‘सब ठीक होगा..’ क्या ‘हेरा-फेरी 3’ हो रही है परेश रावल की वापसी? अक्षय कुमार ने बातों-बातों में दिया हिंट

Hera Pher 3 Paresh Rawal Entry: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर 'हेरा फेरी' का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार है. इसके पार्ट 3 की घोषणा हो चुकी है. लेकिन कुछ दिन पहले अचानक बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने किनारा कर लिया. इस खबर से फैंस के साथ फिल्म की स्टारकास्ट भी हैरान थी.  इसको लेकर अब काफी बवाल भी मचा हुआ है. इसी बीच अक्षय कुमार ने फिल्म में परेश रावल की वापसी पर एक हिंट दिया है. परेश संग विवाद पर क्या बोले अक्षय कुमार? अक्षय कुमार ने हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए 'हेरा फेरी 3' पर चर्चा की. उन्होंने परेश रावल संग विवाद पर बात करते हुए कहा कि, “अभी बातचीत चल रही है. तो हो सकता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. फिलहाल तो जो कुछ भी हो रहा है वो सब आपके सामने ही रहा है." अक्षय के इस हिंट ने एक बार फिर फैंस के दिलों में उम्मीद जगा दी है कि वो शायद बाबू भैया को फिल्म में फिर से देख पाएंगे. मुझे यकीन है सब ठीक होगा - अक्षय कुमार अक्षय कुमार ने आगे ये भी कहा कि, "मैं अपनी उंगलियां क्रॉस कर रहा हूं. क्योंकि मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे इस बात का यकीन भी है." बता दें कि फिल्म से परेश रावल के बाहर होने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को अनुचित तरीके से बाहर निकलने पर कानूनी नोटिस भेजा था. फिर परेश ने भी इसका जवाब भेजा था. इस फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. बता दें कि अक्षय कुमार एक्टर परेश रावल संग फिल्म ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएंगे. ये भी पढ़ें - सनी देओल से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, इन सितारों ने नाम बदलकर पाई शोहरत, देखें लिस्ट    

Jun 17, 2025 - 23:30
 0
‘सब ठीक होगा..’ क्या ‘हेरा-फेरी 3’ हो रही है परेश रावल की वापसी? अक्षय कुमार ने बातों-बातों में दिया हिंट

Hera Pher 3 Paresh Rawal Entry: अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल स्टारर 'हेरा फेरी' का नाम बॉलीवुड की बेस्ट कॉमेडी फिल्मों में शुमार है. इसके पार्ट 3 की घोषणा हो चुकी है. लेकिन कुछ दिन पहले अचानक बाबूराव का किरदार निभाने वाले परेश रावल ने किनारा कर लिया. इस खबर से फैंस के साथ फिल्म की स्टारकास्ट भी हैरान थी.  इसको लेकर अब काफी बवाल भी मचा हुआ है. इसी बीच अक्षय कुमार ने फिल्म में परेश रावल की वापसी पर एक हिंट दिया है.

परेश संग विवाद पर क्या बोले अक्षय कुमार?

अक्षय कुमार ने हाल ही में पिंकविला से बात करते हुए 'हेरा फेरी 3' पर चर्चा की. उन्होंने परेश रावल संग विवाद पर बात करते हुए कहा कि, “अभी बातचीत चल रही है. तो हो सकता है कि सबकुछ ठीक हो जाएगा. फिलहाल तो जो कुछ भी हो रहा है वो सब आपके सामने ही रहा है." अक्षय के इस हिंट ने एक बार फिर फैंस के दिलों में उम्मीद जगा दी है कि वो शायद बाबू भैया को फिल्म में फिर से देख पाएंगे.

मुझे यकीन है सब ठीक होगा - अक्षय कुमार

अक्षय कुमार ने आगे ये भी कहा कि, "मैं अपनी उंगलियां क्रॉस कर रहा हूं. क्योंकि मुझे उम्मीद है कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. मुझे इस बात का यकीन भी है." बता दें कि फिल्म से परेश रावल के बाहर होने के बाद अक्षय कुमार के प्रोडक्शन हाउस केप ऑफ गुड फिल्म्स ने एक्टर को अनुचित तरीके से बाहर निकलने पर कानूनी नोटिस भेजा था. फिर परेश ने भी इसका जवाब भेजा था.

इस फिल्म में नजर आए अक्षय कुमार

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. बता दें कि अक्षय कुमार एक्टर परेश रावल संग फिल्म ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें -

सनी देओल से लेकर टाइगर श्रॉफ तक, इन सितारों ने नाम बदलकर पाई शोहरत, देखें लिस्ट

 

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow