सबसे ज्यादा उम्र वालों के पास है सबसे बड़ा स्टारडम, एक की उम्र तो है 83 साल

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो अपने स्टारडम का जलवा बिखेर रहे हैं. 60-70 साल होने के बावजूद भी आज ये फिल्मी पर्दे पर एक्टिव हैं और ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इन स्टार्स की जितनी उम्र है उससे ज्यादा ही इनका स्टारडम है. आइए जानते हैं कौन से वो दिग्गज कलाकार हैं. आज भी कायम है इन सितारों का जलवाइस लिस्ट में वो सभी एक्टर्स का नाम मौजूद है जिनकी बढ़ती उम्र के साथ स्टारडम में भी इजाफा हुआ है. इस लिस्ट में बॉलीवुड समेत कई साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों का नाम है. आज भी ये अपने परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में देते हैं. इन एक्टर्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं- 1. रजनीकांतसाउथ इंडस्ट्री के ये पॉपुलर एक्टर 74 की उम्र में भी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. आज भी उनकी फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. इस उम्र में भी वो फैंस की एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाकर उन्होंने बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया. कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'कुली' आई जिसने फैंस की तारीफें बटोरीं. 2. चिरंजीवीतेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपने एक्शन और डांस मूव्स से लोगों के दिलों में आज भी राज कर रहे हैं. 70 का ये दिग्गज कलाकार पिछले कई सालों से अपने पर्सनैलिटी और डांस के साथ टैलेंट से भी लोगों को दीवाना बनाता आया है. अपने बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मेगास्टार का दर्जा हासिल किया. 3. नागार्जुननागार्जुन अक्किनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. अब एक्टर की उम्र 66 साल हो चुकी है लेकिन आज भी उनका परफॉर्मेंस और एनर्जी कई यंग एक्टर्स को मात दे सकती है. एक्टर ने अपनी मेहनत और टेलेंट से फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 1986 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'विक्रम' से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था. 4. ममूटीसाउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये पॉपुलर एक्टर 73 साल के हैं. इन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी समेत कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. ममूटी की हिट फिल्मों की लिस्ट में 'राजमानिक्यम', 'थानियावर्तनम',  'मथिलुकल' और 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' जैसी फिल्में शामिल हैं. अभिनेता आज भी अपने स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल चुरा ले जाते हैं. इतना ही नहीं इनके स्टाइल और क्लास के दीवाने फैंस आज भी हैं. 5. अमिताभ बच्चनसदी के महानायक अमिताभ बच्चन के स्टारडम और फैन फॉलोविंग से सभी वाकिफ हैं. उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी है जिसे लोग आज भी याद करते हैं. 83 की उम्र में भी बिग बी अपने पवार पैक्ड परफॉर्मेंस से तारीफें अपने नाम कर लेते हैं. अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'शोले', 'डॉन', 'कांटे', 'शहंशाह' जैसी फिल्मों से  सभी के होश उड़ाए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल अभिनेता फेमस क्विज रिएलिटी शो 'केबीसी सीजन 17' होस्ट कर रहे हैं और उनकी 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल और 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल आने वाला है. 6. मोहनलालपिछले लगभग 5 दशकों से मोहनलाल ऑडियंस को अपने फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी कमाल की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस की मिसाल दी जाती है. मोहनलाल की हिट फिल्मों पर गौर करें तो उन्होंने 'चित्रम', 'किरीदम', 'नरसिम्हम', 'कंपनी' , 'थानमात्रा' , 'कीर्ति चक्र', 'ट्वेंटी:20' में काम किया है.  अभिनेता 65 की उम्र  में भी हिट फिल्में देने की गारंटी बन चुके हैं. अभिनेता को आखिरी बार 'थुडारम' में देखा गया और अब उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है.  7. कमल हासनशुरू से ही कमल हासन ने अपने पर्सनैलिटी और लुक्स से सभी को दीवाना बनाया है. आज भी उनके फिटनेस और एक्टिंग स्किल्स की लोग दाद देते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्शन और राइटिंग की दुनिया में अपना किस्मत आजमाया और इसमें सफल भी हुए. कमल हासन ने दर्शकों को 'हे राम', 'दशावतारम', 'पापनासम' और 'विक्रम' जैसी हिट फिल्में दी हैं. 

Sep 7, 2025 - 20:30
 0
सबसे ज्यादा उम्र वालों के पास है सबसे बड़ा स्टारडम, एक की उम्र तो है 83 साल

इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में आज भी ऐसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स हैं जो अपने स्टारडम का जलवा बिखेर रहे हैं. 60-70 साल होने के बावजूद भी आज ये फिल्मी पर्दे पर एक्टिव हैं और ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं. इन स्टार्स की जितनी उम्र है उससे ज्यादा ही इनका स्टारडम है. आइए जानते हैं कौन से वो दिग्गज कलाकार हैं.

आज भी कायम है इन सितारों का जलवा
इस लिस्ट में वो सभी एक्टर्स का नाम मौजूद है जिनकी बढ़ती उम्र के साथ स्टारडम में भी इजाफा हुआ है. इस लिस्ट में बॉलीवुड समेत कई साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों का नाम है. आज भी ये अपने परफॉर्मेंस से बॉक्स ऑफिस हिट फिल्में देते हैं. इन एक्टर्स के नाम कुछ इस प्रकार हैं-

1. रजनीकांत
साउथ इंडस्ट्री के ये पॉपुलर एक्टर 74 की उम्र में भी एक के बाद एक हिट फिल्में दे रहे हैं. आज भी उनकी फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़ कर बोलता है. इस उम्र में भी वो फैंस की एंटरटेनमेंट में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं. साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में अपना लोहा मनवाकर उन्होंने बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजाया. कुछ समय पहले उनकी फिल्म 'कुली' आई जिसने फैंस की तारीफें बटोरीं.


2. चिरंजीवी
तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी भी अपने एक्शन और डांस मूव्स से लोगों के दिलों में आज भी राज कर रहे हैं. 70 का ये दिग्गज कलाकार पिछले कई सालों से अपने पर्सनैलिटी और डांस के साथ टैलेंट से भी लोगों को दीवाना बनाता आया है. अपने बेहतरीन अदाकारी से उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में मेगास्टार का दर्जा हासिल किया.


3. नागार्जुन
नागार्जुन अक्किनेनी साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं. अब एक्टर की उम्र 66 साल हो चुकी है लेकिन आज भी उनका परफॉर्मेंस और एनर्जी कई यंग एक्टर्स को मात दे सकती है. एक्टर ने अपनी मेहनत और टेलेंट से फिल्म इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया है और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. 1986 में उन्होंने तेलुगु फिल्म 'विक्रम' से फिल्मी पर्दे पर डेब्यू किया था.



4. ममूटी
साउथ फिल्म इंडस्ट्री के ये पॉपुलर एक्टर 73 साल के हैं. इन्होंने तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी समेत कई अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है. ममूटी की हिट फिल्मों की लिस्ट में 'राजमानिक्यम', 'थानियावर्तनम',  'मथिलुकल' और 'ओरु वडक्कन वीरगाथा' जैसी फिल्में शामिल हैं. अभिनेता आज भी अपने स्क्रीन प्रेजेंस से लोगों का दिल चुरा ले जाते हैं. इतना ही नहीं इनके स्टाइल और क्लास के दीवाने फैंस आज भी हैं.




5. अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के स्टारडम और फैन फॉलोविंग से सभी वाकिफ हैं. उन्होंने इंडियन सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी है जिसे लोग आज भी याद करते हैं. 83 की उम्र में भी बिग बी अपने पवार पैक्ड परफॉर्मेंस से तारीफें अपने नाम कर लेते हैं.

अमिताभ बच्चन की हिट फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'शोले', 'डॉन', 'कांटे', 'शहंशाह' जैसी फिल्मों से  सभी के होश उड़ाए हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो आजकल अभिनेता फेमस क्विज रिएलिटी शो 'केबीसी सीजन 17' होस्ट कर रहे हैं और उनकी 'ब्रह्मास्त्र' का सीक्वल और 'कल्कि 2898 एडी' का सीक्वल आने वाला है.


6. मोहनलाल
पिछले लगभग 5 दशकों से मोहनलाल ऑडियंस को अपने फिल्मों से एंटरटेन कर रहे हैं. उनकी कमाल की एनर्जी और स्क्रीन प्रेजेंस की मिसाल दी जाती है. मोहनलाल की हिट फिल्मों पर गौर करें तो उन्होंने 'चित्रम', 'किरीदम', 'नरसिम्हम', 'कंपनी' , 'थानमात्रा' , 'कीर्ति चक्र', 'ट्वेंटी:20' में काम किया है. 

अभिनेता 65 की उम्र  में भी हिट फिल्में देने की गारंटी बन चुके हैं. अभिनेता को आखिरी बार 'थुडारम' में देखा गया और अब उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जिओ हॉटस्टार पर स्ट्रीम कर रही है. 


7. कमल हासन
शुरू से ही कमल हासन ने अपने पर्सनैलिटी और लुक्स से सभी को दीवाना बनाया है. आज भी उनके फिटनेस और एक्टिंग स्किल्स की लोग दाद देते हैं. एक्टिंग के साथ-साथ उन्होंने डायरेक्शन और राइटिंग की दुनिया में अपना किस्मत आजमाया और इसमें सफल भी हुए. कमल हासन ने दर्शकों को 'हे राम', 'दशावतारम', 'पापनासम' और 'विक्रम' जैसी हिट फिल्में दी हैं. 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow