शेफाली जरीवाला के 'कांटा लगा' को सोना महापात्रा ने बताया गंदा, तो भड़के फैंस, बोले - ‘तुम्हें इलाज की जरूरत है’
Sona Mohapatra Trolled: बॉलीवुड की ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का कुछ दिन पहले निधन हो गया. उनकी मौत से अभी तक फैमिली और फैंस सदमे में हैं. इसी बीच राधिका राव और विनय सप्रू ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए ऐलान किया था कि वो 'कांटा लगा' को रिटायर कर रहे हैं. अब इसका सीक्वल नहीं बनेगा. जिसको लेकर अब सिंगरसोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने शेफाली को लेकर जो लिखा वो यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया. अब सिंगर जमकर ट्रोल हो रही हैं. सोना ने 'कांटा लगा' के वीडियो को बताया गंदा दरअसल सोना महापात्रा की ये पोस्ट रेडिट पर खूब वायरल हो रही है. इसमें सोना ने लिखा था कि, ''कांटा लगा' को तीन दिग्गजों ने बनाया है. संगीतकार, गीतकार और गायक- आरडी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर. इसलिए ये बहुत ही गलत तरीके की 'रिटायरमेंट' है. कुछ लोगों ने खुद को गाने का मेकर्स कहकर किसी की मौत से पीआर पाने के लिए ऐसा किया है.' पोस्ट में शेफाली पर कही ये बात सोना आगे लिखती हैं कि, 'इन दोनों ने एक 19 साल की लड़की के साथ रीमिक्स करके एक गंदा वीडियो बनाया था. आज मैं उस 42 साल की महिला की आत्मा की शांति की कामना करती हूं, पर लेगेसी...' सिंगर की ये पोस्ट देख शेफाली के फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने सोना को ट्रोल करना शुरू कर दिया. फैंस ने लगाई सिंगर को जमकर लताड़ एक यूजर ने लिखा, 'ये कितना इनसेंसिटिव और बेफिजूल है. फैंस को ये पढ़कर बुरा लगेगा.' दूसरे ने लिखा, ' जो इंसान अपना बचाव करने के लिए यहां नहीं है, उसके लिए रूड होना जरूरी नहीं.' तीसरे ने लिखा कि, 'मर चुके इंसान से भी जलन? कितना गिर गए हैं लोग.' बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था. ये भी पढ़ें - ‘क्या तुम्हें इसलिए पढ़ाया-लिखाया?’...जब अभिषेक बच्चन पर बुरी तरह भड़के थे बिग बी, एक्टर ने किया खुलासा

Sona Mohapatra Trolled: बॉलीवुड की ‘कांटा लगा गर्ल’ शेफाली जरीवाला का कुछ दिन पहले निधन हो गया. उनकी मौत से अभी तक फैमिली और फैंस सदमे में हैं. इसी बीच राधिका राव और विनय सप्रू ने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि देते हुए ऐलान किया था कि वो 'कांटा लगा' को रिटायर कर रहे हैं. अब इसका सीक्वल नहीं बनेगा. जिसको लेकर अब सिंगरसोना महापात्रा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने शेफाली को लेकर जो लिखा वो यूजर्स को बिल्कुल रास नहीं आया. अब सिंगर जमकर ट्रोल हो रही हैं.
सोना ने 'कांटा लगा' के वीडियो को बताया गंदा
दरअसल सोना महापात्रा की ये पोस्ट रेडिट पर खूब वायरल हो रही है. इसमें सोना ने लिखा था कि, ''कांटा लगा' को तीन दिग्गजों ने बनाया है. संगीतकार, गीतकार और गायक- आरडी बर्मन, मजरूह सुल्तानपुरी, लता मंगेशकर. इसलिए ये बहुत ही गलत तरीके की 'रिटायरमेंट' है. कुछ लोगों ने खुद को गाने का मेकर्स कहकर किसी की मौत से पीआर पाने के लिए ऐसा किया है.'
पोस्ट में शेफाली पर कही ये बात
सोना आगे लिखती हैं कि, 'इन दोनों ने एक 19 साल की लड़की के साथ रीमिक्स करके एक गंदा वीडियो बनाया था. आज मैं उस 42 साल की महिला की आत्मा की शांति की कामना करती हूं, पर लेगेसी...' सिंगर की ये पोस्ट देख शेफाली के फैंस बुरी तरह से भड़क गए हैं और उन्होंने सोना को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
फैंस ने लगाई सिंगर को जमकर लताड़
एक यूजर ने लिखा, 'ये कितना इनसेंसिटिव और बेफिजूल है. फैंस को ये पढ़कर बुरा लगेगा.' दूसरे ने लिखा, ' जो इंसान अपना बचाव करने के लिए यहां नहीं है, उसके लिए रूड होना जरूरी नहीं.' तीसरे ने लिखा कि, 'मर चुके इंसान से भी जलन? कितना गिर गए हैं लोग.' बता दें कि शेफाली जरीवाला का निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ था.
ये भी पढ़ें -
What's Your Reaction?






