शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की कमाई में है जमीन-आसमान का अंतर
शिल्पा शेट्टी बेशक फिल्मों में कम नजर आती हैं. लेकिन, आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें शिल्पा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं. इसी वजह से वो करोड़ों की मालकिन हैं. शिल्पा शेट्टी फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा रियलिटी शो को जज के करने के लिए मोटी रकम लेती हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी वो तगड़ी कमाई कर लेती हैं. एक्ट्रेस का एक फैशन ब्रांड भी है, जिसका नाम है DreamSS. इसके अलावा शिल्पा का एक फिटनेस ऐप भी है, जिसका नाम Simple Soulful है. इससे भी वो खूब कमाई करती हैं. शिल्पा शेट्टी इनकम मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट बास्टियन की सह-मालकिन भी हैं शिल्पा. इसमें उन्होंने 2019 में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी. शिल्पा शेट्टी ने Mamaearth जैसे ब्रांड में भी इंवेस्ट किया हुआ है. Financial Express के अनुसार शिल्पा करीब 150 करोड़ की मालकिन हैं. रवीना टंडन अब बेशक ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करतीं. लेकिन, वो लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान के संग 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था. अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस ने करोड़ों की संपत्ति कमाई है. रवीना टंडन नेटवर्थ Lifestyle Asia और GQ India के अनुसार रवीना टंडन की नेटवर्थ 166 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 1.5 से 2 करोड़ के बीच कमाई करती हैं. रवीना की सलाना इनकम 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी रवीना तगड़ी कमाई करती हैं. एक्ट्रेस इसके लिए रवीना करीब 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी से ज्यादा अमीर हैं रवीना टंडन. इन दोनों एक्ट्रेसेस में एक समानता है और वो ये है कि दोनों ही अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं. ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'तुलसी' के घर में फिर से शुरू होगा लव ट्राइएंगल, 'शांति निकेतन' में खूब मचेगा हंगामा

शिल्पा शेट्टी बेशक फिल्मों में कम नजर आती हैं. लेकिन, आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें शिल्पा सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बिजनेस वुमन भी हैं. इसी वजह से वो करोड़ों की मालकिन हैं. शिल्पा शेट्टी फिल्मों में एक्टिंग करने के अलावा रियलिटी शो को जज के करने के लिए मोटी रकम लेती हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी वो तगड़ी कमाई कर लेती हैं. एक्ट्रेस का एक फैशन ब्रांड भी है, जिसका नाम है DreamSS. इसके अलावा शिल्पा का एक फिटनेस ऐप भी है, जिसका नाम Simple Soulful है. इससे भी वो खूब कमाई करती हैं.
शिल्पा शेट्टी इनकम
मुंबई के फेमस रेस्टोरेंट बास्टियन की सह-मालकिन भी हैं शिल्पा. इसमें उन्होंने 2019 में 50 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी. शिल्पा शेट्टी ने Mamaearth जैसे ब्रांड में भी इंवेस्ट किया हुआ है. Financial Express के अनुसार शिल्पा करीब 150 करोड़ की मालकिन हैं.
रवीना टंडन अब बेशक ज्यादा फिल्मों में काम नहीं करतीं. लेकिन, वो लग्जरी लाइफ जीती हैं. एक्ट्रेस ने सलमान खान के संग 'पत्थर के फूल' से डेब्यू किया था. अपनी मेहनत और एक्टिंग के दम पर एक्ट्रेस ने करोड़ों की संपत्ति कमाई है.
रवीना टंडन नेटवर्थ
Lifestyle Asia और GQ India के अनुसार रवीना टंडन की नेटवर्थ 166 करोड़ रुपए है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस हर महीने 1.5 से 2 करोड़ के बीच कमाई करती हैं. रवीना की सलाना इनकम 20 करोड़ रुपए बताई जाती है. ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया से भी रवीना तगड़ी कमाई करती हैं.
एक्ट्रेस इसके लिए रवीना करीब 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि शिल्पा शेट्टी से ज्यादा अमीर हैं रवीना टंडन. इन दोनों एक्ट्रेसेस में एक समानता है और वो ये है कि दोनों ही अक्षय कुमार को डेट कर चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:-Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: 'तुलसी' के घर में फिर से शुरू होगा लव ट्राइएंगल, 'शांति निकेतन' में खूब मचेगा हंगामा
What's Your Reaction?






