सारा अली खान ने रुद्रनाथ धाम में किए दर्शन, स्थानीय संस्कृति और खाने को दिया बढ़ावा
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक बार फिर उत्तराखंड की वादियों में पहुंची हैं. इस बार उन्होंने भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए और अपने इस आध्यात्मिक सफर की झलक सोशल मीडिया पर साझा की. सारा ने पहले केदारनाथ धाम में बाबा केदार का ध्यान लगाया, जिसके बाद लगभग 20 किलोमीटर का कठिन ट्रेक पूरा करते हुए वह रुद्रनाथ धाम पहुंचीं. ‘वोकल फॉर लोकल’ को भी सारा ने किया प्रोत्साहित सारा की यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, लोक संस्कृति और पारंपरिक खानपान का भी अनुभव लिया. स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए सारा ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया, जिसमें कोदा-जंगोरे जैसे पौष्टिक पहाड़ी पकवान शामिल थे.           View this post on Instagram                       A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) स्थानीय लोगों से भी दिल खोलकर मिलीं सारा अली खान सोशल मीडिया पर साझा किए गए उनके फोटोज और वीडियोज में सारा बेहद सादगीपूर्ण अंदाज में नजर आईं. कभी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करती हुईं, तो कभी स्थानीय महिलाओं के साथ मुस्कुराते हुए बातें करती दिखीं. उन्होंने पहाड़ी परिधानों में फोटो खिंचवाकर उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति अपनी आत्मीयता भी दिखाई. सारा अली खान अक्सर आध्यात्मिक यात्राओं और प्रकृति से जुड़ाव के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी वह बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुकी हैं. इस बार रुद्रनाथ यात्रा के दौरान उनके सहज और भावनात्मक रूप ने लोगों का दिल जीत लिया. स्थानीय लोग भी उनके इस सादगी भरे व्यवहार से प्रभावित हुए. सारा की यह यात्रा न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और “वोकल फॉर लोकल” पहल के लिए भी प्रेरणादायक संदेश लेकर आई. सारा अली खान का वर्कफ्रंट हाल में ही सारा अली खान 'मेट्रो इन दिनों' में दिखी थीं. इसके पहले वो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स में' भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. आने वाले दिनों में सारा 'पति पत्नी और वो 2' में नजर आएंगी.
                                
बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान एक बार फिर उत्तराखंड की वादियों में पहुंची हैं. इस बार उन्होंने भगवान रुद्रनाथ के दर्शन किए और अपने इस आध्यात्मिक सफर की झलक सोशल मीडिया पर साझा की.
सारा ने पहले केदारनाथ धाम में बाबा केदार का ध्यान लगाया, जिसके बाद लगभग 20 किलोमीटर का कठिन ट्रेक पूरा करते हुए वह रुद्रनाथ धाम पहुंचीं.
‘वोकल फॉर लोकल’ को भी सारा ने किया प्रोत्साहित
सारा की यह यात्रा केवल धार्मिक आस्था तक सीमित नहीं रही, बल्कि उन्होंने उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता, लोक संस्कृति और पारंपरिक खानपान का भी अनुभव लिया.
स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए सारा ने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को भी प्रोत्साहित किया. उन्होंने उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया, जिसमें कोदा-जंगोरे जैसे पौष्टिक पहाड़ी पकवान शामिल थे.
View this post on Instagram
स्थानीय लोगों से भी दिल खोलकर मिलीं सारा अली खान
सोशल मीडिया पर साझा किए गए उनके फोटोज और वीडियोज में सारा बेहद सादगीपूर्ण अंदाज में नजर आईं. कभी मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करती हुईं, तो कभी स्थानीय महिलाओं के साथ मुस्कुराते हुए बातें करती दिखीं. उन्होंने पहाड़ी परिधानों में फोटो खिंचवाकर उत्तराखंड की संस्कृति के प्रति अपनी आत्मीयता भी दिखाई.
सारा अली खान अक्सर आध्यात्मिक यात्राओं और प्रकृति से जुड़ाव के लिए जानी जाती हैं. इससे पहले भी वह बदरीनाथ और केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुकी हैं. इस बार रुद्रनाथ यात्रा के दौरान उनके सहज और भावनात्मक रूप ने लोगों का दिल जीत लिया. स्थानीय लोग भी उनके इस सादगी भरे व्यवहार से प्रभावित हुए.
सारा की यह यात्रा न केवल श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बनी, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति और “वोकल फॉर लोकल” पहल के लिए भी प्रेरणादायक संदेश लेकर आई.
सारा अली खान का वर्कफ्रंट
हाल में ही सारा अली खान 'मेट्रो इन दिनों' में दिखी थीं. इसके पहले वो अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की 'स्काई फोर्स में' भी अहम भूमिका निभा चुकी हैं. आने वाले दिनों में सारा 'पति पत्नी और वो 2' में नजर आएंगी.
What's Your Reaction?