सेट पर मिसकैरेज हुआ, बच्चे के जन्म के तीन दिन बाद ही काम पर लौटना पड़ा, स्मृति ईरानी की कहानी जान सिहर जाएंगे
स्मृति ईरानी इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. बता दें इससे पहले स्मृति ईरानी सात साल तक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा थीं. 2007 में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया था. सालों बाद स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मिसकैरेज के कुछ ही घंटों बाद उन्हें काम पर बुला लिया गया था. स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के द स्लो इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार उन्हें सेट पर अच्छा फील नहीं हो रहा था. ऐसे में स्मृति ईरानी ने मेकर्स से कहा कि उन्हें जाने दे और उसके बाद उनका मिसकैरेज हो गया. स्मृति ईरानी ने आगे कहा,"उस वक्त डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी के लिए कहा, क्योंकि रास्ते में काफी ब्लीडिंग हुई थी. मुझे य़ाद है उस दौरान काफी बारिश हुई थी. एक ऑटो वाले से मैंने कहा था कि मुझे अस्पताल पहुंचा दे. मैं जब अस्पताल पहुंच गई तो वहां एक नर्स दौड़ती हुई मुझसे ऑटोग्राफ मांगने आई. उसे मैंने ऑटोग्राफ दिया और कहा, मुझे एडमिट कर लोगे, लगता है मेरा मिसकैरेज हो रहा है". View this post on Instagram A post shared by Smriti Irani (@smritiiraniofficial) स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें प्रोडक्शन से अगले दिन काम पर लौटने के लिए फोन आया था. हालांकि, जब उन्होंने अपने मिसकैरेज के बारे में बताया तो उनसे कहा गया,'कोई नहीं, 2 बजे की शिफ्ट में आ जाइए'. उन्होंने आगे बताया था कि किसी ने एकता कपूर के कान भर दिए थे कि मिसकैरेज नहीं हुआ, वो ढोंग कर रही है. उसके बाद स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को मिसकैरेज का प्रूफ दिया. एकता इससे काफी असहज हो गईं और कहा प्रूफ दिखाने की क्या जरूर है. 'मैंने एकता से कहा कि भ्रूण नहीं बचा है, वरना वो भी दिखा देती'. एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने भी बताया था कि वो बच्चों को जन्म देने के 2 से 3 दिन के बाद काम पर लौट गई थीं. उन्होंने ये भी कहा था,'उस दौरान मेरे पास बच्चे को दूध पिलाने की कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी. जहां मैं रहा करती थी, वहां से स्टूडियो 10 मिनट की दूरी पर ही था, ऐसे में मैं लंच और टी ब्रेक के दौरान अपने घर जाया करती थी'. ये भी पढ़ें:-धोखे से तंग आकर Bigg Boss में 'आत्महत्या' करना चाहती थी एक्ट्रेस, बाथरूम में कर लिया था बंद, प्रोजेक्ट हेड का खुलासा

स्मृति ईरानी इन दिनों क्योंकि सास भी कभी बहू थी के नए सीजन को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. बता दें इससे पहले स्मृति ईरानी सात साल तक क्योंकि सास भी कभी बहू थी का हिस्सा थीं. 2007 में एक्ट्रेस ने शो को अलविदा कह दिया था. सालों बाद स्मृति ईरानी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मिसकैरेज के कुछ ही घंटों बाद उन्हें काम पर बुला लिया गया था.
स्मृति ईरानी ने नीलेश मिश्रा के द स्लो इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक बार उन्हें सेट पर अच्छा फील नहीं हो रहा था. ऐसे में स्मृति ईरानी ने मेकर्स से कहा कि उन्हें जाने दे और उसके बाद उनका मिसकैरेज हो गया. स्मृति ईरानी ने आगे कहा,"उस वक्त डॉक्टर ने मुझे सोनोग्राफी के लिए कहा, क्योंकि रास्ते में काफी ब्लीडिंग हुई थी. मुझे य़ाद है उस दौरान काफी बारिश हुई थी. एक ऑटो वाले से मैंने कहा था कि मुझे अस्पताल पहुंचा दे. मैं जब अस्पताल पहुंच गई तो वहां एक नर्स दौड़ती हुई मुझसे ऑटोग्राफ मांगने आई. उसे मैंने ऑटोग्राफ दिया और कहा, मुझे एडमिट कर लोगे, लगता है मेरा मिसकैरेज हो रहा है".
View this post on Instagram
स्मृति ईरानी ने बताया कि उन्हें प्रोडक्शन से अगले दिन काम पर लौटने के लिए फोन आया था. हालांकि, जब उन्होंने अपने मिसकैरेज के बारे में बताया तो उनसे कहा गया,'कोई नहीं, 2 बजे की शिफ्ट में आ जाइए'. उन्होंने आगे बताया था कि किसी ने एकता कपूर के कान भर दिए थे कि मिसकैरेज नहीं हुआ, वो ढोंग कर रही है.
उसके बाद स्मृति ईरानी ने एकता कपूर को मिसकैरेज का प्रूफ दिया. एकता इससे काफी असहज हो गईं और कहा प्रूफ दिखाने की क्या जरूर है. 'मैंने एकता से कहा कि भ्रूण नहीं बचा है, वरना वो भी दिखा देती'. एक इंटरव्यू में स्मृति ईरानी ने भी बताया था कि वो बच्चों को जन्म देने के 2 से 3 दिन के बाद काम पर लौट गई थीं.
उन्होंने ये भी कहा था,'उस दौरान मेरे पास बच्चे को दूध पिलाने की कोई भी सुविधा मौजूद नहीं थी. जहां मैं रहा करती थी, वहां से स्टूडियो 10 मिनट की दूरी पर ही था, ऐसे में मैं लंच और टी ब्रेक के दौरान अपने घर जाया करती थी'.
ये भी पढ़ें:-धोखे से तंग आकर Bigg Boss में 'आत्महत्या' करना चाहती थी एक्ट्रेस, बाथरूम में कर लिया था बंद, प्रोजेक्ट हेड का खुलासा
What's Your Reaction?






