संगीता बिजलानी के फार्महाउस में चोरी, टीवी फ्रिज बेड सब उठा ले गए चोर
सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया है कि चोरों ने उनके फार्म हाउस को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई कीमती चीजें चुरा ली हैं. संगीता बिजलानी चार महीने के बाद पवना बांध के पास तिकोना गाँव में स्थित फार्महाउस पर आईं थी तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला. संगीता बिजलानी के फार्म हाउस से टीवी, बेड-फ्रिज चोरीवहीं एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में चोरी की सूचना मिली है. पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, संगीता बिजलानी ने कहा कि मेन गेट और और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टेलीविजन सेट गायब था, और बिस्तर, रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान, साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. संगीता बिजलानी ने पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को भेजी गई अपनी एप्लिकेशन में कहा कि वह अपने पिता की हेल्थ प्रॉबल्म की वजह से फार्महाउस नहीं जा पाई थीं. संगीता बिजलानी ने अपनी शिकायत में क्या कहा है? एक्ट्रेस ने अपनी कंप्लेन मे कहा है, "आज, मैं अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही, मुझे यह देखकर सदमा लगा कि मेन डोर टूटा हुआ था. अंदर जाने पर, मैंने पाया कि खिड़की की ग्रिल डैमेज थी, एक टेलीविज़न सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था." एक्ट्रेस ने अपनी अपनी शिकायत में आगे कहा है कि ऊपरी मंज़िल पूरी तरह से तहस-नहस थी, सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू सामान और कीमती सामान या तो गायब थे या तोड़ दिए गए थे. View this post on Instagram A post shared by Sangeeta Bijlani (@sangeetabijlani9) पुलिस ने मामले में क्या कहा? लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने पीटीआई को बताया कि असेसमेंट के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होने के बाद हम अपराध दर्ज करेंगे." ये भी पढ़ें:-Saiyaara Box Office Collection Day 1: अहान पांडे-अनीत पड्डा के आगे आमिर, अजय-अक्षय भी हुए फेल, पहले दिन ‘सैयारा’ ने 26 फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड

सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के फार्म हाउस में चोरी का मामला सामने आया है. एक्ट्रेस द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में उन्होंने बताया है कि चोरों ने उनके फार्म हाउस को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई कीमती चीजें चुरा ली हैं. संगीता बिजलानी चार महीने के बाद पवना बांध के पास तिकोना गाँव में स्थित फार्महाउस पर आईं थी तब उन्हें चोरी की घटना का पता चला.
संगीता बिजलानी के फार्म हाउस से टीवी, बेड-फ्रिज चोरी
वहीं एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि फिल्म अभिनेत्री संगीता बिजलानी के पुणे जिले के मावल स्थित फार्महाउस में चोरी की सूचना मिली है. पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में, संगीता बिजलानी ने कहा कि मेन गेट और और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई थी, एक टेलीविजन सेट गायब था, और बिस्तर, रेफ्रिजरेटर सहित कई घरेलू सामान, साथ ही सीसीटीवी कैमरों को भी नुकसान पहुंचाया गया था. संगीता बिजलानी ने पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल को भेजी गई अपनी एप्लिकेशन में कहा कि वह अपने पिता की हेल्थ प्रॉबल्म की वजह से फार्महाउस नहीं जा पाई थीं.
संगीता बिजलानी ने अपनी शिकायत में क्या कहा है?
एक्ट्रेस ने अपनी कंप्लेन मे कहा है, "आज, मैं अपनी दो नौकरानियों के साथ फार्महाउस गई थी. वहां पहुंचते ही, मुझे यह देखकर सदमा लगा कि मेन डोर टूटा हुआ था. अंदर जाने पर, मैंने पाया कि खिड़की की ग्रिल डैमेज थी, एक टेलीविज़न सेट गायब था और दूसरा टूटा हुआ था." एक्ट्रेस ने अपनी अपनी शिकायत में आगे कहा है कि ऊपरी मंज़िल पूरी तरह से तहस-नहस थी, सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू सामान और कीमती सामान या तो गायब थे या तोड़ दिए गए थे.
View this post on Instagram
पुलिस ने मामले में क्या कहा?
लोनावाला पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने पीटीआई को बताया कि असेसमेंट के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है. पुलिस अधिकारी ने कहा, "नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होने के बाद हम अपराध दर्ज करेंगे."
What's Your Reaction?






