शादी के बाद करियर खत्म, तलाक हुआ और प्रेग्नेंसी? एक्ट्रेस ने सबका सच बताया

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी की. उनकी शादी 2024 में हुई थी. दिव्या ने इस शादी को प्राइवेट रखा था. उन्होंने घर में ही शादी कर ली थी. अब दिव्या ने शादी के बाद काम, प्रेग्नेंसी को लेकर रिएक्ट किया है.   दिव्या ने पर्सनल चीजें शेयर करना किया कम  दिव्या अग्रवाल ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में बताया कि आखिर उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम से कम क्यों कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ इतनी ज्यादा इंस्टाग्राम पर थी कि अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर मुझे ढूंढने की कोशिश करता भी तो उसे मेरी प्रोफाइल पर सिर्फ मेरे डॉग्स, मेरे हसबैंड, मेरी मम्मी और मेरी फैमिली की तस्वीरें दिखतीं. तो ऐसे में अब वो सोचेगा, "ये सब ठीक है, लेकिन इसे एक्टिंग कितनी आती है?" बस यहीं से मुझे लगा कि मुझे अपनी प्रोफाइल को थोड़ा प्रोफेशनल बनाना चाहिए. इसलिए अब मैं कोशिश कर रही हूं कि 80 परसेंट चीजें प्रोफेशनल रखूं. सिर्फ 20 परसेंट पर्सनल शेयर करूं.'           View this post on Instagram                       A post shared by Divyaa Agarwal (@divyaagarwal_official) तलाक को लेकर क्या बोलीं दिव्या? आगे दिव्या ने कह, 'सच बताऊं अगर मैं कोई तस्वीर डालूं जहां दिखे कि तलाक हो रहा है या कुछ और प्राइवेट चल रहा है. तो लोग फौरन बातें बनाने लगते हैं. मुझे तो सच में लगता है कि नजर लग जाती है. लेकिन मेरा माइंडसेट कुछ और है. मैं सोचती हूं कि ऐसे कैसे नजर लगेगी? ऐसा कैसे हो सकता है? नहीं, हम करेंगे और डट कर करेंगे.' प्रेग्नेंसी की अक्सर आती हैं खबरें दिव्या ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'देखो किसी ने बोल दिया, 'प्रेग्नेंट हो क्या?' मैंने कहा- क्या? मैंने थोड़ा वेट गेन कर लिया तो प्रेग्नेंट हो गई? सीरियसली मुझे हंसी आ रही थी उस सवाल पर. सच बताऊं वो सब छोले भटूरे थे मेरे पेट में, कुछ और नहीं. बिल्कुल नहीं. प्रेग्नेंसी नहीं, बस छोले भटूरे.' ये भी पढ़ें- अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट करने की खबरों पर Anup Jalota ने किया रिएक्ट, बोले- हंगामा मच गया था

Jul 21, 2025 - 11:30
 0
शादी के बाद करियर खत्म, तलाक हुआ और प्रेग्नेंसी? एक्ट्रेस ने सबका सच बताया

एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल ने बिजनेसमैन अपूर्व पडगांवकर संग शादी की. उनकी शादी 2024 में हुई थी. दिव्या ने इस शादी को प्राइवेट रखा था. उन्होंने घर में ही शादी कर ली थी. अब दिव्या ने शादी के बाद काम, प्रेग्नेंसी को लेकर रिएक्ट किया है.  

दिव्या ने पर्सनल चीजें शेयर करना किया कम 

दिव्या अग्रवाल ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में बताया कि आखिर उन्होंने पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें इंस्टाग्राम से कम क्यों कर दी हैं. उन्होंने कहा, 'मेरी पर्सनल लाइफ इतनी ज्यादा इंस्टाग्राम पर थी कि अगर कोई कास्टिंग डायरेक्टर मुझे ढूंढने की कोशिश करता भी तो उसे मेरी प्रोफाइल पर सिर्फ मेरे डॉग्स, मेरे हसबैंड, मेरी मम्मी और मेरी फैमिली की तस्वीरें दिखतीं. तो ऐसे में अब वो सोचेगा, "ये सब ठीक है, लेकिन इसे एक्टिंग कितनी आती है?" बस यहीं से मुझे लगा कि मुझे अपनी प्रोफाइल को थोड़ा प्रोफेशनल बनाना चाहिए. इसलिए अब मैं कोशिश कर रही हूं कि 80 परसेंट चीजें प्रोफेशनल रखूं. सिर्फ 20 परसेंट पर्सनल शेयर करूं.'

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Divyaa Agarwal (@divyaagarwal_official)

तलाक को लेकर क्या बोलीं दिव्या?

आगे दिव्या ने कह, 'सच बताऊं अगर मैं कोई तस्वीर डालूं जहां दिखे कि तलाक हो रहा है या कुछ और प्राइवेट चल रहा है. तो लोग फौरन बातें बनाने लगते हैं. मुझे तो सच में लगता है कि नजर लग जाती है. लेकिन मेरा माइंडसेट कुछ और है. मैं सोचती हूं कि ऐसे कैसे नजर लगेगी? ऐसा कैसे हो सकता है? नहीं, हम करेंगे और डट कर करेंगे.'

प्रेग्नेंसी की अक्सर आती हैं खबरें

दिव्या ने प्रेग्नेंसी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा, 'देखो किसी ने बोल दिया, 'प्रेग्नेंट हो क्या?' मैंने कहा- क्या? मैंने थोड़ा वेट गेन कर लिया तो प्रेग्नेंट हो गई? सीरियसली मुझे हंसी आ रही थी उस सवाल पर. सच बताऊं वो सब छोले भटूरे थे मेरे पेट में, कुछ और नहीं. बिल्कुल नहीं. प्रेग्नेंसी नहीं, बस छोले भटूरे.'

ये भी पढ़ें- अपने से आधी उम्र की लड़की को डेट करने की खबरों पर Anup Jalota ने किया रिएक्ट, बोले- हंगामा मच गया था

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow