सीमा सजदेह से तिगुनी है मलाइका अरोड़ा की नेटवर्थ, खान फैमिली की एक्स बहुओं की दौलत जान रश्क करेंगे आप
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान तलाक के दर्द से गुजर चुके हैं. अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी हालांकि शादी के 19 साल बाद उनका तलाक हो गया. वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह भी शादी के 24 साल बाद अलग हो गए. हालांकि खान फैमिली से अलग होने के बाद भी मलाइका और सीमा एक लैविश लाइफ एंजॉय कर रही हैं. खान फैमिली की एक्स बहुओं मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह, दोनों के पास ही करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. कोई बिजनेस से मोटी कमाई कर रहा है तो कोई अपने प्रोफेशन से. हालांकि दौलत में कौन आगे है, चलिए जानते हैं. शानदार घर और लग्जीरियस कार कलेक्शन मलाइका अरोड़ा फिल्मों से दूर होकर भी करोड़ों की मालकिन हैं. उनका मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए बताई जाती है. उनके पास लग्जीरियस गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिसमें 3.28 करोड़ रुपए की रेंज रोवर LWB शामिल है. इसके अलावा लाखों की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, ऑडी क्यू7 और BMW 7 सीरीज भी उनकी कार कलेक्शन का हिस्सा हैं. बेशुमार दौलत की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा मलाइका ने बिजनेस में करोड़ों की इनवेस्टमेंट की हुई है. वो ई-कॉमर्स द लेबल लाइफ की फाउंडर हैं. वो अपना योगा स्टूडियो चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे अरहान खान के साथ स्कारलेट हाउस नाम से एक रेस्टोरेंट खोला. जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका की कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है. सीमा सजदेह कितनी अमीर हैं? सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह पेशे से एक फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं. सीमा को नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी नजर आ चुकी हैं. सीमा सदजेह का मुंबई के वर्ली इलाके में लग्जीरियस बंगला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो महज 25 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं. इन आंकड़ों के हिसाब से मलाइका अरोड़ा सीमा सजदेह से तीन गुना ज्यादा रईस साबित होती हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के दोनों भाई अरबाज खान और सोहेल खान तलाक के दर्द से गुजर चुके हैं. अरबाज ने मलाइका अरोड़ा से शादी की थी हालांकि शादी के 19 साल बाद उनका तलाक हो गया. वहीं सोहेल खान और सीमा सजदेह भी शादी के 24 साल बाद अलग हो गए. हालांकि खान फैमिली से अलग होने के बाद भी मलाइका और सीमा एक लैविश लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
खान फैमिली की एक्स बहुओं मलाइका अरोड़ा और सीमा सजदेह, दोनों के पास ही करोड़ों की प्रॉपर्टी हैं. कोई बिजनेस से मोटी कमाई कर रहा है तो कोई अपने प्रोफेशन से. हालांकि दौलत में कौन आगे है, चलिए जानते हैं.
शानदार घर और लग्जीरियस कार कलेक्शन
- मलाइका अरोड़ा फिल्मों से दूर होकर भी करोड़ों की मालकिन हैं.
- उनका मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर है जिसकी कीमत 14.5 करोड़ रुपए बताई जाती है.
- उनके पास लग्जीरियस गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है जिसमें 3.28 करोड़ रुपए की रेंज रोवर LWB शामिल है.
- इसके अलावा लाखों की टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, ऑडी क्यू7 और BMW 7 सीरीज भी उनकी कार कलेक्शन का हिस्सा हैं.
बेशुमार दौलत की मालकिन हैं मलाइका अरोड़ा
- मलाइका ने बिजनेस में करोड़ों की इनवेस्टमेंट की हुई है. वो ई-कॉमर्स द लेबल लाइफ की फाउंडर हैं.
- वो अपना योगा स्टूडियो चलाती हैं. इसके अलावा उन्होंने अपने बेटे अरहान खान के साथ स्कारलेट हाउस नाम से एक रेस्टोरेंट खोला.
- जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक मलाइका की कुल नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है.
सीमा सजदेह कितनी अमीर हैं?
- सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह पेशे से एक फैशन डिजाइनर और स्टाइलिस्ट हैं.
- सीमा को नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी नजर आ चुकी हैं.
- सीमा सदजेह का मुंबई के वर्ली इलाके में लग्जीरियस बंगला है.
- रिपोर्ट्स के मुताबिक वो महज 25 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं.
- इन आंकड़ों के हिसाब से मलाइका अरोड़ा सीमा सजदेह से तीन गुना ज्यादा रईस साबित होती हैं.
What's Your Reaction?






