी ने घर-घर अपनी पहचान बनाई. स्मृति ईरानी के साथ सीरियल में अमर उपाध्याय उनके पति से किरदार में दिखे थे. लेकिन क्या आप एक्ट्रेस के रियल लाइफ हसबैंड के बारे में जानते हैं?

स्मृति ईरानी के पति का नाम जुबिन ईरानी है. एक्ट्रेस ने साल 2001 में जुबिन से लव मैरिज की थी. स्मृति ईरानी के पति पहले से शादीशुदा थे, उन्होंने एक्ट्रेस की ही दोस्त मोना से शादी की थी जिनसे उनकी एक बेटी भी थी. मोना से तलाक के बाद में जुबिन ने स्मृति की मां से एक्ट्रेस का हाथ मांगा और उनकी शादी हो गई. उनका एक बेटा जौहर और बेटी जोईश है.


स्मृति ईरानी ने बताई थी जुबिन से शादी करने की वजह
स्मृति ईरानी ने एक बार जुबिन ईरानी से शादी करने की वजह बताई थी. बॉलीवुड शादी के मुताबिक उन्होंने कहा था- 'मैंने ज़ुबिन से शादी की क्योंकि मुझे उनकी जरूरत थी. मैं उनसे सलाह ले रही थी, उनसे बात कर रही थी और हर दिन उनसे मिल रही थी. इसलिए हमने सोचा कि क्यों न शादी कर ली जाए और एक शादीशुदा कपल के साथ-साथ सबसे अच्छे दोस्त भी बन जाएं. मेरे पेरेंट्स और उनके पेरेंट्स दोनों ने हमारी शादी के लिए सहमति जताई और हमें आशीर्वाद दिया.'

हिंदू नहीं, पारसी हैं स्मृति ईरानी के पति
जुबिन ईरानी के प्रोफेशन की बात करें को वे बीवी स्मृति ईरानी की तरह ग्लैमर वर्ल्ड से नहीं जुड़े हैं. वो पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. एक दौर में वे बिजनेस वर्ल्ड का पॉपुलर नाम थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि स्मृति ईरानी और जुबिन की इंटरफेथ मैरिज हुई है. जहां एक्ट्रेस हिंदु धर्म से ताल्लुक रखती हैं तो वहीं उनके पति जुबिन पारसी धर्म को मानते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by StarPlus (@starplus)


कब और कहां देख पाएंगे 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2'?
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' के पहले प्रोमो में स्मृति ईरानी की सीरियल से पहली झलक सामने आ गई है. ये सीरियल 29 जुलाई 2025 से रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर टेलीकास्ट होगा. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow