'सनी देओल ने नहीं दिए मेरे पैसे', डायरेक्टर ने साथ काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

हिंदी फिल्मों के निर्देशक-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक्टर सनी देओल के साथ खराब वर्किंग एक्सीपीरिएंस को लेकर बातचीत की है. इससे पहले पिछले दिनों सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर कई खुलासे किए थे. गदर जैसी फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल पर उन्होंने विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है.  सनी के साथ खराब कामकाजी अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि 1996 में मेरी पहली फिल्म अजय के दौरान मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा.  'सनी देओल ने नहीं दिए पैसे'सुनील दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, ''सनी देओल ने फिल्म के ओवरसीज राइट्स खरीद लिए थे, इसके बदले वो पैसे देने वाले थे. उन्होंने कहा था कि इस वक्त क्रिसमस का वक्त है, यूके में बैंक बंद है. मैं आपको बाद में दे दूंगा. पर जब उन्हें फिर पैसे देने का मौका मिला तो कहने लगे, मुझे माफ करना, मेरे पास पैसे नहीं हैं. पर मैं देना चाहता हूं, अभी मेरी मदद करें. उस वक्त वो गुरिंदर चड्ढा के साथ 'लंदन' फिल्म शुरू कर रहे थे. 1995 फिल्म में जब वो बरसात प्रोड्यूस कर रहे थे तब भी मैंने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. अगर उनकी याददाश्त खराब नहीं होगी तो जरूर उन्हें ये बातें याद होंगी.''   अक्षय को लेकर भी कही थी कई बातेंइससे पहले सुनील दर्शन ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी कई बातें कहीं थीं. उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार का 14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था.  बता दें कि हाल में ही सुनील दर्शन अंदाज 2 लेकर आए हैं. ये फिल्म 22 साल पहले आई उनकी फिल्म अंदाज का दूसरा पार्ट है. अंदाज में अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता जैसी एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी. हालांकि, अंदाज 2 को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिल सका.  ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 4: ‘कुली’ ने संडे को भी मचाया बवाल, छप्परफाड़ किया कलेक्शन, जानें- 200 करोड़ी बनने से रह गई कितनी दूर?

Aug 18, 2025 - 08:30
 0
'सनी देओल ने नहीं दिए मेरे पैसे', डायरेक्टर ने साथ काम करने को लेकर किया बड़ा खुलासा

हिंदी फिल्मों के निर्देशक-प्रोड्यूसर सुनील दर्शन ने एक्टर सनी देओल के साथ खराब वर्किंग एक्सीपीरिएंस को लेकर बातचीत की है. इससे पहले पिछले दिनों सुनील दर्शन ने अक्षय कुमार को लेकर कई खुलासे किए थे. गदर जैसी फिल्मों में काम कर चुके सनी देओल पर उन्होंने विश्वास तोड़ने का आरोप लगाया है. 

सनी के साथ खराब कामकाजी अनुभव के बारे में उन्होंने कहा कि 1996 में मेरी पहली फिल्म अजय के दौरान मुझे दिक्कत का सामना करना पड़ा. 

'सनी देओल ने नहीं दिए पैसे'
सुनील दर्शन ने बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में कहा, ''सनी देओल ने फिल्म के ओवरसीज राइट्स खरीद लिए थे, इसके बदले वो पैसे देने वाले थे. उन्होंने कहा था कि इस वक्त क्रिसमस का वक्त है, यूके में बैंक बंद है. मैं आपको बाद में दे दूंगा. पर जब उन्हें फिर पैसे देने का मौका मिला तो कहने लगे, मुझे माफ करना, मेरे पास पैसे नहीं हैं. पर मैं देना चाहता हूं, अभी मेरी मदद करें. उस वक्त वो गुरिंदर चड्ढा के साथ 'लंदन' फिल्म शुरू कर रहे थे. 1995 फिल्म में जब वो बरसात प्रोड्यूस कर रहे थे तब भी मैंने उन्हें काफी सपोर्ट किया था. अगर उनकी याददाश्त खराब नहीं होगी तो जरूर उन्हें ये बातें याद होंगी.''  

अक्षय को लेकर भी कही थी कई बातें
इससे पहले सुनील दर्शन ने बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार को लेकर भी कई बातें कहीं थीं. उन्होंने कहा था कि अक्षय कुमार का 14 फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं. उन्हें काम मिलना बंद हो गया था. 

बता दें कि हाल में ही सुनील दर्शन अंदाज 2 लेकर आए हैं. ये फिल्म 22 साल पहले आई उनकी फिल्म अंदाज का दूसरा पार्ट है. अंदाज में अक्षय कुमार के साथ प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता जैसी एक्ट्रेस ने डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी. हालांकि, अंदाज 2 को दर्शकों को उतना प्यार नहीं मिल सका. 

ये भी पढ़ें- Coolie Box Office Collection Day 4: ‘कुली’ ने संडे को भी मचाया बवाल, छप्परफाड़ किया कलेक्शन, जानें- 200 करोड़ी बनने से रह गई कितनी दूर?

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow