'सैंयारा' के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं बॉलीवुड की ये 5 रोमांटिक फिल्में

बॉलीवुड और रोमांस का रिश्ता हमेशा से ही स्वर्ग में बना एक जोड़ी की तरह है. ये पाँच मच अवेटेड फिल्में बड़े पर्दे पर प्यार को नए मायनों में दिखाते हैं-जिसमें शानदार स्टार कास्ट, कहानी और वो जादुई टच शामिल होंगे जो बॉलीवुड रोमांस को वाकई खास बनाते हैं. तेरे इश्क में आनंद एल राय की इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी, ए.आर. रहमान का संगीत और वायुसेना का बैकग्राउंड है. यह गहरी और डेडिकेटेड प्रेम कहानी होने की वजह से शुरुआत से ही चर्चा में है.   लव एंड वॉर संजय लीला भंसाली की इस मेगा फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नज़र आएंगे. लड़ाई के बैकग्राउंड पर बनी यह भव्य प्रेम-ट्राएंगल कहानी शानदार सेट्स, पीरियड कॉस्ट्यूम्स और सोलफुल म्यूज़िक के साथ साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है. थामा थामा एक सुपरनैचुरल प्रेम कहानी है, जो रोमांस और हॉरर का अनोखा मेल दिखाती है. अपनी अलग थीम और साहसी अंदाज के कारण यह फिल्म दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता जगा चुकी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Maddock Films (@maddockfilms) कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म  फिर से म्यूजिक और गहरे प्रेम की जादुई दुनिया लेकर आ रहा है बॉलीवुड वो भी कार्तिक आर्यन के साथ. नए चेहरों और सोलफुल म्यूज़िक के साथ यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पुराने फैंस और नए दर्शकों दोनों की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है. एक दीवाने की दीवानियत यह रोमांटिक ड्रामा प्रेम और जुनून की गहराई को दिखाता है, जहां प्यार दीवानगी की हद तक पहुंच जाता है. फिल्म एक ऐसे किरदार की दिमागी यात्रा और भावुक रोमांस को दर्शाती है, जो दर्शकों को इंटेंस और मैच्योर प्रेम कहानी का अनुभव कराएगी. इन रोमांटिक फिल्मों के जरिए बॉलीवुड एक बार फिर यह साबित करने जा रहा है कि प्रेम कहानियां उसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)  

Sep 8, 2025 - 20:30
 0
'सैंयारा' के बाद बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं बॉलीवुड की ये 5 रोमांटिक फिल्में

बॉलीवुड और रोमांस का रिश्ता हमेशा से ही स्वर्ग में बना एक जोड़ी की तरह है. ये पाँच मच अवेटेड फिल्में बड़े पर्दे पर प्यार को नए मायनों में दिखाते हैं-जिसमें शानदार स्टार कास्ट, कहानी और वो जादुई टच शामिल होंगे जो बॉलीवुड रोमांस को वाकई खास बनाते हैं.

तेरे इश्क में

आनंद एल राय की इस फिल्म में धनुष और कृति सेनन की जोड़ी, ए.आर. रहमान का संगीत और वायुसेना का बैकग्राउंड है. यह गहरी और डेडिकेटेड प्रेम कहानी होने की वजह से शुरुआत से ही चर्चा में है.

 

लव एंड वॉर

संजय लीला भंसाली की इस मेगा फिल्म में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट नज़र आएंगे. लड़ाई के बैकग्राउंड पर बनी यह भव्य प्रेम-ट्राएंगल कहानी शानदार सेट्स, पीरियड कॉस्ट्यूम्स और सोलफुल म्यूज़िक के साथ साल की सबसे बड़ी रिलीज मानी जा रही है.

थामा

थामा एक सुपरनैचुरल प्रेम कहानी है, जो रोमांस और हॉरर का अनोखा मेल दिखाती है. अपनी अलग थीम और साहसी अंदाज के कारण यह फिल्म दर्शकों में पहले से ही उत्सुकता जगा चुकी है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maddock Films (@maddockfilms)

कार्तिक आर्यन की अनटाइटल्ड फिल्म 

फिर से म्यूजिक और गहरे प्रेम की जादुई दुनिया लेकर आ रहा है बॉलीवुड वो भी कार्तिक आर्यन के साथ. नए चेहरों और सोलफुल म्यूज़िक के साथ यह फिल्म फ्रेंचाइजी के पुराने फैंस और नए दर्शकों दोनों की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है.

एक दीवाने की दीवानियत

यह रोमांटिक ड्रामा प्रेम और जुनून की गहराई को दिखाता है, जहां प्यार दीवानगी की हद तक पहुंच जाता है. फिल्म एक ऐसे किरदार की दिमागी यात्रा और भावुक रोमांस को दर्शाती है, जो दर्शकों को इंटेंस और मैच्योर प्रेम कहानी का अनुभव कराएगी.

इन रोमांटिक फिल्मों के जरिए बॉलीवुड एक बार फिर यह साबित करने जा रहा है कि प्रेम कहानियां उसकी सबसे बड़ी ताकतों में से एक हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonam Bajwa (@sonambajwa)

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow