शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. फिलहाल सुपरस्टार ने मुंबई के पॉश माने जाने वाले एरिया बांद्रा में चार लग्जरी अपार्टमेंट किराये पर लिए हैं. इसी के साथ अब वो  शाहरुख खान के पड़ोसी बन जाएंगे. चलिए जानते हैं आखिर आमिर खान ने अपना घर क्यों छोड़ा और उन्होनें किराये पर अपार्टमेंट क्यों लिये हैं? आमिर खान ने क्यों छोड़ा अपना घर? मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद अपार्टमेंट में फिलहाल हाई-प्रोफाइल रीडेवलेमेंट का काम चल रहा है. यहां उनके 12 फ्लैट्स हैं. वहीं सोसाइटी के री डेवलेपमेंट की  वजह से आमिर खान को किराये के घर में शिफ्ट होना पड़ रहा है. उन्होंने चार आलीशान अपार्टमेंट रेंट पर लिए हैं. आमिर खान कितना देंगे किराया Zapkey.com के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार ने मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में 24.5 लाख रुपये के कुल मासिक किराए पर चार हाई-एंड अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं.आमिर खान द्वारा लिए गए ये लीज अपार्टमेंट पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की एक बिल्डिंग में हैं. खास बात ये है कि यहां कई सेलेब्स की प्रॉपर्टीज हैं. आमिर का नया टेंपरेरी एड्रेस, विल्नोमोना, पूजा कासा से सिर्फ़ 750 मीटर की दूरी पर है. बया दें कि यहां शाहरुख खान और उनका परिवार फिलहाल रेंट पर रह रहे हैं. दअसल किंग खान के आलीशान बंगले मन्नत में भी रेनोवेशन का काम चल रहा है. कितने महीने किराये पर रहेंगे आमिर खानZapkey.com के ज़रिए मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूटमेंट्स से ये भी पता चलता है कि अभिनेता ने मई 2025 से मई 2030 तक, यानी कुल  45 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ, पाँच साल की लीज पर साइन किए हैं. इस एग्रीमेंट में 1.46 करोड़ रुपये से ज्यादा का सिक्योरिटी अमाउंट, 4 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 2,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है. हर साल किराए में 5% का इजाफा होगा. आमिर खान वर्क फ्रंटआमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की  हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्टर की इस फिल्म ने भारत में 165 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. अब आमिर खान राजकुमार हिरानी की अपकमिंग बायोपिक में दादा साहब फाल्के का किरदार निभाएंगे. वे सनी देओल स्टारर और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित "लाहौर 1947" का भी निर्माण कर रहे हैं. वह 2025 के मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.इसके बाद, आमिर खान रजनीकांत की 'कुली' में एक कैमियो करते नज़र आएंगे.  ये भी पढ़ें:-तीसरे मंडे घटी ‘सैयारा’ की कमाई, लेकिन 'छावा' के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी साल की दूसरी फिल्म  

Aug 5, 2025 - 12:30
 0
शाहरुख खान के पड़ोसी बने आमिर खान, रेंट पर लिये 4 अपार्टमेंट, जानें- कितना है एक महीने का किराया

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान हमेशा सुर्खियों में छाए रहते हैं. फिलहाल सुपरस्टार ने मुंबई के पॉश माने जाने वाले एरिया बांद्रा में चार लग्जरी अपार्टमेंट किराये पर लिए हैं. इसी के साथ अब वो  शाहरुख खान के पड़ोसी बन जाएंगे. चलिए जानते हैं आखिर आमिर खान ने अपना घर क्यों छोड़ा और उन्होनें किराये पर अपार्टमेंट क्यों लिये हैं?

आमिर खान ने क्यों छोड़ा अपना घर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के विर्गो हाउसिंग सोसाइटी में मौजूद अपार्टमेंट में फिलहाल हाई-प्रोफाइल रीडेवलेमेंट का काम चल रहा है. यहां उनके 12 फ्लैट्स हैं. वहीं सोसाइटी के री डेवलेपमेंट की  वजह से आमिर खान को किराये के घर में शिफ्ट होना पड़ रहा है. उन्होंने चार आलीशान अपार्टमेंट रेंट पर लिए हैं.

आमिर खान कितना देंगे किराया
 Zapkey.com के प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक बॉलीवुड सुपरस्टार ने मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में 24.5 लाख रुपये के कुल मासिक किराए पर चार हाई-एंड अपार्टमेंट किराए पर लिए हैं.आमिर खान द्वारा लिए गए ये लीज अपार्टमेंट पाली हिल में नरगिस दत्त रोड पर विल्नोमोना अपार्टमेंट नाम की एक बिल्डिंग में हैं. खास बात ये है कि यहां कई सेलेब्स की प्रॉपर्टीज हैं. आमिर का नया टेंपरेरी एड्रेस, विल्नोमोना, पूजा कासा से सिर्फ़ 750 मीटर की दूरी पर है. बया दें कि यहां शाहरुख खान और उनका परिवार फिलहाल रेंट पर रह रहे हैं. दअसल किंग खान के आलीशान बंगले मन्नत में भी रेनोवेशन का काम चल रहा है.

कितने महीने किराये पर रहेंगे आमिर खान
Zapkey.com के ज़रिए मिले प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूटमेंट्स से ये भी पता चलता है कि अभिनेता ने मई 2025 से मई 2030 तक, यानी कुल  45 महीने के लॉक-इन पीरियड के साथ, पाँच साल की लीज पर साइन किए हैं. इस एग्रीमेंट में 1.46 करोड़ रुपये से ज्यादा का सिक्योरिटी अमाउंट, 4 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी और 2,000 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है. हर साल किराए में 5% का इजाफा होगा.

आमिर खान वर्क फ्रंट
आमिर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर की  हाल ही में 'सितारे ज़मीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. एक्टर की इस फिल्म ने भारत में 165 करोड़ रुपये से ज़्यादा की कमाई की. अब आमिर खान राजकुमार हिरानी की अपकमिंग बायोपिक में दादा साहब फाल्के का किरदार निभाएंगे. वे सनी देओल स्टारर और राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित "लाहौर 1947" का भी निर्माण कर रहे हैं. वह 2025 के मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.इसके बाद, आमिर खान रजनीकांत की 'कुली' में एक कैमियो करते नज़र आएंगे. 

ये भी पढ़ें:-तीसरे मंडे घटी ‘सैयारा’ की कमाई, लेकिन 'छावा' के बाद ये रिकॉर्ड बनाने वाली बनी साल की दूसरी फिल्म

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow