‘सैयारा से आशिकी हो गई, 5 बार देखूंगी’, अहान-अनीता की फैन बनीं श्रद्धा कपूर, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही थिएटर्स में तहलका मचा रखा है. सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इस फिल्म के दीवाने बन चुके हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने ये फिल्म देखी थी. वहीं अब श्रद्धा ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की और कहा कि उन्हें इससे आशिकी हो गई है. अहान की फिल्म ‘सैयारा’ की फैन बनीं श्रद्धा कपूर श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म का एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है. वीडियो को शेयर करते एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.’ वहीं फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक. उफ्फ बहुत टाइम के बाद इतना इमोशनल फील किया है. इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी.’ ‘सैयारा’ से इंडस्ट्री को मिले दो नए चेहरे बता दें कि ‘सैयारा’ से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा मेन लीड में हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है. सोशल मीडिया पर भी सिर्फ और सिर्फ इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. थिएटर्स में दर्शक फिल्म देख भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं. कितना हुआ ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन? ‘सैयारा’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज चार दिनों में हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन 101.82 करोड़ के करीब हो गया है. इसके साथ ये फिल्म इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने अक्षय कुमार की केसरी 2 को भी मात दे दी है. अहान की ये फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है. जो इससे पहले कई सुपरहिट दे चुके हैं. ये भी पढ़ें - सिर पल्लू और नथ-रखड़ी बोरला सजाकर राजस्थानी बिंदणी बनीं शिल्पा शेट्टी, रॉयल लुक के दीवाने हुए फैंस    

Jul 22, 2025 - 13:30
 0
‘सैयारा से आशिकी हो गई, 5 बार देखूंगी’, अहान-अनीता की फैन बनीं श्रद्धा कपूर, पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म ‘सैयारा’ ने रिलीज के साथ ही थिएटर्स में तहलका मचा रखा है. सिर्फ फैंस ही नहीं सेलेब्स भी इस फिल्म के दीवाने बन चुके हैं. हाल ही में आलिया भट्ट ने ये फिल्म देखी थी. वहीं अब श्रद्धा ने फिल्म देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसको लेकर एक पोस्ट शेयर की और कहा कि उन्हें इससे आशिकी हो गई है.

अहान की फिल्म ‘सैयारा’ की फैन बनीं श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट फिल्म का एक वीडियो और एक तस्वीर शेयर की है. वीडियो को शेयर करते एक्ट्रेस ने लिखा- ‘सैयारा से आशिकी हो गई है मुझे.’ वहीं फोटो के कैप्शन में एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘प्योर सिनेमा, प्योर ड्रामा, प्योर मैजिक. उफ्फ बहुत टाइम के बाद इतना इमोशनल फील किया है. इस मोमेंट के लिए मैं 5 बार फिल्म देखूंगी.’


‘सैयारा’ से इंडस्ट्री को मिले दो नए चेहरे

बता दें कि ‘सैयारा’ से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया है. उनकी साथ एक्ट्रेस अनीत पड्डा मेन लीड में हैं. दोनों की केमिस्ट्री ने बड़े पर्दे पर आग लगा दी है. सोशल मीडिया पर भी सिर्फ और सिर्फ इसी फिल्म के चर्चे हो रहे हैं. थिएटर्स में दर्शक फिल्म देख भावुक होते हुए नजर आ रहे हैं.


कितना हुआ ‘सैयारा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

‘सैयारा’ के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने महज चार दिनों में हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. फिल्म के चार दिनों का कलेक्शन 101.82 करोड़ के करीब हो गया है. इसके साथ ये फिल्म इस साल की 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने अक्षय कुमार की केसरी 2 को भी मात दे दी है. अहान की ये फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है. जो इससे पहले कई सुपरहिट दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें -

सिर पल्लू और नथ-रखड़ी बोरला सजाकर राजस्थानी बिंदणी बनीं शिल्पा शेट्टी, रॉयल लुक के दीवाने हुए फैंस

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow