सलमान खान के पिता सलीम खान ने पत्नी सलमा को हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने शेयर किया प्यारभरा वीडियो

एक्टर सोहेल खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोहेल खान के पेरेंट्स सलमा खान और सलीम खान एक साथ खाना खाते दिख रहे हैं. सलीम खान अपनी पत्नी को हाथ से खाना खिला रहे हैं. उनका प्यार देख सोहेल खान इमोशनल हो गए. सोहेल खान ने वीडियो शेयर कर लिखा- सबसे प्यारा कपल मम्मी-पापा. सलमा और सलीम की शादी सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स को ये वीडियो पसंद आ रहा है. सलीम खान और सलमा खान ने 1964 में शादी की थी. शादी से पहले सलमा का नाम सुशीला चरक था. उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया था. सलमा और सुशीला को इस शादी से 4 बच्चे हुए तीन बेटे सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खआन और एक बेटी अलवीरा खान. सलीम के तीनों बेटे बॉलीवुड में एक्टिव हैं. हालांकि, अलवीरा ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई है. सलीम खान ने दो शादिया की हैं. दूसरी शादी उन्होंने हेलेन से की है. हेलेन और सलीम ने बेटी अर्पिता को गोद लिया था. हेलेन और सलमा साथ ही रहते हैं. सभी साथ में खुशी से रहते हैं.           View this post on Instagram                       A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial) इन फिल्मों में दिखे सोहेल खान वहीं सोहेल की बात करें तो उन्होंने 2002 में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया था. उन्होंने डरना मना है, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, हैलो, हीरोज, जाने तू...या जाने न, पार्टनर, वीर, राख, ट्यूबलाइट, लवयात्री, दबंग 3 जैसी फिल्मों में दिखे हैं. बॉलीवुड में वो कुछ समय से नहीं दिखे हैं. 2019 में वो दबंग 3 में नजर आए थे. वहीं 2025 में वो तेलुगू फिल्म Arjun Son Of Vyjayanthi में दिखे. पर्सनल लाइफ में सोहेल की शादी सीमा खान से हुई थी. उनका तलाक हो गया था. सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं.  ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: स्टार जैसी लैविश लाइफ जीते हैं गौहर खान के देवर, जानें आवेज दरबार की नेटवर्थ और कमाई

Aug 24, 2025 - 14:30
 0
सलमान खान के पिता सलीम खान ने पत्नी सलमा को हाथ से खिलाया खाना, सोहेल ने शेयर किया प्यारभरा वीडियो

एक्टर सोहेल खान ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सोहेल खान के पेरेंट्स सलमा खान और सलीम खान एक साथ खाना खाते दिख रहे हैं. सलीम खान अपनी पत्नी को हाथ से खाना खिला रहे हैं. उनका प्यार देख सोहेल खान इमोशनल हो गए. सोहेल खान ने वीडियो शेयर कर लिखा- सबसे प्यारा कपल मम्मी-पापा.

सलमा और सलीम की शादी

सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स को ये वीडियो पसंद आ रहा है. सलीम खान और सलमा खान ने 1964 में शादी की थी. शादी से पहले सलमा का नाम सुशीला चरक था. उन्होंने शादी के बाद अपना नाम बदल लिया था. सलमा और सुशीला को इस शादी से 4 बच्चे हुए तीन बेटे सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खआन और एक बेटी अलवीरा खान. सलीम के तीनों बेटे बॉलीवुड में एक्टिव हैं. हालांकि, अलवीरा ने ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाई है.

सलीम खान ने दो शादिया की हैं. दूसरी शादी उन्होंने हेलेन से की है. हेलेन और सलीम ने बेटी अर्पिता को गोद लिया था. हेलेन और सलमा साथ ही रहते हैं. सभी साथ में खुशी से रहते हैं.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sohail Khan (@sohailkhanofficial)

इन फिल्मों में दिखे सोहेल खान

वहीं सोहेल की बात करें तो उन्होंने 2002 में फिल्म मैंने दिल तुझको दिया से डेब्यू किया था. उन्होंने डरना मना है, कृष्णा कॉटेज, आर्यन, हैलो, हीरोज, जाने तू...या जाने न, पार्टनर, वीर, राख, ट्यूबलाइट, लवयात्री, दबंग 3 जैसी फिल्मों में दिखे हैं. बॉलीवुड में वो कुछ समय से नहीं दिखे हैं. 2019 में वो दबंग 3 में नजर आए थे. वहीं 2025 में वो तेलुगू फिल्म Arjun Son Of Vyjayanthi में दिखे.

पर्सनल लाइफ में सोहेल की शादी सीमा खान से हुई थी. उनका तलाक हो गया था. सीमा और सोहेल के दो बेटे हैं. 

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 19: स्टार जैसी लैविश लाइफ जीते हैं गौहर खान के देवर, जानें आवेज दरबार की नेटवर्थ और कमाई

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow