‘सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा’ गाकर सलमान खान ने दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई, पलभर में वायरल हुआ वीडियो
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ देशभक्ति के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में फैंस को बधाई दी. सलमान ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है. सलमान खान ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करके फैंस को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एक्टर का ये वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है. जिसमें सलमान खान ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आए. वीडियो में एक्टर ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है. वहीं वीडियो के आखिर में एक्टर हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते करते हैं. View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सलमान का वीडियो सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई..’ एक्टर की ये वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर सिर्फ एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. View this post on Instagram A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan) इस शो और फिल्म में नजर आएंगे सलमान वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करने वाले हैं. इस बार शो में एक्टर का नेता वाला लुक देखने को मिलेगा. इसके भी कई वीडियोज एक्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. इस बार ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में ही शुरू होने वाला है. वहीं बिग बॉस के अलावा एक्टर ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखाई देंगे. ये फिल्म गलवान घाटी में हुए युद्ध पर आधारित है. जिसमें एक्टर आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये भी पढ़ें - जब भरे सेट पर सलमान खान पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, जानें क्यों लगाई थी भाईजान को फटकार

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों के साथ देशभक्ति के लिए भी जाने जाते हैं. वहीं 79वें स्वतंत्रता दिवस पर एक्टर ने बेहद स्पेशल अंदाज में फैंस को बधाई दी. सलमान ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वो ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
सलमान खान ने फैंस को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर करके फैंस को 79वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. एक्टर का ये वीडियो ब्लैक एंड व्हाइट है. जिसमें सलमान खान ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आए. वीडियो में एक्टर ‘सारे जहां से अच्छा’ गाते हुए नजर आ रहे हैं. उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान है. वहीं वीडियो के आखिर में एक्टर हाथ जोड़कर सभी को नमस्ते करते हैं.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ सलमान का वीडियो
सलमान ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘स्वतंत्रता दिवस की बधाई..’ एक्टर की ये वीडियो अपलोड होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वीडियो पर सिर्फ एक घंटे में 5 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.
View this post on Instagram
इस शो और फिल्म में नजर आएंगे सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान बहुत जल्द रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करने वाले हैं. इस बार शो में एक्टर का नेता वाला लुक देखने को मिलेगा. इसके भी कई वीडियोज एक्टर इंस्टाग्राम पर शेयर कर चुके हैं. इस बार ये शो अगस्त के आखिरी हफ्ते में ही शुरू होने वाला है. वहीं बिग बॉस के अलावा एक्टर ‘बैटल ऑफ गलवान’ में भी दिखाई देंगे. ये फिल्म गलवान घाटी में हुए युद्ध पर आधारित है. जिसमें एक्टर आर्मी ऑफिसर की भूमिका निभाने वाले हैं. फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें -
जब भरे सेट पर सलमान खान पर भड़क गया था ये खूंखार विलेन, जानें क्यों लगाई थी भाईजान को फटकार
What's Your Reaction?






