सनी देओल हर महीने सरकार से ले रहे हैं कितनी पेंशन? फ्री रेल यात्रा समेत मिल रही हैं ये VIP सुविधाएं

सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर के एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. साल 2023 में उन्होंने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था वहीं इस साल आई उनकी टिपिकल साउथ स्टाइल फिल्म जाट भी हिट रही थी. सनी देओल अपनी फिल्मों से तो खूब कमाई करते ही है हैं वहीं उन्हें भारत सरकार से भी पेंशन के साथ ही कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. दरअसल सनी पंजाब के गुरदासपुर से पूर्व लोकसभा सांसद हैं. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल को सरकार से पेंशन के अलावा और क्या सुविधा मिलती हैं. सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से थे पूर्व सांसद बता दें कि सनी देओल साल 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वे 2019 से 2024 तक लोकसभा सांसद (बीजेपी) रहे. उनका कार्यकाल हाल ही में जून 2024 में खत्म हुआ है. सनी देओल ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. इसी के साथ अब वे पूर्व सांसद हैं. सनी देओल को भारत सरकार कितनी देती है पेंशनभारत में पूर्व सांसदों को पहले 25 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है. लेकिन इसे बढ़ाकर अब 31 हजार रुपये कर दिया गया है. ऐसे में सनी देओल को भी भारत सरकार से 31 हजार रुपये प्रति माह की सांसद पेंशन मिल रही है. सनी देओल को मिलती हैं कई VIP सुविधाएंसनी देओल को भारत सरकार से पेंशन के अलावा कई वीआईपी सुविधाएं भी मिलती हैं. उन्हें लाइफटाइम के लिए रेलवे पास मिलता है. इससे वे खुद और उनका एक साथी (स्पाउस या सहयात्री) फर्स्ट क्लास एसी या एग्जीक्यूटिव क्लास तक की यात्रा फ्री में कर सकते हैं. पोस्टल और टेलीकम्यूनिकेशन अलाउंस भी मिलतेपूर्व सांसद होने के नाते सनी देओल को फ्री पोस्टल सेवाएं, जैसे सरकारी लेटरहेड और कुछ लिमिटेड मात्रा में फ्री पोस्ट/कोरियर सुविधा भी मिलती है. दिल्ली में गेस्ट हाउस की सुविधासरकारी कार्य या पर्सनल काम के लिए दिल्ली में ठहरने की सीमित सुविधा भी मिलती है. बता दें कि सिर्फ पूर्व सांसदों को सरकारी गेस्ट हाउस  में कम दरों पर कमरा मिल सकता है. यानी पूर्व सांसद सनी देओल को भी ये सुविधा मिलती है. फोन सुविधा भी मिलती हैपूर्व सांसदों को पहले फोन बिल में सब्सिडी और टेलीफोन लाइन की सुविधा मिलती थी.अब इसमें काफी कटौती की जा चुकी है. सनी देओल की अपकमिंग फिल्मेंसनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 में नजर आएंगे. एक्टर की इन फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.  ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

Aug 6, 2025 - 16:30
 0
सनी देओल हर महीने सरकार से ले रहे हैं कितनी पेंशन? फ्री रेल यात्रा समेत मिल रही हैं ये VIP सुविधाएं

सनी देओल बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं. उन्होंने अपने करियर के एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं. साल 2023 में उन्होंने गदर 2 से बॉक्स ऑफिस हिला डाला था वहीं इस साल आई उनकी टिपिकल साउथ स्टाइल फिल्म जाट भी हिट रही थी. सनी देओल अपनी फिल्मों से तो खूब कमाई करते ही है हैं वहीं उन्हें भारत सरकार से भी पेंशन के साथ ही कई अन्य भत्ते भी मिलते हैं. दरअसल सनी पंजाब के गुरदासपुर से पूर्व लोकसभा सांसद हैं. चलिए यहां जानते हैं सनी देओल को सरकार से पेंशन के अलावा और क्या सुविधा मिलती हैं.

सनी देओल पंजाब के गुरदासपुर से थे पूर्व सांसद
बता दें कि सनी देओल साल 2019 में पंजाब के गुरदासपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. वे 2019 से 2024 तक लोकसभा सांसद (बीजेपी) रहे. उनका कार्यकाल हाल ही में जून 2024 में खत्म हुआ है. सनी देओल ने 2024 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. इसी के साथ अब वे पूर्व सांसद हैं.

सनी देओल को भारत सरकार कितनी देती है पेंशन
भारत में पूर्व सांसदों को पहले 25 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जाती है. लेकिन इसे बढ़ाकर अब 31 हजार रुपये कर दिया गया है. ऐसे में सनी देओल को भी भारत सरकार से 31 हजार रुपये प्रति माह की सांसद पेंशन मिल रही है.

सनी देओल को मिलती हैं कई VIP सुविधाएं
सनी देओल को भारत सरकार से पेंशन के अलावा कई वीआईपी सुविधाएं भी मिलती हैं. उन्हें लाइफटाइम के लिए रेलवे पास मिलता है. इससे वे खुद और उनका एक साथी (स्पाउस या सहयात्री) फर्स्ट क्लास एसी या एग्जीक्यूटिव क्लास तक की यात्रा फ्री में कर सकते हैं.


पोस्टल और टेलीकम्यूनिकेशन अलाउंस भी मिलते
पूर्व सांसद होने के नाते सनी देओल को फ्री पोस्टल सेवाएं, जैसे सरकारी लेटरहेड और कुछ लिमिटेड मात्रा में फ्री पोस्ट/कोरियर सुविधा भी मिलती है.

दिल्ली में गेस्ट हाउस की सुविधा
सरकारी कार्य या पर्सनल काम के लिए दिल्ली में ठहरने की सीमित सुविधा भी मिलती है. बता दें कि सिर्फ पूर्व सांसदों को सरकारी गेस्ट हाउस  में कम दरों पर कमरा मिल सकता है. यानी पूर्व सांसद सनी देओल को भी ये सुविधा मिलती है.


फोन सुविधा भी मिलती है
पूर्व सांसदों को पहले फोन बिल में सब्सिडी और टेलीफोन लाइन की सुविधा मिलती थी.अब इसमें काफी कटौती की जा चुकी है.

सनी देओल की अपकमिंग फिल्में
सनी देओल की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो एक्टर जल्द ही बॉर्डर 2, लाहौर 1947 और रामायण पार्ट 1 और पार्ट 2 में नजर आएंगे. एक्टर की इन फिल्मों को लेकर फैंस में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. 

ये भी पढ़ें:-‘धड़क 2’ हुई फ्लॉप! 45 करो़ड़ के बजट में बनी फिल्म का 5 दिनों का कलेक्शन है शॉकिंग

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow