श्रुति हासन का 'एक्स' अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये खास रिक्वेस्ट

 Shruti Haasan Post Of Her X Account Got Hacked: कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर फैंस को अलर्ट किया है और खास अपील भी की है. श्रुति हासन ने पोस्ट में लिखा- 'हाय लवलीज, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है. उस अकाउंट से होने वाली पोस्ट मेरी नहीं हैं. तो प्लीज, जब तक मैं वापस नहीं आ जाती, उस पेज से कोई इंटरैक्शन न करें.' बता दें कि कुछ समय पहले नेशनल अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन डी. इम्मान का एक्स अकाउंट भी हैक हो गया था. जिसके बाद अकाउंट की रिकवरी की गई थी. इससे पहले अभिनेत्री-निर्माता खुशबू का एक्स अकाउंट भी हैक हुआ था, जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया. श्रुति हासन का वर्कफंटवर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' में नजर आएंगी. इस फिल्म में तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, मलयालम स्टार सौबिन शाहिर और तमिल स्टार सत्यराज सहित साउथ के कई बड़े अभिनेता नजर आएंगे. फिल्म 'कुली' को कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है.           View this post on Instagram                       A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan) हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं श्रुति हासन'कुली' के अलावा, श्रुति हासन अब हॉलीवुड में भी डेब्यू को तैयार हैं. वह फिल्म 'द आई' में नजर आएंगी. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसमें श्रुति के साथ मार्क रोवली मुख्य भूमिका में होंगे. इसके साथ ही लिंडा मार्लो और पेरू कवालियेरी भी अहम किरदार निभाएंगे. इनके अलावा, श्रुति की झोली में फिल्म 'सालार पार्ट 2: शौर्यांगा पर्वम' भी है. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म का पहला पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. इसके पहले पार्ट में जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, श्रेया रेड्डी, रामचंद्र राजू, जॉन विजय, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, देवराज, ब्रह्माजी और माइम गोपी नजर आए थे.

Jun 24, 2025 - 23:30
 0
श्रुति हासन का 'एक्स' अकाउंट हुआ हैक, एक्ट्रेस ने फैंस से की ये खास रिक्वेस्ट

 Shruti Haasan Post Of Her X Account Got Hacked: कमल हासन की बेटी और एक्ट्रेस श्रुति हासन का एक्स अकाउंट हैक हो गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मंगलवार को इसकी जानकारी दी है. श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट कर फैंस को अलर्ट किया है और खास अपील भी की है.

श्रुति हासन ने पोस्ट में लिखा- 'हाय लवलीज, मैं आपको बताना चाहती हूं कि मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है. उस अकाउंट से होने वाली पोस्ट मेरी नहीं हैं. तो प्लीज, जब तक मैं वापस नहीं आ जाती, उस पेज से कोई इंटरैक्शन न करें.'

बता दें कि कुछ समय पहले नेशनल अवॉर्ड विनर म्यूजिशियन डी. इम्मान का एक्स अकाउंट भी हैक हो गया था. जिसके बाद अकाउंट की रिकवरी की गई थी. इससे पहले अभिनेत्री-निर्माता खुशबू का एक्स अकाउंट भी हैक हुआ था, जिसे बाद में रिकवर कर लिया गया.

श्रुति हासन का वर्कफंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन जल्द ही एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'कुली' में नजर आएंगी. इस फिल्म में तेलुगू स्टार नागार्जुन, कन्नड़ स्टार उपेंद्र, मलयालम स्टार सौबिन शाहिर और तमिल स्टार सत्यराज सहित साउथ के कई बड़े अभिनेता नजर आएंगे. फिल्म 'कुली' को कलानिधि मारन ने सन पिक्चर्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)


हॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं श्रुति हासन
'कुली' के अलावा, श्रुति हासन अब हॉलीवुड में भी डेब्यू को तैयार हैं. वह फिल्म 'द आई' में नजर आएंगी. ये फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है. इसमें श्रुति के साथ मार्क रोवली मुख्य भूमिका में होंगे. इसके साथ ही लिंडा मार्लो और पेरू कवालियेरी भी अहम किरदार निभाएंगे. इनके अलावा, श्रुति की झोली में फिल्म 'सालार पार्ट 2: शौर्यांगा पर्वम' भी है. इस फिल्म में उनके साथ प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं.

इस फिल्म का पहला पार्ट 2023 में रिलीज हुआ था, जिसे प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया था. इसके पहले पार्ट में जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, श्रेया रेड्डी, रामचंद्र राजू, जॉन विजय, ईश्वरी राव, टीनू आनंद, देवराज, ब्रह्माजी और माइम गोपी नजर आए थे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow