सलीम खान के प्यार में रोड़ा बन रहा था इस्लाम धर्म! निकाह से पहले लिए थे सलमा संग सात फेरे
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने दो शादियां कीं. उनकी पहली शादी सलमा खान से और दूसरी शादी हेलेन से की. सलमा का ताल्लुक हिंदू धर्म से था, उनका असल नाम सुशीला चरक था. हाल ही में सलीम खान ने खुलासा किया है कि सलमा (सुशीला) के पिता उनकी शादी के राजी नहीं थे. इसकी वजह सलीम खान का धर्म था. ऐसे में दिग्गज लेखक ने सलमा से निकाह से पहले उनके साथ सात फेरे लिए थे. फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में सलीम खान ने कहा- 'मेरे ससुर, जो एक डेंटिस्ट थे, डोगरा समुदाय से थे. जब मेरी शादी की बात आई, तो उन्होंने मेरी बैकग्राउंड की जांच की और इस बात का सम्मान किया कि मैं एक अच्छे परिवार से हूं और अच्छी तरह से पढ़ा-लिखा हूं. उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया कि उन्हें सिर्फ मेरे धर्म से ही दिक्कत है.' सलमा खान संग क्यों लिए सात फेरे?सलीम खान ने आगे कहा- 'मैंने उन्हें तसल्ली दी कि अगर हमारे बीच मतभेद या झगड़े भी होते हैं, तो भी मैं और मेरी बीवी अपने धर्म की वजह से ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे. अब हमारी शादी को अब 60 साल हो गए हैं.' सलीम खान ने ये भी बताया कि उन्होंने सलमा खान की वजह से निकाह से पहले सात फेरे भी लिए थे. उन्होंने कहा- 'मेरी बीवी को सात फेरे की रस्म बहुत पसंद थी और उसने अपनी बहन और चचेरे भाई को भी इसे निभाते देखा था. इसलिए मैंने खुद अपने इलाके में एक पंडित ढूंढा और फेरे लगवा लिए. हमने निकाह भी करवाया, जो असल में एक ऐसी रस्म है जिससे ये साफ होता है कि आप किसी दबाव या जबरदस्ती में शादी तो नहीं कर रहे हैं.' बता दें कि सलीम खान और सलमा खान ने 1964 में शादी की थी. शादी के बाद उनके चार बच्चे- सलमान खान, अरबाज खान और सोहेल खान और एक बेटी अलवीरा खान हुए. साल 1981 में सलीम ने एक्ट्रेस हेलेन रिचर्डसन से दूसरी शादी की.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पिता और लेखक सलीम खान ने दो शादियां कीं. उनकी पहली शादी सलमा खान से और दूसरी शादी हेलेन से की. सलमा का ताल्लुक हिंदू धर्म से था, उनका असल नाम सुशीला चरक था. हाल ही में सलीम खान ने खुलासा किया है कि सलमा (सुशीला) के पिता उनकी शादी के राजी नहीं थे. इसकी वजह सलीम खान का धर्म था. ऐसे में दिग्गज लेखक ने सलमा से निकाह से पहले उनके साथ सात फेरे लिए थे.
फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में सलीम खान ने कहा- 'मेरे ससुर, जो एक डेंटिस्ट थे, डोगरा समुदाय से थे. जब मेरी शादी की बात आई, तो उन्होंने मेरी बैकग्राउंड की जांच की और इस बात का सम्मान किया कि मैं एक अच्छे परिवार से हूं और अच्छी तरह से पढ़ा-लिखा हूं. उन्होंने मुझे साफ तौर पर बताया कि उन्हें सिर्फ मेरे धर्म से ही दिक्कत है.'
सलमा खान संग क्यों लिए सात फेरे?
सलीम खान ने आगे कहा- 'मैंने उन्हें तसल्ली दी कि अगर हमारे बीच मतभेद या झगड़े भी होते हैं, तो भी मैं और मेरी बीवी अपने धर्म की वजह से ऐसा बिल्कुल नहीं करेंगे. अब हमारी शादी को अब 60 साल हो गए हैं.' सलीम खान ने ये भी बताया कि उन्होंने सलमा खान की वजह से निकाह से पहले सात फेरे भी लिए थे. उन्होंने कहा- 'मेरी बीवी को सात फेरे की रस्म बहुत पसंद थी और उसने अपनी बहन और चचेरे भाई को भी इसे निभाते देखा था. इसलिए मैंने खुद अपने इलाके में एक पंडित ढूंढा और फेरे लगवा लिए. हमने निकाह भी करवाया, जो असल में एक ऐसी रस्म है जिससे ये साफ होता है कि आप किसी दबाव या जबरदस्ती में शादी तो नहीं कर रहे हैं.'
What's Your Reaction?






