संजय दत्त से नाराज हैं बेटी त्रिशाला दत्त? क्रिप्टिक पोस्ट में कहा- 'ऐसी फैमिली के साथ क्यों रहना जो तकलीफ दे'
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त अपनी फैमिली से खफा दिख रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैमिली और पेरेंट्स के खिलाफ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस लंबे-चौड़े पोस्ट में त्रिशाला ने लोगों को साफ नसीहत दी है कि ऐसी फैमिली के साथ रहने की जरूरत नहीं है जो उनका शोषण करें. त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो, आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है. कभी-कभी, हमारे जानने वाले सबसे ज्यादा थका देने वाले, अमान्य और नकार देने वाले लोगों को परिवार कहा जाता है.' 'फैमिली का मतलब ये नहीं कि...'त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा- 'आपको अपनी जिंदगी शांति से जीने की आजादी है. आपको कम कॉन्टैक्ट रखने या बिल्कुल भी नाता न रखने की आजादी है. आपको फैमिली इमेज बनाए रखने की बजाय अपने मेंटल हेल्थ को चुनने की आजादी. क्योंकि फैमिली का मतलब ये नहीं कि वो आपके साथ गलत बर्ताव करने, हेरफेर करने या आपको दोषी महसूस कराने के लिए आजाद है.' 'जब पेरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं...'संजय दत्त की बेटी ने आखिर में लिखा- 'आपको ऐसे किसी भी इंसान से लगातार जुड़े रहने की जरूरत नहीं है जो आपको तकलीफ पहुंचाता रहे- भले ही उन्होंने आपको पाला हो. जब पेरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो ये एक प्रॉब्लम है.' View this post on Instagram A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay) शोबिज से दूर क्या करती हैं त्रिशाला दत्तबता दें कि त्रिशाला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला फिल्मी दुनिया से दूर हैं और पेशे से एक साइक्रैट्रिस्ट हैं. वो अब अमेरिका में रहती हैं. 10 अगस्त को उनका बर्थडे था और इस मौके पर संजय दत्त ने उनके साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करके उन्हें बधाई भी दी थी. एक्टर ने लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त, हमेशा आप पर गर्व है, हमेशा आपसे प्यार करता हूं.'

बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त अपनी फैमिली से खफा दिख रही है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फैमिली और पेरेंट्स के खिलाफ क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है. इस लंबे-चौड़े पोस्ट में त्रिशाला ने लोगों को साफ नसीहत दी है कि ऐसी फैमिली के साथ रहने की जरूरत नहीं है जो उनका शोषण करें.
त्रिशाला दत्त ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- 'हर वो इंसान जिससे आपका खून का रिश्ता हो, आपकी जिंदगी में जगह पाने का हकदार नहीं है. कभी-कभी, हमारे जानने वाले सबसे ज्यादा थका देने वाले, अमान्य और नकार देने वाले लोगों को परिवार कहा जाता है.'
'फैमिली का मतलब ये नहीं कि...'
त्रिशाला दत्त ने आगे लिखा- 'आपको अपनी जिंदगी शांति से जीने की आजादी है. आपको कम कॉन्टैक्ट रखने या बिल्कुल भी नाता न रखने की आजादी है. आपको फैमिली इमेज बनाए रखने की बजाय अपने मेंटल हेल्थ को चुनने की आजादी. क्योंकि फैमिली का मतलब ये नहीं कि वो आपके साथ गलत बर्ताव करने, हेरफेर करने या आपको दोषी महसूस कराने के लिए आजाद है.'
'जब पेरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं...'
संजय दत्त की बेटी ने आखिर में लिखा- 'आपको ऐसे किसी भी इंसान से लगातार जुड़े रहने की जरूरत नहीं है जो आपको तकलीफ पहुंचाता रहे- भले ही उन्होंने आपको पाला हो. जब पेरेंट्स इस बात की ज्यादा परवाह करते हैं कि परिवार दुनिया को कैसा दिखता है, बजाय इसके कि उसमें रहना कैसा लगता है, तो ये एक प्रॉब्लम है.'
View this post on Instagram
शोबिज से दूर क्या करती हैं त्रिशाला दत्त
बता दें कि त्रिशाला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी दिवंगत ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशाला फिल्मी दुनिया से दूर हैं और पेशे से एक साइक्रैट्रिस्ट हैं. वो अब अमेरिका में रहती हैं. 10 अगस्त को उनका बर्थडे था और इस मौके पर संजय दत्त ने उनके साथ एक खूबसूरत फोटो शेयर करके उन्हें बधाई भी दी थी. एक्टर ने लिखा था- 'हैप्पी बर्थडे त्रिशाला दत्त, हमेशा आप पर गर्व है, हमेशा आपसे प्यार करता हूं.'
What's Your Reaction?






