'सैयारा' का कंपटीशन न 'पुष्पा' से न 'छावा' से, बजट का 350% निकालने वाली इस फिल्म से है
हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. यह फिल्म बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है, और इसने पहले ही दिन अपने बजट के एक तिहाई से ज्यादा 21.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. 'सैयारा' का असल मुकाबला है विक्रांत मैसी की फिल्म से अब जब भी कोई फिल्म इतनी तेजी से कमाई करती है तो उसकी तुलना बड़ी फिल्मों से की जाती है. जहां कुछ लोग ऐसा मान सकते हैं कि सैयारा का मुकाबला पुष्पा 2 या छावा जैसी फिल्मों से होना चाहिए. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. सैयारा की रेस ही अलग है, इसका मुकाबला उन्हीं फिल्मों से होना चाहिए, जो बिना शोर-शराबे के कंटेंट से आगे बढ़ी हो, जैसी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल. 12वीं फेल जैसी सादगी और दमदार कंटेंट 12वीं फेल साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसका बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये ही था. लेकिन इस छोटे बजट में बनी फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी फिल्म ने बजट का 350% निकाला था. इस फिल्म की कमाई से सारे लोग चौंक गए थे. इस फिल्म में भी कोई बड़ा स्टार नहीं था और न कोई भारी भरकम प्रमोशन या ग्लैमर. सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की कहानी ने लोगों को जोड़ा है. फिल्म सैयारा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाए. यही वजह है कि दोनों फिल्मों की आपस में तुलना की जा रही है. The South never followed the dumb P&A practise.They did just fine. More than fine. And then come films like 12th FAIL and SAIYAARA straight to the theatres. Smash hits with no PR nonsense.Can we please learn our lesson?2/2 — Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) July 18, 2025 यहां तक की कांटे और मुसाफिर जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर ट्वीट करके कहा है कि सैयारा और 12वीं फेल दोनों ही फिल्में इस बात का सबूत है कि अगर स्क्रिप्ट मजबूत हो, तो फिल्म को चलने से कोई भी नहीं रोक सकता है. सिर्फ कंटेंट बना हीरो आज के समय में दर्शक सिर्फ नाम या चेहरा नहीं, बल्कि कंटेंट देखने जाते हैं. सैयारा और 12वीं फेल ने यह साबित कर दिया है कि सादगी और दिल को छू जाने वाली कहानी ही असली हीरो होता है. यही एक वजह है कि सैयारा का असली मुकाबला 500 करोड़ की भारी भरकम में बनी फिल्मों से नहीं, बल्कि उस फिल्म से है जो कम बजट में भी दर्शकों के दिल जीत ले गई.

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. यह फिल्म बिना किसी बड़ी स्टारकास्ट के दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म का बजट लगभग 60 करोड़ रुपये है, और इसने पहले ही दिन अपने बजट के एक तिहाई से ज्यादा 21.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं.
'सैयारा' का असल मुकाबला है विक्रांत मैसी की फिल्म से
अब जब भी कोई फिल्म इतनी तेजी से कमाई करती है तो उसकी तुलना बड़ी फिल्मों से की जाती है. जहां कुछ लोग ऐसा मान सकते हैं कि सैयारा का मुकाबला पुष्पा 2 या छावा जैसी फिल्मों से होना चाहिए. लेकिन असल में ऐसा नहीं है. सैयारा की रेस ही अलग है, इसका मुकाबला उन्हीं फिल्मों से होना चाहिए, जो बिना शोर-शराबे के कंटेंट से आगे बढ़ी हो, जैसी साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म 12वीं फेल.
12वीं फेल जैसी सादगी और दमदार कंटेंट
12वीं फेल साल 2023 में रिलीज हुई थी और इसका बजट सिर्फ 20 करोड़ रुपये ही था. लेकिन इस छोटे बजट में बनी फिल्म ने सैक्निल्क के मुताबिक वर्ल्डवाइड 70 करोड़ रुपये की कमाई की है. यानी फिल्म ने बजट का 350% निकाला था.
इस फिल्म की कमाई से सारे लोग चौंक गए थे. इस फिल्म में भी कोई बड़ा स्टार नहीं था और न कोई भारी भरकम प्रमोशन या ग्लैमर. सिर्फ और सिर्फ इस फिल्म की कहानी ने लोगों को जोड़ा है. फिल्म सैयारा की कहानी भी कुछ ऐसी ही है, जो दर्शकों के दिलों को छू जाए. यही वजह है कि दोनों फिल्मों की आपस में तुलना की जा रही है.
The South never followed the dumb P&A practise.
They did just fine. More than fine.
And then come films like 12th FAIL and SAIYAARA straight to the theatres.
Smash hits with no PR nonsense.
Can we please learn our lesson?
2/2 — Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) July 18, 2025
यहां तक की कांटे और मुसाफिर जैसी दमदार फिल्मों के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने भी इस पर अपनी राय दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्वीटर पर ट्वीट करके कहा है कि सैयारा और 12वीं फेल दोनों ही फिल्में इस बात का सबूत है कि अगर स्क्रिप्ट मजबूत हो, तो फिल्म को चलने से कोई भी नहीं रोक सकता है.
सिर्फ कंटेंट बना हीरो
आज के समय में दर्शक सिर्फ नाम या चेहरा नहीं, बल्कि कंटेंट देखने जाते हैं. सैयारा और 12वीं फेल ने यह साबित कर दिया है कि सादगी और दिल को छू जाने वाली कहानी ही असली हीरो होता है. यही एक वजह है कि सैयारा का असली मुकाबला 500 करोड़ की भारी भरकम में बनी फिल्मों से नहीं, बल्कि उस फिल्म से है जो कम बजट में भी दर्शकों के दिल जीत ले गई.
What's Your Reaction?






