सीबीएफसी ने काटे 'कुबेरा' से 14 मिनट के सीन, जानें अब कितना है धनुष की फिल्म का रनटाइम
Multi Starrer Film Kuberaa Runtime: शेखर कम्मुला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुबेरा' को लेकर फैंस काफी एक्साटइडेट हैं. धनुष और नागार्जुन स्टारर ये फिल्म जल्द पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड से फिल्म को बड़ा झटका लगा है. सीबीएफसी ने 'कुबेरा' का रनटाइम घटा दिया है. 'कुबेरा' के मेकर्स ने फिल्म का ओरिजिनल रनटाइम 3 घंटे 15 मिनट रखा था. लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 14 मिनट सेंसर करके हटा दिए हैं जिइसके बाद अब फिल्म का टोटल रनटाइम 3 घंटे 1 मिनट ही रह गया हैय फिल्म में क्या कुछ है खास'कुबेरा' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे ऑडियंस को टारगेट करते हुए बनाया गया है. 'कुबेरा' हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में ऑडियंस को इमोशन के साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. 'कुबेरा' के ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का कुछ इशारा किया गया है और किरदारों की झलक दिखाई गई है. फिल्म रिलीज का फैंस को है बेसब्री से इंतजार 16 जून को हैदराबाद में एक प्री रिलीज इवेंट में मेकर्स ने फिल्म 'कुबेरा' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की बेताबी और बढ़ गई है. धनुष और रश्मिका की केमिस्ट्री दिल जीतने वाली है. 'कुबेरा' के ट्रेलर को दर्शको का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. कई लोगों ने तो ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को ब्लॉकबस्टर तक कह दिया है. 20 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक'कुबेरा' में नागार्जुन और धनुष के अलावा रश्मिका मंदना भी लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा 'कुबेरा' में अक्किनेनी और जिम सर्भ भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सपोर्टिंग कलाकारों में दलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी और कई अन्य कलाकारा भी शामिल हैं. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'कुबेरा' का सामना बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के साथ होगा.

Multi Starrer Film Kuberaa Runtime: शेखर कम्मुला की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'कुबेरा' को लेकर फैंस काफी एक्साटइडेट हैं. धनुष और नागार्जुन स्टारर ये फिल्म जल्द पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है. लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड से फिल्म को बड़ा झटका लगा है. सीबीएफसी ने 'कुबेरा' का रनटाइम घटा दिया है.
'कुबेरा' के मेकर्स ने फिल्म का ओरिजिनल रनटाइम 3 घंटे 15 मिनट रखा था. लेकिन सेंसर बोर्ड ने फिल्म से 14 मिनट सेंसर करके हटा दिए हैं जिइसके बाद अब फिल्म का टोटल रनटाइम 3 घंटे 1 मिनट ही रह गया हैय
फिल्म में क्या कुछ है खास
'कुबेरा' एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे ऑडियंस को टारगेट करते हुए बनाया गया है. 'कुबेरा' हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज होगी. इस फिल्म में ऑडियंस को इमोशन के साथ जबरदस्त एक्शन भी देखने को मिलेगा. 'कुबेरा' के ट्रेलर में फिल्म के प्लॉट का कुछ इशारा किया गया है और किरदारों की झलक दिखाई गई है.
फिल्म रिलीज का फैंस को है बेसब्री से इंतजार
16 जून को हैदराबाद में एक प्री रिलीज इवेंट में मेकर्स ने फिल्म 'कुबेरा' का ट्रेलर रिलीज किया गया था. ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की बेताबी और बढ़ गई है. धनुष और रश्मिका की केमिस्ट्री दिल जीतने वाली है. 'कुबेरा' के ट्रेलर को दर्शको का काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. कई लोगों ने तो ट्रेलर देखने के बाद फिल्म को ब्लॉकबस्टर तक कह दिया है.
20 जून को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
'कुबेरा' में नागार्जुन और धनुष के अलावा रश्मिका मंदना भी लीड रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा 'कुबेरा' में अक्किनेनी और जिम सर्भ भी नजर आएंगे. इस फिल्म में सपोर्टिंग कलाकारों में दलीप ताहिल, सयाजी शिंदे, दिव्या डेकाटे, हरीह पेराडी और कई अन्य कलाकारा भी शामिल हैं. शेखर कम्मुला के डायरेक्शन वाली ये फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'कुबेरा' का सामना बॉक्स ऑफिस पर आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के साथ होगा.
What's Your Reaction?






