सेट पर प्रैंक करने वाले अजय देवगन आखिर क्यों रहते हैं कॉमेडी शो में सीरियस, कपिल के सामने किया खुलासा
बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इस वक्त अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में पहुंचे. जिसके कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक वीडियो में कपिल एक्टर से पूछते हैं कि वो जब भी कॉमेडी शोज में जाते हैं तो सीरियस क्यों रहते हैं. इसका अजय ने बेहद मजेदार जवाब दिया. जानिए क्या बोल कॉमेडी शोज में क्यों सीरियस रहते हैं अजय? दरअसल जब अजय देवगन कपिल के शो में आते हैं तो कपिल उनसे गंगाराम के एक फैन का सवाल पूछते हैं. कपिल ने कहा कि गंगाराम आपसे ये जानना चाहते हैं कि आप फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करते हो, प्रैंक करते हो, तो फिर जो शोज कॉमेडी के लिए बने हैं, वहां जाकर आप सीरियस क्यों हो जाते हैं? पैसों की वजह से कॉमेडी शोज में सीरियस रहते हैं अजय ? वहीं फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए अजय कहते हैं कि ‘जब वो फिल्में करते हैं तो चेक उनके नाम पर बनते हैं, लेकिन जब वो कपिल के शो पर आते हैं, तो चेक कपिल के नाम पर बनते हैं. इसलिए वो यहां सीरियस रहते हैं..’ अजय का ये जवाब सुनकर ना सिर्फ कपिल बल्कि ऑडियंस की भी हंसी छूट जाती है. इस एपिसोड में सिर्फ अजय ही नहीं बल्कि रवि किशन भी मस्ती के मूड में नजर आए. जो कपिल के वेट लॉस पर उनकी खूब टांग खिंचते हैं. View this post on Instagram A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn) कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’? बात करें अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो ये 25 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म में अजय और रवि किशन के अलावा मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म के एक गाने में पंजाबी क्वीन नीरू बाजवा भी अपने डांस का जलवा दिखाएंगी. ये भी पढ़ें - इस फिल्म ने तीनों खानों की नींद उड़ा दी थी, 6 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड

बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन इस वक्त अपनी कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडिया कपिल शो’ में पहुंचे. जिसके कई मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसमें से एक वीडियो में कपिल एक्टर से पूछते हैं कि वो जब भी कॉमेडी शोज में जाते हैं तो सीरियस क्यों रहते हैं. इसका अजय ने बेहद मजेदार जवाब दिया. जानिए क्या बोल
कॉमेडी शोज में क्यों सीरियस रहते हैं अजय?
दरअसल जब अजय देवगन कपिल के शो में आते हैं तो कपिल उनसे गंगाराम के एक फैन का सवाल पूछते हैं. कपिल ने कहा कि गंगाराम आपसे ये जानना चाहते हैं कि आप फिल्म के सेट पर खूब मस्ती करते हो, प्रैंक करते हो, तो फिर जो शोज कॉमेडी के लिए बने हैं, वहां जाकर आप सीरियस क्यों हो जाते हैं?
पैसों की वजह से कॉमेडी शोज में सीरियस रहते हैं अजय ?
वहीं फैन के इस सवाल का जवाब देते हुए अजय कहते हैं कि ‘जब वो फिल्में करते हैं तो चेक उनके नाम पर बनते हैं, लेकिन जब वो कपिल के शो पर आते हैं, तो चेक कपिल के नाम पर बनते हैं. इसलिए वो यहां सीरियस रहते हैं..’ अजय का ये जवाब सुनकर ना सिर्फ कपिल बल्कि ऑडियंस की भी हंसी छूट जाती है. इस एपिसोड में सिर्फ अजय ही नहीं बल्कि रवि किशन भी मस्ती के मूड में नजर आए. जो कपिल के वेट लॉस पर उनकी खूब टांग खिंचते हैं.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ सरदार 2’?
बात करें अजय की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ की तो ये 25 जुलाई को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फिल्म में अजय और रवि किशन के अलावा मृणाल ठाकुर और कुब्रा सैत जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे. फिल्म के एक गाने में पंजाबी क्वीन नीरू बाजवा भी अपने डांस का जलवा दिखाएंगी.
ये भी पढ़ें -
इस फिल्म ने तीनों खानों की नींद उड़ा दी थी, 6 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया था रिकॉर्ड
What's Your Reaction?






