'सैयारा' से डरे अजय देवगन? 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की 5 वजहें
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को 25 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन थोड़ी देर पहले ही देवगन फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है. अब फिल्म 25 जुलाई के बजाय 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट ने साल 2012 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था और ये फिल्म काफी पसंद भी की गई थी. इसलिए इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला क्यों किया गया है, ये समझते हैं. 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजहें जिस फिल्म का ठीकठाक बज बन चुका हो, जिसे लेकर कोईमोई ने ये भी प्रेडिक्ट किया था कि ये 'सितारे जमीन पर' को ओपनिंग डे पर पछाड़कर टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है, आखिर क्या वजह है कि उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि फिल्म को आगे बढ़ाने की वजह 'सैयारा' है. यशराज फिल्म्स की इस फिल्म ने अप्रत्याशित रूप से ओपनिंग ली और वीकेंड्स में इसकी कमाई और बढ़ने वाली है. ऐसे में सिर्फ एक हफ्ते बाद 'सन ऑफ सरदार 2' को रिलीज करना अजय देवगन की फिल्म के लिए नुकसानदायक हो सकता है. 'सैयारा' की रिपोर्ट्स बहुत पॉजिटिव हैं. वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलता दिख रहा है. ऐसे में फिल्म अगले वीकेंड भी दर्शकों को बटोरने में सफल हो पाएगी. इसलिए जियो स्टूडियोज ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि दो बड़ी फिल्में एक साथ थिएटर्स में होने से दोनों के बिजनेस में असर पड़ेगा. 25 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म 'फैंटास्टिक फोर-फर्स्ट स्टेप्स' भी रिलीज हो रही है. हाल में ही F1 (74.9 करोड़), जुरासिक वर्ल्ड (83.65 करोड़) और सुपरमैन (35.5 करोड़) ने इंडिया में जिस तरह से बढ़िया कमाई की है. उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म भी अच्छी ओपनिंग ले सकती है. दूसरा ये मार्वल की फिल्म है जिसका इंडियन फैंस में अलग एक्साइटमेंट रहता है. इस यूनिवर्स की साल 2019 में आई फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने तो इंडिया में अकेले 373.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे. यानी ये फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है. इसके अलावा, इसी दिन साउथ की फिल्म थलाइवन थलाइवी जिसमें विजय सेतुपति हैं और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की फिल्म सरजमीन भी रिलीज हो रही हैं. जो 'सन ऑफ सरदार 2' के बिजनेस पर असर डाल सकती हैं. Jassi Paaji and toli will see you in cinemas worldwide on 1st August 2025.@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa @Deepakdobriyaal @KubbraSait @ChunkyThePanday @SaxenaSharat #MukulDev @RealVinduSingh #RoshniWalia @imsanjaimishra #AshwiniKalsekar @isahilmehta @jiostudios… pic.twitter.com/wLzy6OiOil — Devgn Films (@ADFFilms) July 19, 2025 समझदारी भरा फैसला लिया है 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स ने बॉलीवुड हंगामा ने एक ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से लिखा है, 'फिल्म की टीम का ये फैसला समझदारी भरा है और सही है. सैयारा को इस फिल्म के रिलीज डेट आगे बढ़ाने से फायदा मिलेगा. इसके बाद सन ऑफ सरदार 2 आगे के दिनों में दर्शकों को खींच पाएगी. इस तरह से ये दोनों फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा.'

अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को 25 जुलाई को रिलीज होना था, लेकिन थोड़ी देर पहले ही देवगन फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से पोस्ट कर बताया है कि इस फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है.
अब फिल्म 25 जुलाई के बजाय 1 अगस्त 2025 को रिलीज होगी. फिल्म के पहले पार्ट ने साल 2012 में बॉक्स ऑफिस पर धमाल किया था और ये फिल्म काफी पसंद भी की गई थी. इसलिए इस फिल्म का इंतजार दर्शक काफी समय से कर रहे हैं. हालांकि, अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला क्यों किया गया है, ये समझते हैं.
'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ाने की वजहें
जिस फिल्म का ठीकठाक बज बन चुका हो, जिसे लेकर कोईमोई ने ये भी प्रेडिक्ट किया था कि ये 'सितारे जमीन पर' को ओपनिंग डे पर पछाड़कर टॉप ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन सकती है, आखिर क्या वजह है कि उसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है.
- बॉलीवुड हंगामा ने सूत्र के हवाले से लिखा है कि फिल्म को आगे बढ़ाने की वजह 'सैयारा' है. यशराज फिल्म्स की इस फिल्म ने अप्रत्याशित रूप से ओपनिंग ली और वीकेंड्स में इसकी कमाई और बढ़ने वाली है. ऐसे में सिर्फ एक हफ्ते बाद 'सन ऑफ सरदार 2' को रिलीज करना अजय देवगन की फिल्म के लिए नुकसानदायक हो सकता है.
- 'सैयारा' की रिपोर्ट्स बहुत पॉजिटिव हैं. वर्ड ऑफ माउथ का भी फायदा मिलता दिख रहा है. ऐसे में फिल्म अगले वीकेंड भी दर्शकों को बटोरने में सफल हो पाएगी. इसलिए जियो स्टूडियोज ने अपनी फिल्म को आगे बढ़ाने का फैसला किया है, क्योंकि दो बड़ी फिल्में एक साथ थिएटर्स में होने से दोनों के बिजनेस में असर पड़ेगा.
- 25 जुलाई को हॉलीवुड फिल्म 'फैंटास्टिक फोर-फर्स्ट स्टेप्स' भी रिलीज हो रही है. हाल में ही F1 (74.9 करोड़), जुरासिक वर्ल्ड (83.65 करोड़) और सुपरमैन (35.5 करोड़) ने इंडिया में जिस तरह से बढ़िया कमाई की है. उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म भी अच्छी ओपनिंग ले सकती है.
- दूसरा ये मार्वल की फिल्म है जिसका इंडियन फैंस में अलग एक्साइटमेंट रहता है. इस यूनिवर्स की साल 2019 में आई फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने तो इंडिया में अकेले 373.05 करोड़ रुपये कमा लिए थे. यानी ये फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' के लिए भी नुकसानदायक हो सकती है.
- इसके अलावा, इसी दिन साउथ की फिल्म थलाइवन थलाइवी जिसमें विजय सेतुपति हैं और सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम की फिल्म सरजमीन भी रिलीज हो रही हैं. जो 'सन ऑफ सरदार 2' के बिजनेस पर असर डाल सकती हैं.
Jassi Paaji and toli will see you in cinemas worldwide on 1st August 2025.@ajaydevgn @ravikishann @mrunal0801 @neerubajwa @Deepakdobriyaal @KubbraSait @ChunkyThePanday @SaxenaSharat #MukulDev @RealVinduSingh #RoshniWalia @imsanjaimishra #AshwiniKalsekar @isahilmehta @jiostudios… pic.twitter.com/wLzy6OiOil — Devgn Films (@ADFFilms) July 19, 2025
समझदारी भरा फैसला लिया है 'सन ऑफ सरदार 2' के मेकर्स ने
बॉलीवुड हंगामा ने एक ट्रेड एक्सपर्ट के हवाले से लिखा है, 'फिल्म की टीम का ये फैसला समझदारी भरा है और सही है. सैयारा को इस फिल्म के रिलीज डेट आगे बढ़ाने से फायदा मिलेगा. इसके बाद सन ऑफ सरदार 2 आगे के दिनों में दर्शकों को खींच पाएगी. इस तरह से ये दोनों फिल्मों के लिए फायदेमंद होगा.'
What's Your Reaction?






