'सैयारा' चौथे हफ्ते में भी कर रही कमाल, 27वें दिन फिर निकली सन ऑफ सरदार 2- धड़क 2 से आगे, कर डाला इतना कलेक्शन

मोहित सूरी निर्देशित अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में एक महीना पूरा होने वाला है और इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. दिलचस्प बात ये है कि अपने चौथे हफ़्ते में भी ये फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है और कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है? 'सैयारा' ने रिलीज के 27वें दिन कितना कलेक्शन किया है? 'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है.  यहां तक कि इसने नई रिलीज अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ़ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी व तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' को पछाड़कर अपना दबदबा बनाए हुए है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन करोड़ों में नोट छाप रही है. चौथे हफ्ते में ही फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये अभी थमने वाली नहीं है. इन सबके 'सैयारा' के अब तक के कारोबार की बात करें तो सैकनिल्क के आंकडों के मुताबिक, 'सैयारा' ने चौथे वीकेंड में बढ़त हासिल की थी और अपने चौथे शनिवार और रविवार को क्रमशः 3.75 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद, सोमवार को फिल्म की कमआई में गिरावट आई और इसका कारोबार 1.35 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं मंगलवार को फिर से इसने मामूली तेजी दिखाई और 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के 27वें दिन 1.25 करोड की कमाई की है. इसी के साथ 'सैयारा' का 27 दिनों का कुल कलेक्शन अब 322.60 करोड़ रुपये हो गया है. 'सैयारा' की अब ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ से कड़ी टक्कर'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 27 दिन खूब राज किया है लेकिन अब इसके लिए आगे की राह आसान नहीं हो सकती. दरअसल दो मच अवेटेड फ़िल्में रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर स्टारर जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' 14 अगस्त यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. एडवांस बुकिंग में कुली ने तो कहर ढा दिया है वहीं वॉर 2 की प्री सेल्स रिपोर्ट्स भी अच्छी हैं जिसके दोनों की फिल्मों की अच्छी शुरुआत होनी तय लग रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 'सैयारा' इन दो बड़ी फिल्मों के आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है  ये भी पढ़ें:-क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन? दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह, कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'

Aug 14, 2025 - 08:30
 0
'सैयारा' चौथे हफ्ते में भी कर रही कमाल, 27वें दिन फिर निकली सन ऑफ सरदार 2- धड़क 2 से आगे, कर डाला इतना कलेक्शन

मोहित सूरी निर्देशित अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म 'सैयारा' को सिनेमाघरों में एक महीना पूरा होने वाला है और इस म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाई हुई है. दिलचस्प बात ये है कि अपने चौथे हफ़्ते में भी ये फिल्म करोड़ों में कमाई कर रही है और कई नए रिकॉर्ड भी अपने नाम कर रही है. चलिए यहां जानते हैं इस फिल्म ने रिलीज के 27वें दिन यानी दूसरे बुधवार को कितना कलेक्शन किया है?

'सैयारा' ने रिलीज के 27वें दिन कितना कलेक्शन किया है?
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाई हुई है.  यहां तक कि इसने नई रिलीज अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की 'सन ऑफ़ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी व तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' को पछाड़कर अपना दबदबा बनाए हुए है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन करोड़ों में नोट छाप रही है. चौथे हफ्ते में ही फिल्म की कमाई की रफ्तार देखते हुए लग रहा है कि ये अभी थमने वाली नहीं है.

इन सबके 'सैयारा' के अब तक के कारोबार की बात करें तो सैकनिल्क के आंकडों के मुताबिक, 'सैयारा' ने चौथे वीकेंड में बढ़त हासिल की थी और अपने चौथे शनिवार और रविवार को क्रमशः 3.75 करोड़ रुपये और 4 करोड़ रुपये की कमाई की. इसके बाद, सोमवार को फिल्म की कमआई में गिरावट आई और इसका कारोबार 1.35 करोड़ रुपये पर आ गया. वहीं मंगलवार को फिर से इसने मामूली तेजी दिखाई और 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.

  • वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक 'सैयारा' ने रिलीज के 27वें दिन 1.25 करोड की कमाई की है.
  • इसी के साथ 'सैयारा' का 27 दिनों का कुल कलेक्शन अब 322.60 करोड़ रुपये हो गया है.

'सैयारा' की अब ‘वॉर 2’ और ‘कुली’ से कड़ी टक्कर
'सैयारा' ने बॉक्स ऑफिस पर 27 दिन खूब राज किया है लेकिन अब इसके लिए आगे की राह आसान नहीं हो सकती. दरअसल दो मच अवेटेड फ़िल्में रजनीकांत की 'कुली' और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर स्टारर जासूसी थ्रिलर 'वॉर 2' 14 अगस्त यानी गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. एडवांस बुकिंग में कुली ने तो कहर ढा दिया है वहीं वॉर 2 की प्री सेल्स रिपोर्ट्स भी अच्छी हैं जिसके दोनों की फिल्मों की अच्छी शुरुआत होनी तय लग रही है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि 'सैयारा' इन दो बड़ी फिल्मों के आने के बाद बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म कर पाती है 

ये भी पढ़ें:-क्यों सरेआम लोगों से झगड़ बैठती हैं जया बच्चन? दिग्गज अभिनेत्री ने बताई थी वजह, कहा था- 'क्या मैं इंसान नहीं हूं?'

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow