'सलाकार' के ट्रेलर में दिखी खुफिया दुनिया, अपने किरदार से मौनी रॉय ने उठाया पर्दा

जासूसी थ्रिलर सीरीज 'सलाकार' का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें एक खुफिया दुनिया की झलक मिलती है. वहीं इस सीरीज की मुख्य अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने किरदार के बारे में बताया कि उनका किरदार न सिर्फ भावुक है, बल्कि साहसी, जटिल और मजबूत भी है. 'सलाकार' मे अपने किरदार पर बोली मौनीमौनी ने कहा, ''यह मेरा अब तक का सबसे भावुक किरदार है. मेरा किरदार सिर्फ बहादुर नहीं है, बल्कि उसमें कई जटिल बातें हैं; वह अंदर से उलझन में है और बहुत मजबूत भी है. वह अपने पुराने दुख और अनुभवों से हर फैसला लेती है.'' उन्होंने कहा, ''ट्रेलर में कहानी की केवल थोड़ी सी झलक है, लेकिन उसमें कई पहलू हैं. मुझे खुशी और गर्व है कि मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं, जो इस कहानी को गहराई से बताने की हिम्मत करता है.'' 'सलाकार' कहानी असली जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. यह आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां वफादारी बहुत कीमती होती है, चुप रहना जिंदगी बचाने जैसा होता है, और एक व्यक्ति का पुराना मिशन देश का भविष्य तय कर सकता है. 'सलाकार' सीरीज की पूरी कास्टयह सीरीज का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है. इसमें नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, पूरनेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी दो समय-सीमाओं 1978 और 2025 में बुनी गई है, जो दर्शकों को एक गहरी और जटिल कहानी से रूबरू कराती है.           View this post on Instagram                       A post shared by JioHotstar (@jiohotstar) 'सलाकार' सीरीज की कहानी'सलाकार' एक रोमांचक और गहरी कहानी है, जो खुफिया एजेंसियों की छुपी हुई दुनिया, परमाणु हमलों के खतरों और अधूरी मिशनों के बीच घूमती है. ट्रेलर में अधीर नाम के एक गुप्त जासूस की जिंदगी दिखायी गई है, जिसने कभी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की योजना को नाकाम किया था. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. वर्षों बाद अधीर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर है, लेकिन उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता. पुराने मिशन के अधूरे अध्याय और दुश्मन एक बार फिर सामने आ खड़े हुए हैं. अब जब समय बहुत कम है और हर फैसला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, अधीर को अपनी निजी तकलीफों और देश की जिम्मेदारियों दोनों को संभालना है. 'सलाकार' सीरीज का 8 अगस्त को जियो हॉस्टार पर प्रीमियर होगा. ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

Jul 30, 2025 - 16:30
 0
'सलाकार' के ट्रेलर में दिखी खुफिया दुनिया, अपने किरदार से मौनी रॉय ने उठाया पर्दा

जासूसी थ्रिलर सीरीज 'सलाकार' का ट्रेलर मंगलवार को जारी किया गया, जिसमें एक खुफिया दुनिया की झलक मिलती है. वहीं इस सीरीज की मुख्य अभिनेत्री मौनी रॉय ने अपने किरदार के बारे में बताया कि उनका किरदार न सिर्फ भावुक है, बल्कि साहसी, जटिल और मजबूत भी है.

'सलाकार' मे अपने किरदार पर बोली मौनी
मौनी ने कहा, ''यह मेरा अब तक का सबसे भावुक किरदार है. मेरा किरदार सिर्फ बहादुर नहीं है, बल्कि उसमें कई जटिल बातें हैं; वह अंदर से उलझन में है और बहुत मजबूत भी है. वह अपने पुराने दुख और अनुभवों से हर फैसला लेती है.'' उन्होंने कहा, ''ट्रेलर में कहानी की केवल थोड़ी सी झलक है, लेकिन उसमें कई पहलू हैं. मुझे खुशी और गर्व है कि मैं ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं, जो इस कहानी को गहराई से बताने की हिम्मत करता है.''

'सलाकार' कहानी असली जीवन की घटनाओं से प्रेरित है. यह आपको एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां वफादारी बहुत कीमती होती है, चुप रहना जिंदगी बचाने जैसा होता है, और एक व्यक्ति का पुराना मिशन देश का भविष्य तय कर सकता है.

'सलाकार' सीरीज की पूरी कास्ट
यह सीरीज का निर्देशन फारुख कबीर ने किया है. इसमें नवीन कस्तूरिया, मुकेश ऋषि, पूरनेंदु भट्टाचार्य, अश्वथ भट्ट और सूर्या शर्मा भी मुख्य भूमिका में हैं. कहानी दो समय-सीमाओं 1978 और 2025 में बुनी गई है, जो दर्शकों को एक गहरी और जटिल कहानी से रूबरू कराती है.

 

 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by JioHotstar (@jiohotstar)

'सलाकार' सीरीज की कहानी
'सलाकार' एक रोमांचक और गहरी कहानी है, जो खुफिया एजेंसियों की छुपी हुई दुनिया, परमाणु हमलों के खतरों और अधूरी मिशनों के बीच घूमती है. ट्रेलर में अधीर नाम के एक गुप्त जासूस की जिंदगी दिखायी गई है, जिसने कभी पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की योजना को नाकाम किया था. लेकिन अब वक्त बदल चुका है. वर्षों बाद अधीर देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद पर है, लेकिन उसका अतीत उसका पीछा नहीं छोड़ता. पुराने मिशन के अधूरे अध्याय और दुश्मन एक बार फिर सामने आ खड़े हुए हैं. अब जब समय बहुत कम है और हर फैसला देश की सुरक्षा से जुड़ा है, अधीर को अपनी निजी तकलीफों और देश की जिम्मेदारियों दोनों को संभालना है.

'सलाकार' सीरीज का 8 अगस्त को जियो हॉस्टार पर प्रीमियर होगा.

ये भी पढ़ें:-'सैयारा' ने दूसरे मंगलवार फिर मचाया गदर, तोड़ डाले 'पठान'-'पीके' सहित 9 फिल्मों के रिकॉर्ड, जानें-12 दिनों का कलेक्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow